CSBC Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2022 Form Date | बिहार मद्य निषेध सिपाही भर्ती फॉर्म

BIHAR POLICE Prohibition Constable Vacancy 2022 | बिहार मद्य निषेध सिपाही भर्ती फॉर्म | CBSC POLICE Prohibition CONSTABLE Recruitment Online Apply-

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2022 –

Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022 Notification Released-

बिहार मद्य निषेध सिपाही भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। केन्द्रीय चयन पर्षद ने विज्ञापन संख्या- 02/2022 के द्वारा सिपाही के पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है।

राज्य सरकार प्रदेश में शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए बिहार मद्य निषेध अवर सेवा के विभिन्न कोटि के 689 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए गए हैं.

CBSC द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही (BIHAR POLICE Prohibition CONSTABLE) के पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद की ऑफिसियल वेबसाईट http://www.csbc.bih.nic.in/ पर विज़िट करें।

इच्छुक अभ्यर्थी 14 नवंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक Online Apply कर सकेंगे।

मद्य निषेध सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए इंटर परीक्षा पास या बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री /प्राचार्य प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

इससे पूर्व विज्ञापन संख्या 01/2022 के तहत मद्य निषेध सिपाही के पदों के लिए आवेदन लिए गए थे.

BIHAR POLICE CONSTABLE vacancy के लिए Application Process प्रारंभ हो गया है।

सभी एकछुक अभ्यर्थी CBSC BIHAR POLICE CONSTABLE Recruitment के लिए  Online Apply कर सकते हैं।

Bihar Police Prohibition Constable 2022 application last date is 14.12.2022।

इसे भी पढ़ें- BIHAR 8th Class passed Scholarship

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Apply Online 2022

BIHAR POLICE CONSTABLE (मद्य निषेध सिपाही) भर्ती 2022 के लिए अप्लाइ करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करें।

होम पेज पर “Click here to submit your online application” पर क्लिक करें।

अब आपके सामने आवेदन करने के लिए पेज खुल जाएगा।

 सटेप-1 सबसे पहले रेजिस्ट्रैशन करें।

सटेप- 2 BIHAR POLICE CONSTABLE के लिए आवेदन फॉर्म भरें।

सटेप-3 आवेदन की स्थित जानें।

 Registration Process-

Registration पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन भरने संबंधित दिशा निर्देश आजाएगा इसे पढ़ लें।

फिर “घोषणा” पर टिक कर “Proceed to REGISTRATION & PAYMENT” पर क्लिक करें।

अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आवेदक का नाम, नागरिकता, मोबाईल नंबर, ईमेल, कोटी, लिंग, जन्म तिथि, अंकित कर PROCEED पर क्लिक करें।  

PAYMENT-

अब आपको आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करें।

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Application Date 2022

विज्ञापन संख्या02/2022
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ14.11.2022
आवेदन की अंतिम तिथि 14.12.2022
ऑफिसियल वेबसाईट www.csbc.bih.nic.in/
BIHAR POLICE Prohibition CONSTABLE Advt. No 02/2022 Notification pdf download Click here
Advt. No 01/2022 Notification pdf download Click Here
Online Application Direct linkClick here
BIHAR POLICE CONSTABLE Apply Online

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Total Vacancy-

BIHAR Prohibition CONSTABLE के लिए पदों की संख्या 689 है।

सामान्य वर्ग अभ्यर्थी के लिए 272

आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के लिए 68

SC अभ्यर्थी के लिए 114

ST अभ्यर्थी के लिए 07

EBC अभ्यर्थी के लिए 124

BC अभ्यर्थी के लिए 83

BC महिला अभ्यर्थी के लिए 21

 कुल पदों की संख्या 689 है-

Age limit For CSBC Bihar Police Prohibition Constable

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु आयु की गणना 01.01.2022 के आधार पर की जाएगी।

सभी उमीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है।

आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

BC/EBC पुरुष के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।

BC/EBC महिला के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

ST/SC महिला, पुरुष के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

अभ्यर्थी की उम्र की गणना 10th या समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित तिथि के आधार पर की जाएगी।

BIHAR POLICE CONSTABLE Qualification-

CSBC POLICE Prohibition CONSTABLE Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना अनिवार्य है। या बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मौलवी पास या संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या अचार्य (अंग्रेजी रहित).

