Bihar D.El.Ed 1st year 2nd year 2023 Scrutiny form Date 

Bihar D.El.Ed 1st year 2nd year 2023 Scrutiny form Date | BSEB D.El.Ed Scrutiny form link 2023 | Bihar D.El.Ed Scrutiny form 2023 official website

BSEB D.El.Ed 1st year 2nd year 2023 Scrutiny form

बिहार बोर्ड ने डीएलएड फेस टू फेस प्रथम वर्ष 2022-24 एवं द्वितीय वर्ष 2021-23 Result released कर दिया गया है

Bihar D.El.Ed 1st year & 2nd year 2023 Scrutiny form की तिथि निर्धारित कर दी गई है.

कोई परीक्षार्थी अपने किसी विषय के प्राप्तांक से असंतुष्ट हो तो अपने उत्तर पुस्तिका के पुनरीक्षण के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

Bihar D.El.Ed 1st year & 2nd year 2023 Scrutiny form 23.09.2023 तक ऑनलाइन भर सकेंगे.

स्क्रुटनी के प्रति विषय ₹200 शुल्क का भुगतान करना होगा. 

Also Read-

Nalanda Open University Admission form 2023

BIHAR D.El.Ed 1st & 2nd year Scrutiny Form Date 2023

D.El.Ed (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 2nd Year तथा सत्र D.El.Ed 2022-24 के 1st Year Exam 2023 के परीक्षाफल से यदि कोई परीक्षार्थी किसी विषय में प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं तो वे अपने उत्तरपुस्तिका की Scrutiny के लिए online apply कर सकते हैं।

BIHAR D.El.Ed Scrutiny form दिनांक 23.09.2023 तक भरा जा सकता है.

स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर किया जा सकता है।

BIHAR D.El.Ed 1st & 2nd year Scrutiny Form link

डी.एल.एड. (फेस-टू-फेस) के सत्र 2022-24 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2021-23 के द्वितीय वर्ष की सम्पन्न परीक्षा, 2023 के केवल सैद्धान्तिक विषयों के लिए प्रति विषय 200 रुपये शुल्क के साथ स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.

Form link

Scrutiny form Process

Step-1

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर विजिट करें।

Step-2

डी.एल.एड. (फेस-टू-फेस) 1st Year Session 2022-24 Exam, 2023 “Apply for scrutiny”

2nd Year Session 2021-23 Exam, 2023 “Apply for scrutiny” tab पर जाएं।

Step-3

एवं अभ्यर्थी अपना रोल नंबर, रोल कोड, नाम, एवं परीक्षार्थी अपना User Id & Password अंकित कर Register करें.

Step-4

user Id & Password के माध्यम से लॉगइन करेंगे.

Step-5

लॉग इन करने के बाद D.El.Ed Face to Face Exam, 2023″Apply for scrutiny” पर क्लिक करें.

Step-6

अभ्यर्थी को जिस विषय में संशय हो उस विषय के सामने दिए गए “Apply Button” पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.

Step-7 Payment-

अंत में प्रति विषय 200/ रूपये शुल्क अदा करने के लिए Make Payment टैब पर क्लिक कर भुगतान कर दें.

क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर सकेंगे.

BIHAR D.El.Ed 1st year 2022-24 & 2nd year 2021-23 Scrutiny Result

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड फेस टू फेस परीक्षाफल प्रकाशन के बाद उत्तर पुस्तिका के पुनरीक्षण के लिए ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन के आलोक में पुनरीक्षण उपरांत पुनरीक्षित परिणाम जारी किया जाएगा.

D.El.Ed Scrutiny Result को ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

How to check Bihar D.El.Ed Scrutiny Result 2023?

डीएलएड स्क्रुटनी चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

Result section में जाने पर Scrutiny Result of Session 2022-24/ 2021-23″ का पेज खुलेगा.

परीक्षार्थी का रोल कोड एवं रोल नंबर अंकित करेंगे अभ्यर्थी का रिजल्ट दिखाई देगा रिजल्ट शीट को डाउनलोड/ प्रिंट आउट कर सकेंगे.