Bihar Junior Resident Online Form 2023 Date

Bihar Junior Resident Online Form 2023 Date | Bihar Junior Resident Vacancy Application form 2023

Bihar Junior Resident Vacancy Application form 2023 date

बिहार राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में Junior Resident के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए Notification जारी किया गया है.

Bihar Junior Resident 2023 के लिए online apply दिनांक 29.04.2023 से 12.05.2023 तक किए जा सकते हैं.

आवेदन शुल्क का भुगतान 13 मई 2023 तक किया जा सकता है.

आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की त्रुटि का सुधार 14 मई 2023 तक किया जा सकता है.

BCECE Junior Resident Vacancy 2023 के लिए अप्लाई प्रवेश बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते हैं.

Also Read-

BPSC 69th Prelims Exam Date 2023

Bihar Junior Resident Online form 2023 Date


Vacancy
Bihar Junior Resident 2023
पदों की संख्या1551
Online registration starting date29.04.2023
Online registration Closing date12.05.2023
Last Date for Payment13.05.2023
online editing of application form14.05.2023
Date of counselling/ documents verification
Date of final merit list
Official websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in/

How to apply for Bihar Junior Resident Vacancy 2023?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें होम पेज पर मौजूद लिंक “Online portal of Junior Resident under the Health Depat. ” पर क्लिक करें.

Step-1 Registration-

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर दिए गए विकल्पों को भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले.

Step-2 Personal information

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुन: अपना अकाउंट में यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.

अभी अपना व्यक्तिगत विवरण को अंकित करेंगे.

फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड करें.

शैक्षणिक योग्यता विवरण को अंकित करें.

फॉर्म को Preview करें अगर कोई त्रुटि हो तो Edit मैं जाकर संशोधन कर ले एवं submit & continue पर क्लिक करें.

Step-3 Payment

अंत में Proceed to payment पर क्लिक करके शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.

एवं आवेदन पत्र को डाउनलोड करके अपने पास रख ले.

डाउनलोड किया गया आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को पर्षद कार्यालय में भेजने की जरूरत नहीं है.

Bihar Senior Resident Tutor Application fee

UR/EWS/EBC/BC/SC/DQ के लिए 2250/ रुपए निर्धारित है.

Junior Resident Salary-

टेन्योर के पद पर नियुक्ति के बाद चिकित्सक शिक्षकों को 65000/ रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा.