Digital Health Card Online Registration | Digital Health Card Online apply 2023

Digital Health Card Online Registration | Digital Health Card Online apply 2023

Digital Health Card Online Registration 2023

Digital Health Card Benefits

मरीज की सहमति से स्वास्थ्य सूचनाएं मुहैया करवाने का काम अस्पताल, डॉक्टर, टीकाकरण केंद्र, पैथोलॉजी लैब कर सकेंगे.

वे मरीज के आईडी पर सारा रिकॉर्ड अपलोड कर पाएंगे.

Digital Health Card मरीज के डाटा की डिजिटल डायरी होगी.

 जिसमें जांच रिपोर्ट, डॉक्टर की पर्ची संभालने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.

 यूनिक आईडी नंबर से चिकित्सक पुराने बीमारियां दवाइयों के बारे में जान सकेंगे.

 डिजिटल फॉर्मेट में डाक्टर से संपर्क कर सकेंगे और बीमारी से संबंधित परामर्श ले सकेंगे.

महँगी दवाइयों की अनावश्यक खर्च से मुक्ति मिलेगी साथ ही समय की बचत होगी.

हॉस्पिटल, लैब और एंबुलेंस से ऑनलाइन संपर्क कर सकेंगे.

Digital Health Card Online Registration

योजना आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन
कार्ड Digital Health Card
RegistrationOnline Registration
official websitehttps://healthid.ndhm.gov.in/register
https://ndhm.gov.in/

Make Digital Health Card via Aadhar Number-

डिजिटल हेल्थ हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया-

 डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट https://ndhm.gov.in/  पर विजिट करें.

 या फिर प्ले स्टोर से NDHM Health Record एप इंस्टॉल करें.

Application link

होम पेज पर “create your help ID card Now” पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें Generate Via Aadhar पर क्लिक करें.

Step-1 और आधार नंबर अंकित कर submit पर क्लिक करें एवं प्राप्त OTP को अंकित करें.

Step-2 मोबाइल नंबर अंकित करने के बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को अंकित कर वेरीफाई कर लें.

Step-3 अब PHR (Personal Heath Records) Address अंकित करें, एड्रेस और पासवर्ड बनाएं.

और submit करें आपका हेल्थ id कार्ड show जाएगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

Sainik School Class 6 & 9 Admission form

Digital Health Card Online Registration via Mobile Number-

डिजिटल हेल्थ हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया-

 डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट https://ndhm.gov.in/  पर विजिट करें.

होम पेज पर “Create your help ID card Now” पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें  

I don’t Have Aadhar के नीचे Click Here पर क्लिक करें.

अब “Generate Via Mobile” पर क्लिक करें.

Step-1 मोबाइल नंबर अंकित करने के बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को अंकित कर वेरीफाई कर लें.

Step-2 पूरा नाम, जन्म तिथि, लिंग अंकित करें,

और PHR Address अपने अनुसार बनाकर अंकित करें.

पासवर्ड अंकित करें.

पता और राज्य का चयन कर submit पर क्लिक करें हेल्थ id कार्ड कार्ड generate हो जायेगा जिसे डाउनलोड/ प्रिंट आउट कर सकते हैं.

Step-3 अब PHR (Personal Heath Records) Address अंकित करें, एड्रेस और पासवर्ड बनाएं.

और submit करें आपका हेल्थ id कार्ड show जाएगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Digital Health Card क्या है?

Ayushman Bharat Digital Mission (एबीडीएम) के तहत नागरिकों को एक स्वास्थ्य पहचान पत्र जारी किया जाएगा.

जिससे डॉक्टर की पर्ची से मुक्ति मिलेगी.

एक यूनिक आईडी नंबर होगा जिसमें मरीज के स्वास्थ्य रिकॉर्ड, जाँच, डॉक्टर ,इलाज व चिकित्सा रिपोर्ट की जानकारी अपडेट होगी।

How to install Health Id card App?

Digital Health Card मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड/ इंस्टाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ.

एवं NDHM Health Records सर्च करें.

एप्लीकेशन का लिंक मिल जायेगा .

निम्न लिंक के माध्यम से इंस्टाल कर सकते हैं.

NDHM Health Records App Download

Digital Health Card Helpline Number-

Digital Health Card के लिए Registration करने में कोइ समस्या होतो विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं.

इमेल id- ndhm@nha.gov.in

Toll Free No.- 1800-11-4477

14477

What is ABDM?

ABDM Full form is Ayushman Bharat Digital Mission.

What is Digital Health Id?

 Health Id is a 14 digit number use for Purposes of Uniquely identifying persons, and threading health records.

 Digital Health Card Online Registration के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी ?

Mobile No.

Name

Date of Birth

Gender

Address

Aadhar Card (optional )

क्या Health Id कार्ड डिलीट किया जा सकता है ?

आवश्यकता नहीं होने पर डिजिटल हेल्थ कार्ड डिलीट किया जा सकता है.

Leave a Comment