Bihar Government Hostel Admission Online Form 2021-22 | SC ST Hostel Application 2022 Last Date
SC ST Hostel Online Application form 2022 Bihar
रोहतास जिले में स्थापित छात्रावास में नामांकन के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
उच्च माध्यमिक विद्यालय से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थी छात्रावास के लिए आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन सूचना जारी होने के बाद से 15 दिनों के अंदर संबंध छात्रावास कार्यालय में जमा करना होगा.
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आगे पढ़ें-
Bihar BC EBC Hostel Admission form Date 2022
Patna Hostel admission form Released-
पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/ छात्राओं के लिए पटना जिलान्तर्गत संचालित जननायक कर्पूरी ठाकुर, छात्रावास में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
इच्छुक विद्यार्थी आवेदन पत्र प्रकाशन की तिथि से 25 दिनों के अन्दर सम्बंधित छात्रावास के अधीक्षक के पास फॉर्म जमा कर पाएंगे.
Patna BC EBC Hostel Admission Details 2022
छात्रावास का नाम | कोटि | आवासन क्षमता |
जननायक कर्पूरी ठाकुर, छात्रावास पटना | BC/EBC | 100 |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन |
Bihar EBC Hostel Admission Form 2021
बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बालको के लिए छात्रावास के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
अत्यन्त पिछड़ी जाति के बालकों के लिए संचालित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, कर्मा भगवान औरंगाबाद में स्वीकृत छात्रबल के विरुद्ध रिक्त हुए सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है.
जिसमें EBC कोटि के छात्रों को Free Hostel की सुविधा प्रदान की जायेगी।
नामांकित छात्रों को भोजनादि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
Aurangabad EBC Hostel Admission Form Process-
आवेदन पत्र हस्तलिखित या टंकित होना चाहिए.
आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज़ संलग्न होना चाहिए.
छात्रावास में नामांकन हेतु form जिला कल्याण कार्यालय में सूचना प्रकाशन की तिथि से अगले दस दिनों तक प्रत्येक कार्यदिवस में आवेदन कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को 1:00 बजे अपराह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक जिला कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
साथ ही EBC Hostel Admission Form जिला की वेबसाइट www.aurangabad.bih.nic.in से Download कर सकते हैं.
अहर्ता प्राप्त आवेदकों में उच्च प्राप्तांक वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी।
आवेदन पत्र के सभी कॉलम सही-सही भरा हुआ होना चाहिए, अपूर्ण भरे हुए फॉर्म एवं जरुरी
दस्तावेज़ नहीं संलग्न किये गए आवेदन-पत्र रद्द कर दिये जायेंगे। निर्धारित समय-सीमा के बाद प्राप्त
आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन-पत्र में दी गई सूचना गलत पाये जाने पर नामांकन रद्द किया जा सकता है.
EBC Hostel Admission हेतु criteria-
आवेदक अत्यन्त पिछड़ी जाति का छात्र हो।
बिहार राज्य का निवासी हो।
औरंगाबाद स्थित किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रम में
अध्ययन कर रहा हो.
Bihar SC ST Hostel Online application Form 2022
रोहतास जिले में स्थापित छात्रावास में नामांकन के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
उच्च विद्यालय, प्लस टू विद्यालय एवं स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों को आवासन की सुविधा उपलब्ध करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
इच्छुक विद्यार्थी सूचना प्रकाशन की तिथि से 15 कार्य दिवस तक संबंधित छात्रावास अधीक्षक के पास आवेदन जमा करेंगे.
Rohtas SC ST Hostel Criteria-
नामांकन के लिए आवेदक अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र हो.
आवेदक बिहार राज्य का निवासी हो एवं आवेदक रोहतास जिला में स्थित किसी भी सरकारी/ मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नामांकित हो.
अर्हता प्राप्त छात्र-छात्राओं में उच्च प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
How to apply SC ST Hostel Application Form 2022 Rohtas District?
विद्यार्थी विहित प्रपत्र में आवेदन को भरेंगे.
