Bihar Handcraft State Award Yojana Online Form 2021 | Bihar Handcraft Award Yojana Online Registration 2021 | Hastshilp State Award Yojana Date
बिहार राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना द्वारा हस्तशिल्प राज्य पुरस्कार 2020-21 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान पटना द्वारा राज्य पुरस्कार एवं राज्य मेधा पुरस्कार प्रदान करने के लिए पहले ही आवेदन मांगा गया था मगर कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था.
मगर अब अब इसकी दोबारा तिथि जारी की गई है.
अब 15 नवंबर 2021 से 24 दिसंबर 2021 तक राज्य के परंपरागत हस्तशिल्प में कार्यरत शिल्पियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
प्रतिभागी शिल्पियों द्वारा निर्मित नमूनों में से 20 बेस्ट नमूनों का चयन राज्य पुरस्कार के लिए और 20 नमूनों का चयन मेधा पुरस्कार के लिए किया जा सकता है. जिनका आवेदन संस्था में पूर्व से प्राप्त हो चुका है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.
Bihar Handcraft State Award Yojana Online Date–
हस्तशिल्प प्रतियोगिता आयोजन की तिथि इस प्रकार है
शिल्प का नाम | तिथि | स्थान |
आवेदन की अंतिम तिथि | 27.10.2021 | |
टेराकोटा, पाषाण, काष्ठ कला, सिक्की शिल्प, जुट क्राफ्ट, लाह शिल्प, बेंत-बाँस, सेरामिक,, मेटल क्राफ्ट, पेपर मेसी एवं चर्म शिल्प | 15.11.2021 से 24.11.2021 तक | संस्थान परिसर |
मंजूषा पेंटिंग, एप्लिक कशीदा, सुजनी शिल्प, ब्लॉक प्रिंटिंग, गुड़िया शिल्प, भोजपुरी पेंटिंग, क्रोशिया , टिकुली पेंटिंग एवं अन्य | 26.11.2021 से 05.12.2021 तक | खादी मॉल, पूर्वी गाँधी मैदान, पटना |
मिथिला (मधुबनी) पेंटिंग | 15.12.2021 से 24.12.2021 तक | पटना |
How to apply for Bihar Handcraft State Award Yojana?
(उपेंद्र महारथी शिल्प पुरस्कार ऑनलाइन आवेदन)
राज्य पुरस्कार एवं राज्य मेधा पुरस्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं व्यकितगत जानकारी संबंधित फॉर्म में भरकर 12 नवंबर 2021 तक उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसन्धान पटना के पते पर भेजेंगे या हाथों-हाथ जमा करेंगे.
हस्तशिल्प आवेदन देने के लिए पता निम्न है:-
“ निदेशक, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पाटलिपुत्र पटना-13”
इसे भी देखें-
डिजिटल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन आवेदन
Bihar Handcraft State Award Yojana Application form–
Handcraft State Award Yojana Form official Website से Download कर सकते हैं.
या निम्न लिंक पर क्लिक करें.
Application Form Download
Bihar Handcraft Award Yojana Amount–
नमूना निर्माण के लिए सभी आवश्यक सामग्री प्रतिभागी को साथ लेकर आना है.
राज्य पुरस्कार के लिए चयनित शिल्पी को ₹50000/, प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र, एवं परियाचिका से नवाजा जाएगा.
राज्य मेधा पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 50000/ रूपये, प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र एवं परियाच्का से सम्मानित किया जाएगा.
उपेंद्र महारथी शिल्प अवार्ड योजना के लिए रुकने का स्थान-
पटना से बाहर के प्रतिभागियों की आवासीय व्यवस्था संस्थान की तरफ से की जाएगी.
प्रत्येक प्रतिभागी शिल्पी को ₹200 प्रतिदिन की दर से दैनिक भत्ता का भुगतान किया जाएगा.
राज्य पुरस्कार एवं मेधा पुरस्कार के लिए चयनित नमूना संस्थान पास रहेगा, अचयनित नमूना वापस कर दिया जाएगा.
मंजूषा महोत्सव भागलपुर आवेदन फॉर्म (Manjusha Mahotsaw Bhagalpur Date)
मंजूषा महोत्सव भागलपुर 23 से 30 अक्तूबर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है.
जिसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन फॉर्म भेजा जा सकता है.