LNMI BPSC 69th free Coaching Form 2023 | Bihar CGC BPSC Coaching Admission Application Date | Lalit Narayan Mishra Institute BPSC Free Coaching Bihar- |
LNMI BPSC 69th free Coaching Form 2023
Career Guidance Centre ने BPSC Prelims Exam के लिए free Coaching के लिए Form जरी कर दिया है.
बिहार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत Lalit Narayan Mishra Institute of Economic Development & Social change (LNMI) द्वारा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए BPSC PT में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
Career Guidance Centre के तहत BPSC PT Coaching के लिए Form भरने के लिए अधिसूचना जारी किया गया है.
अल्पसंख्यक वर्ग के योग्य उमीदवार LNMI की वेबसाइट पर विजिट कर BPSC Prelims Exam की Preparation के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
LNMI BPSC 69th Prelims & Mains free Coaching Form 2023 के लिए 02 मार्च 2023 तक भरा जायेगा.
Also Read-
बिहार लोक सेवा आयोग की BPSC 69th PT Exam की तैयारी के लिए नि:शुल्क आवासीय कोचिंग (free Coaching) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बिहार राज्य कोचिंग योजना अंतर्गत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार पटना के तहत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना में बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए करने का अवसर दिया गया है.
Bihar Lnmi BPSC Prelims Exam की free Coaching कार्यक्रम के लिए इच्छुक उमीदवार ऑनलाइन Apply 04.03.2023 तक कर सकते हैं।
इस कोचिंग कार्यक्रम में केवल अल्पसंख्यक वर्ग उमीदवार ही अप्लाइ कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर उमीदवारों का चयन किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 06.03.2023 को किया जाएगा.
LNMI BPSC 69th free Coaching application Form 2023
- BPSC की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, हॉस्टल, क्लासेस, टेस्ट सीरीज का लाभ MINORITY CANDIDATE उठा सकते हैं.
- जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 04 मार्च 2023 तक जारी रहेगा.
How to apply for LNMI BPSC 69th free Coaching Form 2023?
BPSC की तैयारी के लिए इसमें आवासीय कोचिंग, का लाभ उठा सकते हैं अप्लाई करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://lnmipat.ac.in/ पर विज़िट करें।
काम में निम्नांकित वीवरण भरना होगा।
- उमीदवार का नाम
- माता, पिता का नाम
- जन्म तिथि
- मोबाईल, व्हाट्सप्प नंबर
- ईमेल आइडी
- आधार नंबर
- वैवाहिक स्थिति
- लिंग
- कोटि
LNMI BPSC Coaching Career Guidance Centre Helpline No-
अधिक जानकारी के लिए डॉ प्रीटी सिंह, निदेशक मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र (Career Guidance Centre) ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना से संपर्क कर सकते हैं.
संपर्क संख्या- जीरो 612250520, मोबाइल नंबर- 9162615464
Criteria-
छात्र-छात्रा बिहार राज्य का स्थाई निवासी हो.
अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य हो.
विद्यार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए.
आवेदन के समय विद्यार्थी को स्नातक का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.