Bihar Police Constable Exam New Date 2023 | Bihar Police Constable Exam Cancelled 2023

Bihar Police Sipahi Exam New Date 2023 | Bihar Police Sipahi Exam New Date 2023 | Bihar Police Constable Exam Cancelled 2023 बिहार सिपाही परीक्षा रद्द हो गया क्या ? | CBSC Police Constable Exam radd ho gaya kya?

CSBC Bihar Police Constable Exam New Date 2023

Bihar Police Constable Exam 2023 Cancelled कर दिया गया है.

Bihar Police Sipahi Vacancy 2023 के 21391 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.

इसके लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 1 अक्टूबर 2023 से किया जा रहा किया गया था जिसमें काफी संख्या में नकल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं चिट पुर्जों के साथ विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए थे इसके बाद केंद्रीय चयन परिषद ने 1 अक्टूबर 2023 की दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया है.

साथ ही दिनांक 07 अक्टूबर 2023 की दोनों पाली एवं दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा को अगले आदेश के लिए स्थगित कर दिया है.

सभी पालियों के लिए लिखित परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी.

Bihar Police Recruitment 2023 के लिए online apply दिनांक 20.07.2023 तक लिया गए थे.

महिलाओं के 7903 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Bihar Police Constable Exam New Date 2023

01 अक्टूबर 2023 की दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी गई है एवं दिनांक 07 अक्टूबर 2023 की दोनों पाली एवं दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा को अगले आदेश के लिए स्थगित कर दिया है.

सभी पालियों के लिए लिखित परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

BIHAR 8th Class Passed Scholarship

CSBC Bihar Police Constable Exam New Date 2023

विज्ञापन संख्या01/2023
Last date of application 20.07.2023
Exam New dateavailable soon
ऑफिसियल वेबसाईट www.csbc.bih.nic.in/
Notification pdfClick Here
Direct link
BIHAR POLICE CONSTABLE exam new date

CSBC Bihar Police Constable Total Vacancy-

BIHAR Police Sipahi के लिए पदों की संख्या 21391 है।

महिला अभ्यर्थी के लिए 7903 पद आरक्षित है.

आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी (EwS) के लिए – 2140

SC अभ्यर्थी के लिए – 3400

ST अभ्यर्थी के लिए – 228

EBC अभ्यर्थी के लिए- 3842

BC अभ्यर्थी के लिए (56 ट्रांसजेंडर सहित) – 2570

BC महिला अभ्यर्थी के लिए – 655

Bihar Police Sipahi Qualification-

CSBC Police Sipahi Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 1 अगस्त 2022 तक 12th पास होना अनिवार्य है। या बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मौलवी पास या संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या अचार्य (अंग्रेजी रहित).

Bihar Police Sipahi Seat Reservation
कोटि आरक्षण
कोटिवार आरक्षण गृह रक्षक50%
क्षैतिज आरक्षण महिलाओं के लिए35%
खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पद01%
ट्रांसजेंडर ओं के लिए आरक्षित पद56