Bihar DCECE Polytechnic PPE Counselling Date 2021 | Counselling Date Of Bihar Polytechnic 2021 | DCECE PE/ PPE/PMD/PM Counselling Date 2021 | Polytechnic Counselling last Date 2021 |Bihar PE/ PPE/PMD/PM Admission Counselling Date 2021
Bihar DCECE Polytechnic PPE Counselling Date 2021–
Bihar Polytechnic PPE Counselling Notification 2021 | 11.12.2021 |
फाइनल सीटों का विवरण | 18.12.2021 |
Starting Date of Offline Counselling 2021 | 19.12.2021 |
Program | Part time Polytechnic Engineering |
Official website | https://bceceboard.bihar.gov.in/ |
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा Part time Polytechnic Engineering 4 वर्षीय कोर्स में नामांकन के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है.
DCECE PPE -2021 के आधार पर राज्य के विभिन्न अभियंत्रणा संस्थानों में निर्धारित सीटों के आधार पर काउंसलिंग के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
DCECE PPE -2021 का आरक्षण कोटिवार पात्रता प्राप्त उमीदवारों का Counselling Schedule ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध किया गया है .
DCECE Polytechnic Engineering (PE) Interview Date-
पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (PE) की counselling दिनांक 15.12.2021 से 30.12.2021 तक आयोजित होगा.
मेधासुची में अंकित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.
Polytechnic Engineering (PE) Merit list-
DCECE PPE Counselling के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 जो कि दिनांक 25.09.2021 को आयोजित की गई थी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की मेधासूची ऑफिशियल वेबसाइट पर 13 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी.
मेघा सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों द्वारा official website के माध्यम से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
4 वर्ष पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक अभियंत्रण पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थी पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए पुण: अपना DCECE-PPE Rank Card पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
Also Read-
Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana
Eligibility for DCECE PPE Counselling –
DCECE PPE -2021 पास
एवं 10th एवं 12th/ डिप्लोमा उत्तीर्ण
How to download DCECE PPE Score Card?
PPE Score Card डाउनलोड करने के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की वेबसाइट पर विजिट करें
“Download rank card for DCECE- 2021” link पर क्लिक करें एवं Rank card of Part time polytechnic Engineering PPE पर क्लिक करें.
अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और जन्म तिथि अंकित कर Show Rank पर क्लिक करें आपके सामने रैंक कार्ड आ जाएगा जिससे डाउनलोड /प्रिंट आउट कर लें.
DCECE PPE Counselling Date & Address –
पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम निम्नानुसार है-
ऑफलाइन काउंसलिंग /साक्षात्कार कार्यक्रम:-
पात्रता प्राप्त अभ्यर्थी निर्धारित काउंसलिंग तिथि को अपना rank कार्ड एवं जरूरी अभिलेख /दस्तावेज को लेकर “पर्षद कार्यालय, आईएएस संघ भवन, पटना हवाई अड्डा के निकट, पटना-14 में निश्चित रूप से हाजिर हों.
दिनांक / समय | कोटि | मेधाक्रमांक | अभ्यर्थी की संख्या |
19.12.2021 (10:00 am) | DQ | DQ-1 to DQ-5 | 5 |
19.12.2021 (10:00 am) | UR | UR-1 to UR-374 | 374 |
20.12.2021 (10:00 am) | SC | SC-1 to SC-58 | 58 |
20.12.2021 (10:00 am) | ST | ST-1 to ST-6 | 6 |
20.12.2021 (10:00 am) | EBC | EBC-1 to EBC-88 | 88 |
20.12.2021 (10:00 am) | BC | BC-1 to BC-192 | 192 |
20.12.2021 (10:00 am) | RCG | RCG-1 to RCG-186 | 186 |
20.12.2021 (10:00 am) | EWS | EWS-1 to EWS-11 | 11 |
DCECE PPE Counselling Counselling Address-
Counselling “पर्षद कार्यालय, आईएएस संघ भवन, पटना हवाई अड्डा के निकट, पटना-14” में ऑफलाइन आयोजित किया जायेगा.
DCECE PPE Counselling सम्बंधित जरुरी बातें-
पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आरक्षण नियमावली के अनुसार आरक्षित वर्ग के जो उम्मीदवार सामान्य कोटि की मेघा सूची में सम्मिलित हैं, उनके रोल नंबर को UR मेघा सूची में और आरक्षित कोटी की मेघा सूची में भी अंकित है.
ऐसे उमीदवार को यह सुविधा रहेगी कि संस्थान /पाठ्यक्रम के चुनाव में सामान्य कोटि(UR) के क्रमांक पर काउंसलिंग में अपनी आरक्षित कोटि का लाभ स्वेच्छानुसार ले सकते हैं वरना उनके मेधाक्रम के निचे के मेधाक्रम वाले उमीदवार को सीट आवंटित की जाएगी.
सीटों का औपबंधिक संस्थावार/ कोटिवार/ पाठ्यक्रमवार विवरण ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
फाइनल सीटों का विवरण काउंसलिंग के 1 दिन पूर्व 18 दिसंबर 2021 को ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
Documents for DCECE PPE Counselling
काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज –
प्रत्येक उम्मीदवार को सभी जरूरी दस्तावेज /मूल प्रमाण पत्र की 1-1 स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ काउंसलिंग में भाग लेना होगा-
i-DCECE- 2021 के लिए ऑनलाइन किए गए एप्लीकेशन फॉर्म पार्ट-1 और पार्ट-B की हार्ड कॉपी.
ii- DCECE- 2021 Rank card
iii- Verification slip की 2 प्रति & Biometric form की 1 कॉपी
iv-Aadhar card
v- मैट्रिक /समकक्ष का मूल प्रवेश पत्र, मूल अंकपत्र और औपबंधिक/मूल प्रमाण पत्र
vi- Inter /समकक्ष का मूल प्रवेश पत्र, मूल अंकपत्र और औपबंधिक/मूल प्रमाण पत्र
vii-डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का (DCECE) प्रवेश पत्र तथा उसमें लगाया गया फोटो की 6 अतिरिक्त कॉपी.
viii- मूल जाति प्रमाण पत्र
ix- मूल आवासीय प्रमाण पत्र
x- चरित्र प्रमाण पत्र
विकलांग कोटि के उमीदवार के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए EWS प्रमाण पत्र