Bihar Sakshamta Passed Teacher Counselling Date 2024

Bihar Sakshamta Passed Teacher Counselling Date 2024 | बिहार सक्षमता परीक्षा काउंसलिंग तिथि 2024 Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Exam Counselling kab hogi | Bihar Sakshamta Pariksha Counselling Date 2024

Bihar Sakshamta Passed Teacher Counselling Date 2024

Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha Counselling date

सक्षमता पर शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए मिल सकता है विशेष अवकाश-

3 जून तक सभी जिलों से विद्यालयों में रिक्त पदों की सूचना ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश जारी किया गया है, सभी जिलों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विद्यालयों की रिक्तियों की संख्या विषयवार / ग्रेडवार अपलोड किया जाएगा.

पहले विभाग द्वारा सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया पटना में किया जाना प्रस्तावित था लेकिन विभाग ने जिला मुख्यालय में ही काउंसलिंग की प्रक्रिया करने का निर्णय लिया है, आचार संहिता के कारण काउंसलिंग पर लगी रोक को देखते हुए विभाग ने पहले निर्णय लिया था की द्वितीय सक्षमता परीक्षा के बाद सभी पास शिक्षकों का पदस्थापन एक साथ किया जाए मगर द्वितीय सक्षमता परीक्षा में देरी को देखते हुए प्रथम सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

बिहार सक्षमता परीक्षा शिक्षकों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगी, काउंसलिंग के लिए विभाग द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गई है मई के अंत तक शिक्षकों के पदस्थापन के लिए काउंसलिंग हेतु शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

PerticularDate
परीक्षा सक्षमता परीक्षा
विभाग बिहार शिक्षा विभाग
काउंसलिंग के शेड्यूल जारी होने की तिथिमई के अंत तक
काउंसलिंग की तिथि1st week of June 2024 संभावित

>> Bihar Sakshamta Pariksha Syllabus & Exam Pattern 2024

Sakshamta Pariksha Admit Card

Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha Guide online

Bihar Sakshamta Pariksha Counselling Process

प्रथम सक्षमता परीक्षा में 1 लाख 87 हज़ार शिक्षकों ने सफलता प्राप्त की है जिनकी काउंसलिंग की प्रक्रिया जून के प्रथम सप्ताह में संभावित है. काउंसलिंग के लिए सभी सफल अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक अंक पत्र/ प्रमाण मूल प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी.

सफल काउंसलिंग करने वाले अभ्यर्थियों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से विद्यालय आवंटित किया जाएगा. विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया जून के अंतिम सप्ताह/ जुलाई के प्रथम सप्ताह तक संभावित है.

परीक्षा का नाम1st Sakshamta Pariksha 2024
एजेंसीBSEB Patna
वर्ष2024
last date for Payment06 May 2024
Counselling date1st week of June 2024
विज्ञापनupdate soon
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Follow us on Whatsapp ChannelWhatsapp

Also Read-

Nalanda Open University Admission

Sakshamta Exam Notification pdf 2024