BIHAR POLICE CONSTABLE Salary-

वेतनमान लेवल 3- 21,700 -53,000

BIHAR POLICE CONSTABLE Criteria-

उमीदवार का भारतीय नागरिक होना चाहिए।

इन्टर/समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

BIHAR POLICE Prohibition CONSTABLE Selection Process

BIHAR POLICE CONSTABLE के लिए चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा।

  • प्रथम चरण- लिखित परीक्षा -फाइनल मेरिट लिस्ट

फाइनल मेरिट लिस्ट दक्षता परीक्षा के आधार पर बनाई जाएगी.

लिखित परीक्षा केवल क्वालीफाइंग परीक्षा होगी इसके अंक मेधा सूची में नहीं जोड़ें जाएंगे.

BIHAR POLICE Prohibition CONSTABLE Written Exam बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10th कक्षा स्तर का होगा।

प्रश्न objective type प्रकार के होंगे। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। दो घंटे के एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी जिसमें से एक प्रति कार्बन कॉपी के रूप में चयन पर्षद के पास सुरक्षित रखा जाएगा।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिया जाएगा।

लिखित परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त होने पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Exam Syllabus

लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा.

लिखित परीक्षा में 1- हिंदी 2-अंग्रेजी 3-गणित 4- सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल,नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र ) 5-विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6- सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.

Bihar Police CSBC Forest Guard Syllabus link

BIHAR POLICE CONSTABLE का विस्तृत Syllabus के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। Syllabus For Adv. No. 02/2022” टैब पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Police Prohibition Guard Final Merit list-

मद्य निषेध सिपाही भर्ती के लिए Final Merit list का निर्माण शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

() द्वितीय चरण- शारीरिक परीक्षा/ दक्षता परीक्षा –

BIHAR POLICE CONSTABLE के लिए शारीरिक परीक्षा/ दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।

  • दौड़ अधिकतम 50 अंक
  • गोला फेक अधिकतम 25 अंक
  • ऊंची कूद अधिकतम 25 अंक
  • दौड़- अधिकतम 50 अंक-

सभी कोटी के पुरुष के लिए 1 मील (1.6 K.M ) अधिकतम 6 मिनट में –

5 मिनट से कम – 50 अंक

5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक – 40 अंक

5 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकंड तक- 30 अंक

5 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 6 मिनट तक- 20 अंक

6 मिनट से अधिक समय लेने पर उमीदवार असफल घोषित किए जाएंगे।

सभी कोटी के महिला अभ्यर्थी के लिए  1 K.M अधिकतम 5 मिनट में।

4 मिनट से कम – 50 अंक

4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक  – 40 अंक

4 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकंड तक- 30 अंक

4 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट तक- 20 अंक

5 मिनट से अधिक समय लेने पर उमीदवार असफल घोषित किए जाएंगे।

  • गोल फेंक- अधिकतम 25 अंक-

सभी कोटी के परुष के लिए – 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना है।

16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक

17 फीट से 18 फीट तक- 13 अंक

18 फीट से 19 फीट तक- 17 अंक

19 फीट से 20 फीट तक- 21 अंक

20 फीट से ज्यादा – 25 अंक

16 फीट से कम फेंकने वाले असफल घोषित किए जाएंगे।

सभी कोटी के महिला के लिए –12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना है।

12 फीट से 13 फीट तक – 09 अंक

13 फीट से 14 फीट तक- 13 अंक

14 फीट से 15 फीट तक- 17 अंक

15 फीट से 16 फीट तक- 21 अंक

16 फीट से ज्यादा – 25 अंक

12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थी असफल घोषित कर दि जाएगी।

  • ऊंची कूद – अधिकतम 25 अंक-

सभी कोटी के पुरुष के लिए – न्यूनतम ऊंचाई – 4 फीट

फीट अंक
04 फीट13 अंक
04 फीट 4 इंच 17 अंक
4 फीट 8 इंच 21 अंक
5 फीट21 अंक
4 फीट से कम कूदने वाले असफल हो जाएंगे। 
BIHAR POLICE CONSTABLE Apply Online

सभी कोटी की महिला के लिए – न्यूनतम ऊंचाई – 3 फीट

फीट अंक
03 फीट13 अंक
03 फीट 4 इंच 17 अंक
3 फीट 8 इंच 21 अंक
4 फीट21 अंक
3 फीट से कम कूदने वाली असफल हो जाएगी। 
BIHAR POLICE CONSTABLE Apply Online

BIHAR POLICE CONSTABLE VACANCY Merit list-

BIHAR POLICE CONSTABLE के लिए मेधा सूची संयुक्त रूप से शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक) में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्तांक के आधार पर तैयार की जाएगी।