एवं आवेदन के साथ निम्नांकित प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करेंगे.
आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 2 प्रति में.
आवेदक का जाति ,निवास एवं आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति.
रोहतास जिला स्थित शिक्षण संस्थान में नामांकन का साक्ष्य .
आधार कार्ड की छाया प्रति
विगत परीक्षा के अंक पत्र की छाया प्रति
बैंक पासबुक की छाया प्रति
आवेदन पत्र अध्ययनरत संस्थान के प्राचार्य द्वारा अग्रसारित होना जरूरी है.
चरित्र प्रमाण पत्र की प्रति
Rohtas District SC ST Hostel Details
छात्रावास का नाम | कोटि | आवासन क्षमता | रिक्त स्थान की संख्या |
अनुसूचित जाति अंबेडकर कल्याण छात्रावास शेरशाह | SC | 25 | 12 |
अनुसूचित जाति अंबेडकर कल्याण छात्रावास बिक्रमगंज | SC | 50 | 32 |
बाबू जगजीवन राम कल्याण छात्रावास डिहरी | SC | 100 | 40 |
अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास बौलिया | ST | 25 | 14 |
अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास तिलौथू | SC | 25 | 07 |
अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास चेनारी | SC | 25 | 18 |
अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास तकिया | SC | 50 | 24 |
SC ST Hostel Admission Form 2022
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत जमुई जिला में संचालित अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के०एम०एम कॉलेज जमुई, अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास झाझा , अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास चकाई में एडमिशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रावास में दाखिला के इच्छुक योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र जिला कल्याण कार्यालय जमुई में 30 सितंबर 2021 तक जमा कर सकते हैं.
Bihar Government Hostel Admission Online Form Eligibility-
SC ST Hostel में Admission के लिए इच्छुक अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के वैसे छात्र जो छात्रावास के अगल-बगल के संस्थान एवं मैट्रिक/ इंटर //स्नातक स्नातकोत्तर एवं अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम में पढ़ रहे हो छात्रावास में नामांकन के लिए Application कर सकेंगे.
आवेदन पत्र जिला कल्याण कार्यालय जमुई में समर्पित किए जाएंगे.
SC ST Hostel list & Address-
क्रमांक | छात्रावास का नाम | पता | स्वीकृत पद | रिक्त पद |
1 | अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास | के०एम०एम कॉलेज जमुई, | 50 | 50 |
2 | अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास | बलियो रोड, झाझा | 25 | 25 |
3 | अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास | ग्राम- चहबच्चा , पंचायत- पोझा, चकई मेन रोड, चकई | 25 | 25 |
How to apply for Bihar Government Hostel Admission Form?
SC ST Hostel में Admission के लिए स्वलिखित Application form या कंप्यूटराइज्ड आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
आवेदन पत्र के साथ जरूरी कागजात की अभिप्रमाणित प्रति को संलग्न करेंगे.
30 सितंबर 2021 तक आवेदन फॉर्म जिला कल्याण कार्यालय जमुई में जमा कर सकेंगे.
Bihar Government Hostel Admission Form Date-
SC ST Government Hostel में एडमिशन के लिए 30.09.2021 तक Application किये जा सकते हैं.
छात्रावास नामांकन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए state.bihar.gov.in पर विजिट करें.
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति छात्रावास आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति छात्रावास में आवेदन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.
आवेदन तिथि एससी /एसटी हॉस्टल मैं एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर 2021 तक जिला कल्याण कार्यालय जमुई में अपना आवेदन कर सकते हैं.
Also Read- Bihar Inter Admission form
SC ST Hostel Admission Criteria-
SC ST Hostel में नामांकन के लिए विद्यार्थी का एससी /एसटी कोटि से होना जरूरी है.
एवं मैट्रिक /इंटर/ स्नातक /स्नातकोत्तर / अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम में छात्रावास के आसपास स्थित संस्थान में अध्ययनरत हो.