Bihar ITICAT online form 2024 Date | Bihar Polytechnic online form 2024

Bihar ITI online form 2024 | BIHAR ITICAT Online 2024| Bihar ITI online form 2024| BIHAR ITICAT ADMISSION TEST 2024 DATE | Bihar Polytechnic college Admission form 2024 | ITI ka form kab aayega 2024 Bihar

Bihar ITICAT online form 20243Date

BIHAR ITICAT 2024 के लिए Notification जल्द जारी किया जायेगा.

Bihar Polytechnic Colleger Admission Entrance Exam 2024 के लिए online apply March-April 2024 से संभावित है।

Bihar ITI Admission के लिए Registration March-April 2024 तक कर सकेंगे.

बिहार के सरकारी ITI के विभिन्न कोर्स में Admission के इच्छुक अभ्यर्थी April 2024 Online apply कर सकेंगे।

Polytechnic college में उमीदवारों का दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

BIHAR ITICAT Entrance Exam Date 2024

BIHAR ITICAT 2024 का आयोजन दिनांक मई-जून 2024 को संभावित है.

Bihar ITI online form 2024 के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ऑफिसियल वेबसाइट पर विज़िट करें।

BIHAR ITI ENTRANCE TEST केलिए ONLINE APPLY कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

Official Website- https://bceceboard.bihar.gov.in/

Bihar ITI online form 2024 उमीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।

अधिक जानकारी के क्लिक करें.

Bihar ITICAT online form 2024 Process-

BIHAR ITI ENTRANCE Exam के लिए apply करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.

Step-1 होम पेज पर इस का लिंक मिलेगा “ONLINE APPLICATION PORTAL OF ITICAT 2024” पर Click करें.

फिर “Apply online“ के बटन पर क्लिक करें इसके बाद आवेदन भरने सम्बंधित निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Step-2 अप्लाई करने के लिए सबसे पहले REGISTRATION पर क्लिक करें.

दिए गए आप्शन के अनुसार Email id, Mobile Number डालकर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लें.

आपके मोबाईल नंबर एवं ईमेल पर एक Activation code प्राप्त होगा account को active करने के लिए उमीदवार Active account पर क्लिक करें एवं ईमेल पर प्राप्त कोड को अंकित कर Submit पर क्लिक करें।

सही मोबाइल नंबर और E-Mail का प्रयोग करें क्यूंकि सभी प्रकार की जानकारी इसी माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे.

Step-3 Sign In अकाउंट ऐक्टिव होने के बाद Sign In पर क्लिक लॉगिन कर लें।

Step-4  Personal Information

रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद पुनः login करें अपना प्रोफाइल डिटेल दिए गए आप्शन के अनुसार भरें.

 और save & continue करें.

Step-5 Upload Photo & Signature-

Personal Information भरने के बाद कैंडिडेट अपना हाई resolution, color Photograph और अपना हस्ताक्षर हिंदी और इंग्लिश में (स्क्रीन पर दिए गए निर्देश के अनुसार) अपलोड करे. Photo (Placard के साथ) पर आवेदक का नाम तथा फोटो खिंचवाने की तिथि अंकित करें. (खिंचवाया हुआ ही फोटो ही प्रयोग में लाना जरुरी है. हस्तास्क्षर एवं Photo upload कर Save & Continue करे.

Step-6 क्वालिफिकेशन डिटेल-

शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विवरण दिए गए आप्शन अनुसार भरें.

Step-7 Preview Your Application-

भरे गए सम्पूर्ण फॉर्म को एक बार पढ़ लें अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो Edit कर लें अन्यथा Confirm & Submit Button दबाकर Save & Continue करें.

Step-8 Payment Of Examination Fee-

PREVIEW करनेके बाद Proceed to Payment पर क्लिक करें एवं Payment की प्रक्रिया पुरा करें.

Bihar ITI online form Payment Process-

BIHAR ITI ENTRANCE Exam के लिए PAYMENT ONLINE / OFFLINE (NEFT CHALLAN MODE) से कर सकते हैं.

OFFLINE PAYMENT

Offline Payment- NEFT चालान द्वारा पेमेंट के लिए CHALLAN COPY डाउनलोड करें और किसी भी बैंक से NEFT के माध्यम से भुगतान करें.

