Bihar Mukhyamantri SC/ST Civil Seva Protsahan Yojana 2022 form date
| Bihar UPSC Scholarship 2022 Application form Date
BPSC 68th PT EXAM 2022 Qualified बिहार राज्य के SC/ST कोटि के अभ्यर्थी Bihar SC/ST Civil Seva Protsahan Yojana के लिए Online Apply कर सकेंगे।
इसके लिए सभी लाभान्वित अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन की राशि सीधे उनके बैंक खाता में ट्रांसफर की जाती है।
Bihar SC/ST BPSC PT क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को ₹50000 की राशि प्रदान की जाती है.
Bihar SC/ST UPSC Civil Seva Free Coaching स्कीम के तहत प्रोत्साहन राशि एक मुश्त एक लाख रुपये दिए जाते हैं.
Bihar Mukhyamantri SC/ST Civil Seva Free Coaching Application Schedule-
इवेंट्स | आवेदन विवरण |
Official website- | www/scstwelfare.bih.nic.in |
Online Application link | https://fts.bih.nic.in/SCSTScholarship/Default.html |
Bihar Mukhyamantri SC/ST Civil Seva Protsahan Yojana Criteria
Bihar SC/ST Civil Seva Free Coaching योजना का लाभ लेने के लिए निम्नांकित शर्तों को पूरा करना जरूरी है।
- बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो।
- अभ्यर्थी का बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी में होना चाहिए।
- UPSC Prelims /BPSC PT Exam पास होना चाहिए।
- किसी भी अभ्यर्थी को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित Civil Seva Prelims परीक्षा योजना का लाभ एक ही बार दिया जाएगा।
- पूर्व से किसी भी सरकारी/ लोक उपक्रम/ राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान में कार्यरत/ नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
इस भी पढ़ें-
National Scholarship Application Process–
Bihar Mukhyamantri SC/ST Civil Seva Protsahan Yojana का उद्देश्य-
बिहार मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रोत्साहन योजना का लाभ वेसे अभ्यर्थियों को दिया जाता है, जो BPSC एवं UPSC द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु आर्थिक सहयोग के रूप में दी जाती है। जो बिहार लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा में पास होते हैं।
ताकि अभ्यर्थी BPSC/ UPSC MAINS EXAM की तैयारी आसानी से कर सके। आर्थिक कमजोरी प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने में रुकावट न हो।
बिहार लोक सेवा आयोग प्रारम्भिक परीक्षा पास होने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को एक मुश्त 50,000/ रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
एवं संघ लोक सेवा आयोग प्रारम्भिक परीक्षा पास होने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को एक मुश्त 1,00,000/ (एक लाख ) रुपये सहायता के रुप में दिए जाते हैं।
2018 UPSC प्रारम्भिक EXAM पास होने वाले 46 अभ्यर्थियों ने इसका लाभ उठाया।
63th BPSC पास होने वाले 474 अभ्यर्थियों को इसका लाभ दिया गया था।
64th BPSC प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण 1782 अभ्यर्थियों ने इसके लिए अनलाइन आवेदन दिया है।
Documents for Free Coaching for SC/ST Online Application
ऐड्मिट कार्ड की सव-अभिप्रमाणित कॉपी
जाति प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत
आधार कार्ड
आवासीय प्रमाण पत्र
स्वयं का active बैंक खाता पासबुक जिसमें खाता एवं IFSC Code स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
सक्रिय ईमेल आइडी
फोटो
हस्ताक्षर
Bihar Mukhyamantri SC/ST Civil Seva Choaching Application online-
Application Process-
Bihar SC/ST Civil Seva Fee Coaching योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए ऑफिसियल वेबसाईट- https://state.bihar.gov.in/scstwelfare/CitizenHome.html या
https://fts.bih.nic.in/SCSTScholarship/Default.html पर विज़िट करें।
STEP-1 सबसे पहले New Registration पर क्लिक करें।
आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आवेदक का नाम अंग्रेजी एवं हिन्दी में अंकित करें।
- पिता का नाम
- जन्म तिथि
- लिंग
- कोटि
- जाति
- ईमेल आइडी
- मोबाईल नंबर
- पासवर्ड
एवं Captcha अंकित कर “REGISTER” पर क्लिक करें।
आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद दोबारा लॉगिन करें।
STEP-2 login
अब लॉगिन यूजर आइडी, पासवर्ड एवं Captcha अंकित कर submit करें।
एवं दिए गए ऑप्शन के अनुसार बाकी फॉर्म को भरें।
Bihar Mukhyamantri SC/ST Civil Seva Free Coaching Helpline No-
आवेदन संबंधित किसी प्रकार की समस्या एवं विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- www/scstwelfare.bih.nic.in/ पर जाएं।
या दूरभाष संख्या- 0612-2215235 पर संपर्क कर सकते हैं।
साथ ही किसी प्रकार के प्रश्न निम्नांकित लिंक के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Comments are closed.