Bihar Divyang Free Electric cycle Yojana apply 2022 Date & Link

Bihar Divyang Free Electric cycle Yojana application 2022 Date & Link | Handicapped Cycle yojana application

Bihar Divyang Free Electric cycle Yojana online registration 2022

बिहार मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण क्षेत्र संबल योजना (Handicapped Cycle yojana application) के तहत दिव्यांगों के बीच बैटरी चलित ट्राई साइकिल मुफ्त में वितरण किया जाएगा.

Bihar Free Electric Tricycle के लिए online apply अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.

Bihar Divyang Free Electric cycle Yojana form 2022

Eligibility-

वैसे दिव्यांग छात्र- छात्राएं जिनका आवासन विद्यालय से 3 किलोमीटर या उससे अधिक हो.

एवं आवेदक का व्यवसाय स्थल आवास से 3 मीटर या उससे अधिक हो.

दिव्यांगता प्रतिशत 60% या उससे अधिक हो.

वार्षिक आय दो लाख से कम हो.

Also Read-

बिहार के सरकारी एवं निजी पैरामेडिकल कॉलेज काउंसलिंग 👇👇

Click here

How to apply for Bihar Divyang Free Electric cycle Yojana 2022?

Free Tricycle प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/ पर विजिट करेंगे.

“Application for Battery Operated Tricycle” पर क्लिक करेंगे.

एवं Click here to Register पर क्लिक करेंगे.

निम्न विवरण को अंकित करेंगे-

इलेक्ट्रिक साइकिल प्राप्त करने का उद्देश्य

आवेदक का नाम अंग्रेजी में

पिता का नाम अंग्रेजी में

जन्मतिथि

विकलांगता की श्रेणी

लिंग,

श्रेणी,

गृह जिला

आधार कार्ड के अनुसार नाम

आधार कार्ड के अनुसार जन्म तिथि

आधार नंबर

ईमेल आईडी

मोबाइल नंबर

पासवर्ड अंकित कर रजिस्टर पर क्लिक करेंगे.

Step-2 Application form

यूजर आईडी एंड पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करेंगे.

व्यक्तिगत विवरण को अंकित करेंगे.

Step-3 Upload Photo & Signature

Step-4 Upload Documents

Step-5 Finalise & Submit Application form

Age limit for Bihar Free Electric cycle Yojana 2022

आवेदक की उम्र उम्र 18 या उससे अधिक हो.

योजना का नाममुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र संबल योजना
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आवेदक के प्रकारछात्र एवं व्यवसाय हेतु
विज्ञापनClick here

जरूरी डॉक्यूमेंट-

आवेदन के साथ महाविद्यालय, विश्वविद्यालय का आई कार्ड, फोटो, आधार कार्ड,आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र जरूरी है.

19 सितंबर 2022 तक 412 आवेदन किए जा चुके हैं जिनमें से 216 आवेदनों की जांच संबंधित प्रखंड द्वारा की जा चुकी है.

विभाग द्वारा जल्द ही स्वीकृत आवेदकों को ट्राई-साइकिल का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा.

आवेदक अपने आवेदन से संबंधित जानकारी संबंधित प्रखंड से भी प्राप्त कर सकते हैं.

Q- Handicapped Cycle yojana application form link 2022

Ans- official website