Bihar ITICAT Counselling Date 2023| Bihar ITI ka counselling kab hoga 2023
Bihar ITI counselling Date 2023 in Hindi | Government ITI counselling Date 2023
BIHAR ITICAT counselling Date 2023
ITICAT 2023 के आधार पर बिहार के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में के ITI Trade पाठ्यक्रम की सीटों पर नामांकन हेतु दो नए ITI एवं अन्य शेष सीटों पर एडमिशन के लिए 10 अक्टूबर 2023 तक विकल्प भर सकते हैं.
ITICAT counselling के लिए online willingness दिनांक 05.10.2023 से 10.10.2023 तक लिए जायेंगे.
इन सीटों पर नामांकन के लिए ITICAT Mop Up offline counselling 16.10.2023 से प्रारंभ होगा.
counselling Merit list & Interview Program 12 अक्टूबर 2023 को जारी किया जायेगा.
ITI Raghopur Vaishali एवं ITI Gorkha Saran अन्य शेष सीटों पर नामांकन हेतु Online counselling के लिए Registration 05.10.2023 से 10.10.2023 तक किये जा सकते हैं.
मेरिट लिस्ट 12 अक्टूबर 2023 को जारी की जाएगी
ITICAT 2023 में शामिल पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई है.
काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी आईटीआई कैट 2023 के परीक्षाफल के आधार पर वेबसाइट पर जाकर रैंक कार्ड डाउनलोड करेंगे.
काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे.
BIHAR ITICAT 2023 Seat Matrix ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाता है परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीट मैट्रिक्स चेक कर सकेंगे.
How to apply for Bihar ITICAT Counselling 2023?
Bihar ITI counselling के लिए online form भरना होगा इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ऑफिसियल वेबसाइट पर विज़िट करें।
Step-1 Registration
“Online Counselling Portal of ITICAT 2023” पर क्लिक करें.
एवं ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए नया रजिस्ट्रेशन एवं Choice भरने के लिए “Click here for New Registration link” पर क्लिक करेंगे एवं मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद रजिस्ट्रेशन करेंगे.
Step-2 Login
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थी अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे.
एवं अपनी प्राथमिकता अनुसार अधिक से अधिक इंस्टिट्यूट एवं Trade का चॉइस भरें.
अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गए चॉइस का संतुष्ट हैं तो अपने चॉइस को Lock कर दें.
अगर अंतिम तिथि तक चॉइस को लॉक नहीं करेंगे तो स्वत: लॉक हो जाएगा.
चॉइस लॉक करने के बाद किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकेंगे, अपने द्वारा भरे गए choice इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें.
Correction in Bihar ITICAT Counselling
अभी आरती ऑनलाइन चॉइस फिलिंग करने के बाद लॉक करने से पूर्व सभी विवरण को चेक कर ले किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, Lock करने के बाद किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकेंगे.
How to check ITICAT Allotment list ?
अभ्यर्थी को अंतिम रूप से भरे गए चॉइस के लिस्ट Seat allotment से पूर्व पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी.
अबे अपना सीट आवंटन रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे एवं अपनी यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे.
एवं अपना एलॉटमेंट ऑर्डर को डाउनलोड कर सकेंगे.
अगर कोई अभ्यर्थी अपने आवंटित संस्थान एवं ट्रेड से संतुष्ट नहीं है Provisional Allotment order download करने के क्रम में Next Round में Upgradation हेतु इच्छा व्यक्त कर सकेंगे.
download किये गए “अलॉटमेंट आर्डर” में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए Reporting/ Nodal Centre का नाम और तिथि अंकित होगा.
जिसके अनुसार संबंधित Reporting/ Nodal Centre पर निर्धारित तिथि पर जाकर अपना Document Verification करा सकेंगे.
Bihar ITICAT Counselling Date 2023
Schedule | Date |
Seat metric posting on website | |
Starting date of online registration and choice filling | |
Last date of online registration and choice filling | |
1st round provisional seat allotment result date | |
Download of allotment order 1st round | |
Documents verification and admission 1st round | |
2nd round provisional seat allotment result date | |
Download of allotment order 2nd round | |
Documents verification and admission 2nd round | |
ITICAT offline counselling Registration | 05.10.2023 से 12.10.2023 तक |
Merit list | 12.10.2023 |
Counselling date | 16.10.2023 से |
ITI Counselling notification | Click here |
Official website | https://bceceboard.bihar.gov.in/ |
Bihar ITI counselling Notification 2023 | Click here |
BIHAR ITICAT MERIT LIST
online choice filling के बाद BIHAR ITICAT Merit list 2023 जारी की जाएगी. MERIT LIST / Allotment order संबंधित जानकारी अभ्यर्थी को ईमेल आईडी/ SMS के माध्यम से भी दी जाएगी. एवं ऑफिसियल वेबसाइट/ समाचार पत्र के माध्यम से सुचना दी जाएगी.
BIHAR ITICAT COUNSELLING –
BIHAR ITICAT ADMISSION TEST में शामिल सभी अभ्यर्थियों को मेघा सूची के आधार पर COUNSELLING ONLINE / OFFILINE किया जायेगा.
काउन्सलिंग में उनके मूल प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी .
काउन्सलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र/अंक पत्र की जांच के बाद FINAL MERIT LIST तैयार की जाएगी. काउंसलिंग का समय ,तिथि, स्थान की जानकारी मेघा सूची में शामिल अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी .
BIHAR ITICAT ADMISSION हेतु आवश्यक दस्तावेज़-
- APPLICATION FORM COPY Part-1
- ITICAT ADMIT CARD
- APPLICATION FEE SLIP
- SCHOOL LEAVING CERTIFICATE
- Certificate of Matric/ समकक्ष
- Admit card “ ‘ ‘
- Mark sheet “ “ “
- CASTE CERTIFICATE
- Character Certificate
- Residential Certificate
- Photograph
- Disabled Quota Certificate ( विकलांग हेतु)
- Aadhar card
- MIGRATION CERTIFICATE अगर अभ्यर्थी बीहार बोर्ड से भिन्न किसी अन्य बोर्ड के विद्यार्थी
- Certificate of serviceman Quota (अगर माता /पिता भारत सरकार/ बिहार सरकार के कर्मी हो )
DISTRIC WISE ITI COLLEGE List
BIHAR ITICAT कॉलेज की जानकारी के लिए आप BCECE BOARD का Prospectus download करें.
ITICAT COLLEGE/ Course Wise seats
ITICAT में प्रवेश हेतु सभी प्रकार की सीट कॉलेज/ प्रोग्राम वार जानने हेतु Prospectus download करें.
FAQ-
Q- Bihar ITI ka counselling kab hoga 2023
Ans- ITICAT 2023 के तहत आईटीआई राघोपुर एवं आईटीआई गोरखा अन्य शेष सीटों पर नामांकन हेतु counselling के लिए online Registration 10 अक्टूबर 2023 तक कर सकेंगे.