ONLINE PAYMENT

ONLINE PAYMENT क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से  भुगतान कर सकते हैं. और यह तरीका सबसे आसान है.

Step-9 अंत में APPLICATION FORM को Download / Print out करें और सपने पास सुरक्षित रखें हार्ड कॉपी को पर्षद कार्यालय भेजने की जरुरत नहीं है.

Bihar ITICAT online form Fee-

कोटि शुल्क
सामान्य/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग 750/ रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 100/ रुपये
विकलांग अभ्यर्थी के लिए 430/ रुपये
ITI online form Fee-

AGE LIMIT for ITICAT 2024

1 अगस्त को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए मैकेनिक मोटर व्हीकल एवं मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष निर्धारित है.

BIHAR ITI Entrance Exam के लिए अप्लाई करने के लिए जन्म तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार क्रमवार तीथी, माह, फिर वर्ष अंकित करें, जन्म- तिथि मेट्रिक / समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार हो.

Qualification for ITI Admission

बिहार बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड द्वारा माध्यमिक परीक्षा साइंस एवं गणित के साथ उत्तीर्ण.

गैर अभियंत्रण कोर्स के लिए केवल माध्यमिक पास होना चाहिए.

BIHAR ITI ENTRANCE Exam type-

एडमिशन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इसके लिए जो अप्लाई करेंगे उन्हें BIHAR ITICAT ENTRANCE EXAM पास करना अनिवार्य होगा.

Bihar ITICAT online form 2024 Schedule

Exam NameBIHAR ITI ENTRANCE Exam 2024
Starting date fo Registration /payment   April 2024
Registration last date                May 2024
Registered user के लिए ऑनलाइन भुगतान अंतिम तिथि – 
Correction form Date
ITI CAT Admit card –              
 ITI EXAMINATION DATE 2024     
Official website- https://bceceboard.bihar.gov.in/
Notification pdf Download Click here
Follow us on Telegram TELEGRAM LINK
आईटीआई प्रवेश परीक्षा
BIHAR ITICAT ADMISSION TEST RESERVATION CATEGORY CODE-

 FORM भरते वक़्त अपनी कोटि के अनुसार निर्धारित स्थान पर CATEGORY CODE देना जरुरी है.

  •  सामान्य कोटि के लिए          UR
  • पिछड़ा वर्ग                               BC
  •  अत्यंत पिछड़ा के लिए              EBC
  •  अनुसूचितजाति के लिए             SC
  •  अनुसूचित जनजाति                ST
  •  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए EWS.

BIHAR ITICAT Entrance Exam Pattern-

BIHAR ITICAT ADMISSION TEST के लिए एक objective type प्रश्नपत्र होगा.

  • प्रश्न पत्र MCQs टाइप होगा.
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी.
  • प्रश्न पत्र में कुल तीन  भाग होंगे. i- सामान्य विज्ञान ii- सामान्य ज्ञान iii – गणित.
  • प्रश्न पत्र हिन्दी तथा अंग्रेजी में होंगे. अभ्यर्थी उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में ही देंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न के बदले 2 अंक दिए जायेंगे.
  • कुल प्रश्नों की संख्या- 150 होगी.
  • टोटल 300 मार्क्स होंगे.
  • BIHAR ITICAT TEST में negative marking होगी.
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटोती की जाएगी.
  • परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पर के उत्तर OMR शीट के मुताबिक देंगे.
  • नीले / काले बाल पेन से अपना हस्ताक्षर निर्शारित स्थान पर हिंदी तथा अंग्रेजी में करें, अन्यथा उत्तर- पत्रक रद्द किया जा सकता है.

BIHAR ITICAT Exam Pattern and Syllabus

क्रमांकविषय खंडप्रश्नों की संख्यापूर्णांक
1सामान्य विज्ञान50100
2सामान्य ज्ञान50100
3गणित50100
Exam time –2 Hours 15 minute 2:00 pm to 04:15 pm 
ITIcat Form 2024

सभी प्रश्न सामान्यत: माध्यमिक पाठ्यक्रम के स्तर के होंगे. प्रशन पत्र हिंदी और अंग्रेजी में रहेंगे.

सभी प्रश्न माध्यमिक स्तरीय /ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.

