Bihar Primary Teacher Dakshata Exam 2023 Apply online

Bihar Dakshata Exam 2023 Application form Date | Dakshata Exam Date 2023 in Hindi | Bihar Primary Teacher Dakshta Form link 2022 |Dakshta Exam Official website link | Dakshata Exam ka form kab bhara jayega 2023 दक्षता परीक्षा फॉर्म 2023.

Bihar Dakshata Exam Date 2023

Bihar Primary Dakshata Exam 2023 के लिए online apply दिनांक 01.11.2023 से 10.11.2023 तक कर सकते हैं.

विभाग के अनुसार यह अंतिम दक्षता परीक्षा है इसके बाद दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा.

Bihar Dakshata Exam का आयोजन 26.11.2023 को किया जाएगा.

Bihar Dakshata Exam का आयोजन 08.10.2023 को प्रस्तावित था मगर अभ्यर्थियों की संख्या मात्र 138 होने के कारण स्थगित कर दी गई थी.

प्रारंभिक शिक्षा मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा में असफल या जो अभ्यर्थी अभी तक सम्मिलित नहीं हुए हैं वे दिनांक 01 नवंबर 2023 से 10 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे या किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे ऐसे शिक्षक ऐसे शिक्षकों को राहत देते हुए विभाग द्वारा दोबारा दक्षता परीक्षा आयोजन किया जा रहा है.

Bihar Dakshata Admit card 2023 23 नवंबर 2023 को जारी किया जाएगा जिसे परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से online download कर सकेंगे.

Bihar Primary Teacher Dakshata Application form 2023 Date

Bihar Primary Teacher Dakshata Exam form 2023 जारी कर दिया गया है.

Bihar 2nd Primary Teacher Dakshata 2023 के लिए online apply दिनांक 01.11.2023 से 10.11.2023 तक भरे जाएंगे.

Bihar Primary Teacher Dakshata Exam form 2023 10 नवंबर 223 तक भरा जा सकता है.

एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट कॉपी विद्यालय प्राचार्य द्वारा सत्यापित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 11.11.2023 तक जमा कर सकते हैं.

Bihar Primary Teacher Dakshata Exam 2023 का आयोजन दिनांक 26 November 2023 को किया जाएगा.

अब तक आयोजित दक्षता परीक्षा की तिथि

बिहार राज्य शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा नियोजित शिक्षकों के 1st Dakshata Exam का आयोजन 15 अक्टूबर 2009 को एवं 2nd Dakshta Exam 20 फरवरी 2011, 3rd Dakshta Exam 19 अक्टूबर 2013, 4th Dakshta Exam का आयोजन 19 जुलाई 2016 को किया गया था

5th Dakshta Exam का आयोजन 16 जून 2023 को किया गया था.

5th (2nd) Dakshta Exam का आयोजन 26.11.2023 को किया जायेगा.

वर्ष 2006, 2007, 2008, 2010 एवं अनुकंपा के आधार पर नियुक्त नियोजित शिक्षकों के वेतन वृद्धि के लिए दक्षता जात परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

BTET या CTET पास नियोजित शिक्षक को इस परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है.

अब बिहार के दक्षता फेल /अनुत्तीर्ण शिक्षकों वेतन वृद्धि आदि का लाभ मिल सकेगा क्योंकि तीन बार दक्षता परीक्षा में फेल अनुत्तीर्ण शिक्षकों को 6 months training दी गई है जिसके बाद दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

Bihar Primary Teacher Dakshata Exam 2023 Apply online

बिहार शिक्षा विभाग ने दक्षता परीक्षा 2023 के आयोजन करने संबंधित एक अधिसूचना जारी किया है.

नियोजित प्रारंभिक शिक्षक के लिए 3 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद दक्षता परीक्षा आयोजन करने का प्रावधान है.

दक्षता परीक्षा अनुत्तीर्ण/ जो पूर्व में दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं शिक्षक पंचम दक्षता परीक्षा 2023 में सम्मिलित हो सकेंगे.

दक्षता परीक्षा में कौन शामिल होंगे?

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक नियमावली 2006 एवं 2008 के आलोक में नियोजित शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होंगे.

BTET या CTET पास नियोजित शिक्षक को इस परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है.

बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2006 व 2008 के अनुसार वर्ष 2006, 2007, 2008, 2010 एवं अनुकंपा के आधार पर नियुक्त नियोजित शिक्षकों के वेतन वृद्धि के लिए दक्षता जात परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

इसके लिए नियोजित शिक्षकों को अधिकतम तीन अवसर दिया जाएगा.

माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में दक्षता जांच परीक्षा में 3 बार अनुत्तीर्ण शिक्षकों को 6 माह का प्रशिक्षण के उपरांत चतुर्थ दक्षता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वर्ष 2009, 2010, 2013 एवं 2016 में एससीईआरटी बिहार द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा में जो शिक्षक सम्मिलित नहीं हुए हैं या जिनकी सेवा 3 वर्ष पूरी हो चुकी है इस परीक्षा में अवश्य सम्मिलित हो वरना इस अवसर का उपभोग कर लिया माना जाएगा.

दक्षता परीक्षा में जो शिक्षक पूर्व में तीन बार असफल हो चुके हैं उन्हें चौथी बार परीक्षा में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जो शिक्षक 23 अप्रैल 2023 को आयोजित परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं होते हैं या परीक्षा में असफल हो जाते हैं उन्हें अवसर की गणना करते हुए सेवा से हटा दिया जाएगा,

दक्षता परीक्षा में सफल शिक्षकों को उत्तीर्ण होने की तिथि से वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा.

Bihar Primary Teacher Dakshata Exam 2023 Form Date

कार्यक्रमतिथि
परीक्षा का नामबिहार प्रारंभिक शिक्षक दक्षता परीक्षा 2023
आवेदन प्रारम्भिक तिथि01.11.2023
आवेदन की अंतिम तिथि10.11.2023
शिक्षकों के द्वारा भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म के प्रिंट कॉपी का विद्यालय प्रधान द्वारा सत्यापित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने की तिथि01.11.2023 से 11.11.2023
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्राचार्य द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट कॉपी के आधार पर SCERT Patna वेबसाइट पर ऑनलाइन तिथि01.11.2023 से 14.11.2023
Dakshata Exam Admit card Date23.11.2023 से 26.11.2023
Dakshta Exam Date 202326.11.2023
Dakshta Provisional Answer key Date30.11.2023
उत्तर कुंजी पर आपत्ती की अंतिम तिथि11.12.2023
Official Websitehttps://scert.bihar.gov.in/
Bihar Dakshata Exam

Bihar Dakshata Exam 2023 Application Notifiication

Also Read-

Post Matric Scholarship application Date

Bihar Dakshata Admit Card 2023

Bihar Dakshata Admit card 2023 जारी कर दिया गया है जिसे परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से online download कर सकेंगे.

Dakshata Priksha Admit card download करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर उपलब्ध Dakshata Exam Admit card के लिंक पर क्लिक करेंगे एवं Candidate login पर क्लिक करें.

अभ्यर्थी Login Id एवं Password अंकित कर submit पर क्लिक करें, प्रवेश पत्र स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा जिसे डाउनलोड /प्रिंटआउट कर सकेंगे.

Bihar Dakshata Exam Pattern-

दक्षता परीक्षा में 100 पूर्णांक होंगे.

लगभग 70% प्रश्न विषय वस्तु से 20% शिक्षण कौशल से संबंधित होंगे जबकि 10% प्रश्न अभिरुचि और रिजनिंग से संबंधित होंगे.

अधिकांश प्रश्न कक्षा 8 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे, कुछ प्रश्न माध्यमिक स्तर के होंगे.

Bihar Dakshata Exam Passing Marks

दक्षता परीक्षा में पास करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 45% प्राप्त चाहिए, आरक्षित श्रेणी के शिक्षकों के लिए 40% न्यूनतम प्राप्तांक जरूरी है.

Bihar Dakshata Exam Application fee

दक्षता परीक्षा फॉर्म के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.

How to apply for Bihar Dakshata Exam Application form ?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.

स्टेप-1 होम पेज पर “दक्षता परीक्षा फॉर्म 2023“ पर क्लिक कर पंजीकरण फॉर्म पर जाएँ.

रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर दिए गए विकल्पों को भरें.

एवं अपना विवरण भर कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

STEP-2 Login

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉग इन करें.

एवं दिए गए विकल्प के अनुसार फॉर्म भर कर सबमिट करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.

Step-3 Print out-

भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने विद्यालय के प्रधान को समर्पित करेंगे, प्राचार्य द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म को सत्यापन कर हस्ताक्षर एवं विद्यालय का मोहर लगाकर संबंधित जिला के जिला शिक्षा अधिकारी/ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को भेजेंगे.

आवेदन पत्र संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी /जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा Approve नहीं किए जाने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

Dakshata Exam Form Helpline No-

आवेदन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या के लिए एससीईआरटी पटना के ईमेल आईडी- dakshataexam.scertpatna@gmail.com के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

FAQ-

Q- Bihar Dakshata Exam 2023 application form last Date.

Ans- दक्षता परीक्षा 2023 के लिए 10.11.2023 तक अप्लाई किया जा सकता है.

Q- Bihar Dakshta Exam date 2023

Ans- बिहार दक्षता परीक्षा 2023 का आयोजन 26.11.2023 को किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.