Bihar College Affiliation Registration Form Online 2023 | How to apply for Degree College Affiliation in Bihar

Bihar College Affiliation Registration Form 2023 | How to apply for Degree College Affiliation in Bihar | बिहार डिग्री कॉलेज सम्बद्धता आवेदन फॉर्म |

Bihar Affiliated College Online Form 2023 Date

राज्य के अनुदानित इंटर कॉलेज एवं माध्यमिक विद्यालयों की सम्बद्धता के लिए जरुरी मापदंड पूरा करने वाले संस्थान आवेदन कर सकते हैं.

बिहार के विश्वविद्यालयों से सम्बद्धता प्राप्त कॉलेज द्वारा ऑनलाइन किया जाना है.

 राज्य के सभी परम्परागत विश्वविद्यालय (पटना विश्वविद्यालय, पटना को छोड़कर) अन्तर्गत संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / संबद्धता हेतु आवेदित डिग्री महाविद्यालयों को

ससमय संबद्धता प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जाना है.

शैक्षणिक सत्र 2022-25 से स्थायी/अस्थायी संबंधन हेतु आवेदन किया जाना है.

बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के क्षेत्राधीन संबद्ध डिग्री महाविद्यालय एवं संबंधन के लिए प्रस्तावित संस्था द्वारा स्थायी/अस्थायी संबंधन के लिए प्रस्ताव एवं दस्तावेज का Online किया जाना है.

विभाग के वेबसाईट www.state.bihar.gov.in/educationbihar के माध्यम से Online Apply किया जायेगा.

Bihar College Affiliation Registration 2023

Bihar Colleges affiliation application last Date
Application typeOnline
College affiliation Portalwww.cabihar.com
शिक्षा विभाग वेबसाइट www.state.bihar.gov.in/educationbihar
कॉलेज मान्यता आवेदन

Bihar College Affiliation Registration Form online ?

बिहार के डिग्री कॉलेज के affiliation के लिए Online apply करने के लिए विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/educationbihar/ पर विजिट करें.

 स्टेप-1  होम पेज पर मौजूद “Important Link Section के अन्दर College Affiliation Portal पर क्लीक करें.

या

https://www.cabihar.com/  पर  

जाएँ.

स्टेप-2 Login पर क्लिक करें अगर पहले से यूजर id प्राप्त नही है तो New Registration पर क्लिक करें.

और यूनिवर्सिटी का चयन करें .

कॉलेज का नाम

मोबाइल नंबर

इमेल आईडी अंकित कर submit पर क्लिक करें.

स्टेप-3 लॉग इन पर क्लिक कर Registration No, Password और इमेज नंबर अंकित कर लॉग इन करें.

स्टेप-4 दिए गए विकल्प के अनुसार फॉर्म को भरें और जरुरी दस्तावेज़ को अपलोड करें.

Bihar College Affiliation Registration Form Online Date

राज्य के सभी परम्परागत विश्वविद्यालय (पटना विश्वविद्यालय, पटना को

छोड़कर) अन्तर्गत संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / संबद्धता हेतु आवेदित डिग्री महाविद्यालयों को

अपलोड किया जाना है.

Bihar College Affiliation Renewal Registration Form

राज्य के पूर्व से अनुदानित इंटर कॉलेज एवं माध्यमिक विद्यालयों की सम्बद्धता के लिए जरुरी मापदंड पूरा करने वाले विद्यालय अप्लाई कर सकते हैं.

असम्बद्ध विद्यालयों की सुची जिन्होंने विभागीय संकल्प के अलोक में अधतन affiliation के लिए आवेदन नही किया है.

Not applied for affiliation college list

इस सुची में शामिल विद्यालयों को सम्बद्धता के लिए जरुरी दस्तावेज समिति को उपलब्ध कराएँ.

Bihar College Affiliation Registration Form Helpline-

उक्त बेवसाईट के College Affiliation Portal पर सभी संबंधित सूचना अपलोड नहीं किये जाने की स्थिति में विश्वविद्यालय एवं राज्य सरकार द्वारा संबंधन पर विचार नहीं किया जाएगा।

किसी भी प्रकार के तकनीकी पृच्छा के समाधान हेतु संबंधित विश्वविद्यालय

के कुलसचिव से सम्पर्क किया जा सकता है।

या फिर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.  

Also Read

Bihar Government Hostel Admission Form

Bihar Affiliating Universities list-

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University

Bhupendra Narayan Mandal University Laloo Nagar, Madhepura, Bihar

Jai Prakash University NH19, Sadhapur, Chapra,

Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University Kameshwar Nagar, Darbhanga,

Lalit Narayan Mithila University Kameshwaranagar, Darbhanga

Magadh University Bodh Gaya, Bihar

Maulana Mazharul Haque Arabic & Persian University, Patna

Munger University Shastrinagar, R. D. & D. J. College Campus, Bihar

Patliputra University Chitragupta Nagar Rd, Munna Chak, Kankarbagh, Bankman Colony, Patna

Patna University

Purnia University Sant kabir nagar, Madhubani, Purnia

Tilkamanjhi Bhagalpur University Ravindra Bhavan Rd, Sitanabad, Tatarpur, Bhagalpur,

Veer Kunwar Singh University Katira, Arrah