Bihar D.El.Ed 1st 2nd Year Exam Form Date 2022 | Bihar D.El.Ed 1st 2nd Year Exam Form online download | DElEd 2021-23 exam fee last Date| D.El.Ed Session 2021-23 Exam form
>>Amazon पर शानदार ऑफर, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, कपड़े, अन्य सामानों पर भारी छूट
Bihar D.El.Ed 1st & 2nd Year Exam form Last date Extended-
Bihar D.El.Ed 1st & 2nd Year Exam form & fee जमा करने हेतु डेट विस्तारित कर दी गई है.
D.El.Ed 1st Year Session 2021-23 के Exam form दिनांक 15 जून 2022 तक तक तिथि निर्धारित थी जिसे 22 जून 2022 से 24 जून 2022 तक विस्तारित कर दी गई है.
एवं विलंब शुल्क के साथ 24 जून 2022 तक आवेदन कर सकेंगे.
एवं Bihar D.El.Ed 2nd Year 2020-22 Exam Form 24 जून 2022 तक भरे जाएंगे.
एवं भरे गए फॉर्म के आधार पर समिति द्वारा जारी Dummy Admit card 25 जून 2022 से 28 जून 2022 अपलोड रहेगा.
अभ्यर्थी 25 जून 2022 से 28 जून 2022 तक किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार करा सकेंगे.
Bihar D.El.Ed 1st 2nd Year Exam Form Date 2022
D.El.Ed 2020-22 2nd Year & 2021-23 & 1st Year Exam form Date 2022
Starting Date of BIHAR D.El.Ed EXAM form | 30.05.2022 |
Application form Date Extended | 22 जून 2022 से 24 जून 2022 |
D.El.Ed EXAM form Date with late fee | 22 जून 2022 से 24 जून 2022 |
3rd dummy Admit card released on | 25 जून 2022 से 28 जून 2022 |
Correction form Date | 25 जून 2022 से 28 जून 2022 |
D.El.Ed Exam Date 1st Year | available soon |
D.El.Ed Exam Date 2nd Year | available soon |
Official Website- | https://secondary.biharboardonline.com/ |
Dummy Admit Card Download | available soon |
How to apply D.El.Ed 2020-22 2nd Year & 2021-23 1st Year Exam form ?
परीक्षा फॉर्म को दो प्रति में भर कर के अपने महाविद्यालय/ट्रेनिंग कॉलेज में जमा करेंगे एक प्रति को प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर के साथ वापस लेंगे, दूसरी प्रति ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाध्यापक के पास जमा करेंगे, जिसके आधार पर परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा.
सभी प्रशिक्षु परीक्षा फॉर्मन फॉर्म भर कर कॉलेज के प्राचार्य के पास जमा करंगे.
एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा।
साथ ही BIHAR D.EL.ED 2021-23 (Regular) Exam Form को समिति की वेबसाईट से Download कर सकेंगे।
साथ इस आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से BIHAR D.EL.ED Exam Form Pdf में Download कर सकते हैं।
एवं भरा हुआ परीक्षा फॉर्म ऑफलाईन मोड में महाविद्यालय में जमा करेंगे।
प्राचार्य द्वारा समिति के वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com/ पर दिनांक
22 जून 2022 से 24 जून 2022 की अवधि में ऑनलाईन माध्यम से online Exam form एवं fee अदा किए जाएंगे
NCTE से मान्यता प्राप्त एवं तद्नुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्राप्त सभी प्रशिक्षण
महाविद्यालयों के सत्र 2021-23 में D.EL.ED में नामांकित छात्र-छात्राओं का Online Exam form भरा जाना है।
Bihar D.El.Ed 1st 2nd Year Exam Form Notification 2022

Eligibility of the Candidate for Registration Form-
दिनांक 01 जनवरी को परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
इससे कम उम्र के छात्र/छात्राओं का आवेदन नहीं भरा जाएगा तथा इस मद में जमा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
साथ ही सत्र 2021-23 में नामांकित विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरूरी है।
SC/ST एवं विकलांग विद्यार्थी के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक हो।
BIHAR D.EL.ED (Face to Face) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के पंजीयन की मान्यता लगातार तीन वर्ष के लिए ही मान्य होगी।
BIHAR D.EL.ED Exam Form Fee
BIHAR D.EL.ED Exam Fee इस प्रकार है:-
Events | 1st year Exam fee | 2nd year Exam fee |
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क | Rs. 250/ | Rs. 250/ |
परीक्षा शुल्क | Rs. 100/ | Rs. 100/ |
विविध शुल्क | Rs. 800/ | Rs. 800/ |
प्राप्तांक फीस /अंक पत्र फीस | Rs. 350/ | Rs. 350/ |
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क- | — | Rs. 125/ |
कुल राशि | Rs. 1500/ | Rs. 1625/ |
इसे भी देखें-
बिहार बोर्ड 10th/ 12th Compartmental Exam Result
How to apply BIHAR D.El.Ed EXAM form?
परीक्षा फॉर्म को दो प्रति में भर कर के अपने महाविद्यालय/ट्रेनिंग कॉलेज में जमा करेंगे एक प्रति को प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर के साथ वापस लेंगे, दूसरी प्रति ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाध्यापक के पास जमा करेंगे, जिसके आधार पर परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा.
संबंधित कॉलेज के Principal User Id, Password के मध्यम से लॉगिन कर सभी candidate का फॉर्म ऑनलाइन अप्लाइ कर पाएंगे।
BIHAR D.El.Ed EXAMINATION form महाविद्यालय के प्राचार्य ऑफिसियल वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाएं, यूजर आइडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
लॉगिन के बाद होम पेज पर दायें हिस्से पर D.El.Ed (Face to Face) 2021-23 First year Examination 2022 और D.El.Ed 2020-22 2nd year Examination 2022 का लिंक दिखेगा।
लिंक पर क्लिक कर के फॉर्म भरें।
फॉर्म भरते समय सभी परीक्षार्थियों का ईमेल, मोबाईल नंबर, एवं आधार भरा जाना है। आधार भरना जरूरी नहीं है। मगर ईमेल , मोबाईल नंबर जरूरी है।
फिर परीक्षार्थियों का फोटो एवं हस्ताक्षर स्कैन कॉपी अपलोड करें।
अंत में भरे गए फॉर्म को review करें एवं सबमिट करें।
D.El.Ed 1st Year Fee 1500 रुपये एवं द्वितीय वर्ष के लिए 1625 रुपएऑनलाइन pay करना होगा।
Bihar D.El.Ed 1st 2nd Year Exam Form online download Link
Bihar D.El.Ed 1st 2nd Year Exam Form online download करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर विजिट करें.
होम पेज पर दाएं साइड D.El.ED/odl/Special Exam के लिंक पर क्लिक करेंगे> Application form के अंतर्गत फॉर्म का लिंक मिलेगा:
View / Apply face to face Exam form 2022 पर क्लिक करेंगे.
Download application form for 1st year
Download application form for 2nd year
अब आपके सामने परीक्षा फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में आ जाएगा इसे डाउनलोड/ प्रिंटआउट कर सकते हैं.
Bihar D.El.Ed 1st 2nd Year Exam Form related helpline-
डीएलएड परीक्षा फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो हेल्प लाइन नंबर 0612-223074, 2232257, 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं.
या ईमेल आईडी- bsebvividhhelpdesk@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं.
FAQ-
Q- Bihar D.El.Ed Exam form 2022 last Date.
Ans- 24 जून 2022 तक विलंभ शुल्क के साथ फॉर्म भरा जायेगा.