 प्रत्येक सही उत्तर के बदले 2 अंक दिए जाएंगे .

परीक्षा में भाषा का माध्यम अंग्रेजी /हिंदी होगा .

परीक्षा के प्रश्नों की संख्या 150 होगी.

पूर्णांक 300 होंगे.

परीक्षा अवधि 2 घंटे 15 मिनट निर्धारित की गई है.

BIHAR ITI Prospectus/ Syllabus pdf download

बिहार आईटीआई ऐडमिशन Prospectus 2023

BIHAR ITICAT ADMISSION TEST EXAM CENTRE –

परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर अंकित होगा बाकि जानकारी PROSPECTUS से प्राप्त कर सकते हैं.

BIHAR ITICAT ADMIT CARD DOWNLOAD

BIHAR ITICAT ENTRANCE TEST का ADMIT CARD ONLINE DOWNLOAD कर सकते हैं.

  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “DOWNLOAD ADMIT CARD of ITI CAT-2024“ LINK  पर क्लिक करेंगे.

एवं निर्धारित स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि डालें और SUBMIT बटन पर क्लिक करें.

 अब आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.

या फिर Email Id, Password डालकर Sign in करें और DOWNLOAD ADMIT CARD पर क्लिक करें और ADMIT CARD डाउनलोड करें.

ITI CAT Admit card Correction-

सभी अभ्यर्थी के लिए यह जानना जरूरी है कि BIHAR ITICAT ADMISSION TEST ADMIT CARD DOWNLOAD होते ही, उसमें अंकित सभी प्रकार की सूचनाओं को जांच कर लें. उसमें किसी प्रकार की गलती हो तो BCECE BOARD बोर्ड PATNA, परीक्षा से 5 दिन पहले किसी कार्य दिवस में, 11:00 am से 03:00 pm तक संपर्क करें.

अधिक जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

BIHAR ITICAT ADMISSION 2024 MERIT LIST –

प्रवेश परीक्षा के बाद BIHAR ITICAT ADMISSION TEST 2024 की मेधा सूचि जारी की जाएगी. MERIT LIST के आधार पर काउंसलिंग केलिए ऑफिसियल वेबसाइट/ समाचार पत्र के माध्यम से सुचना दी जाएगी.

BIHAR ITI CAT ADMISSION 2024 COUNSELLING –

BIHAR ITICAT ADMISSION TEST में शामिल सभी अभ्यर्थियों को मेघा सूची के आधार पर COUNSELLING ONLINE / OFFILINE किया जायेगा.  

काउन्सलिंग में उनके मूल प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी .

  काउन्सलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र/अंक पत्र  की जांच के बाद FINAL MERIT LIST तैयार की जाएगी. काउंसलिंग का समय ,तिथि, स्थान की जानकारी मेघा सूची में शामिल अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी .

BIHAR ITICAT ADMISSION हेतु आवश्यक दस्तावेज़-

  • APPLICATION FORM COPY Part-1
  • ITICAT ADMIT CARD
  • APPLICATION FEE SLIP
  • SCHOOL LEAVING CERTIFICATE
  • Certificate of Matric/ समकक्ष
  • Admit card      “  ‘ ‘
  • Mark sheet    “  “ “
  • CASTE CERTIFICATE
  • Character Certificate
  • Residential Certificate
  • Photograph
  • Disabled Quota Certificate (विकलांग हेतु)
  • Aadhar card
  • MIGRATION CERTIFICATE अगर अभ्यर्थी बीहार बोर्ड से भिन्न किसी अन्य बोर्ड के विद्यार्थी
  • Certificate of Sserviceman Quota (अगर माता /पिता भारत सरकार/ बिहार सरकार के कर्मी हो )

BIHAR DISTRIC WISE ITI COLLEGE List

BIHAR ITICAT कॉलेज की जानकारी के लिए आप BCECE BOARD Prospectus download करें.

ITICAT COLLEGE/ Course Wise Seats-

ITICAT में प्रवेश हेतु सभी प्रकार की सीट कॉलेज/ प्रोग्राम वार जानने हेतु Prospectus download करें.

FAQ-

Q- ITI ka form kab aayega 2024 Bihar

Ans– ITICAT 2024 form के लिए Notification जल्द जारी किया जायेगा.