Bihar STET EXAM Schedule 2023 | Bihar STET 2023 Notification

Bihar STET 2023 Date & Notification Date | Bihar STET EXAM Schedule 2023

STET 2023 Exam Date

STET Commerce 2023 Notification Released-

STET Commerce 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,

Bihar STET 2022 Commerce का आयोजन 06.03.2023 को किया जाएगा.

योग्य अभ्यर्थी वाणिज्य संकाय (STET Commerce 2022) के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक online apply कर सकेंगे.

उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए वाणिज्य संकाय के विषयों की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाएगा.

आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.

माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत माध्यमिक विद्यालय में वाणिज्य संकाय के लिए STET का आयोजन किया जाएगा.

STET ADMIT CARD 2023 ऑनलाइन जारी किया जाएगा जिसे परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD ने प्रेस रिलीज के माध्यम से Notified किया है कि STET EXAM का आयोजन किया जाएगा.

STET Commerce 2022 application form Date
DetailsDates
पेपरSTET Commerce 2022 (उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा)
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि03.01.2023
आवेदन की अंतिम तिथि17.01.2023
अधिकारिक वेबसाइटhttp://secondary.biharboardonline.com/
STET Commerce Notification pdfClick here

BIHAR STET EXAM DATE 2023

Sitting1st sitting 2nd sitting3rd sitting
रेपोर्टिंग समय 07:00 am11:00 am03:00 pm
गेट बंद होने का समय 07:30 am11:30 am03:30 pm
परीक्षा समय 08 :00 am to 10:30 am12:00 pm to 02:30 pm04:00 pm to 06:30 pm
exam time
क्रमांक दिन परीक्षा तिथि अभ्युक्ति
STET 2023 DATE 06.04.2023 to 24.04.2023
1 प्रथम दिन
2दूसरा दिन
3तीसरा दिन
4चौथा दिन
5पाँचवाँ दिन
6छटा दिन
7सातवाँ दिन
8आठवाँ दिन
9नवाँ दिन
ऑफिसियल वेबसाईट www.biharboardonline.bihar.gov.in/
Join us on Telegram Telegram link
STET EXAM 2023 DATE

Bihar STET EXAM संबंधित अहम जानकारी-

BIHAR STET के अलग-अलग विषयों की परीक्षा Sitting wise अलग-अलग तिथियों में आयोजित होंगी।

सभी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि, समय, परीक्षा केंद्र,सिटिंग संबंधित जानकारी STET ADMIT CARD पर अंकित होंगी।

STET 2019 ऑनलाइन मोड यानि कंप्युटर के माध्यम से आयोजित की गई थी.

इसी लिए सभी अभ्यर्थियों को थोड़ी बहुत कंप्युटर की जानकारी होना जरूरी है ताकि परीक्षा के समय कोई दिक्कत न होने पाए।

STET 2020 DATE
Bihar High School TET / STET ADMIT CARD DOWNLOAD-

अभ्यर्थी BIHAR STET ADMIT CARD 2023 ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Download कर सकते हैं।

STET HALL TICKET DOWNLOAD करने के लिए समिति की वेबसाईट –

www.bsebstet2022.in एवं

www.biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाएं।

STET ADMIT CARD Download ऑफिसियल वेबसाईट के जरिए कर पाएंगे।

प्रवेश पत्र Exam की तिथि से 2 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

bsebstet2019.in/

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र संबंधित अधिसूचना अलग से जारी किया जाएगा।

BIHAR STET ADMIT CARD पर अंकित विवरण-

बिहार हाई स्कूल पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र में निम्नांकित जानकारी उपलब्ध होगी-

परीक्षा केंद्र का नाम,

परीक्षा की तिथि,

परीक्षा का समय

परीक्षा का विषय

परीक्षा केंद्र पर पहुँचने का समय

परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने का समय admit Card में उपलब्ध होगा।

BIHAR STET EXAM CENTRE / CITY-

STET का आयोजन बिहार के विभिन्न शहरों में किया जाता है जिस की सूची परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद जारी की जाएगी साथ ही परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र अंकित होता है.

STET 2019 में कुल 12 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

जिसमें पटना, भोजपुर, पूर्णियाँ, औरंगाबाद, नालंदा, दरभंगा, गया, समस्तीपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं छपरा शामिल है।

अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र / शहर संबंधित जानकारी STET ADMIT CARD के माध्यम से मिलेगी। प्रवेश पत्र पर STET EXAM CENTRE अंकित होगा।

STET EXAM समबंधित दिशा- निर्देश-

आवेदन करते समय अपलोड किए गए रंगीन फोटो प्रवेश पत्र में निर्धारित स्थान पर चिपकाएंगे।

एवं सव- अभिप्रमाणित कर के लाएंगे।

STET ADMIT CARD की एक कॉपी अपने पास रखेंगे।

प्रवेश पत्र के साथ कोई एक वैध पहचान पत्र साथ में लाएंगे।

परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहन कर आने की इजाजत नहीं होगी।

प्रवेश पत्र में बिना फोटो चिपकाए एवं वैध प्रमाण पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

STET EXAM 2022 COMPUTER BASED होगी। यूजर आइडी, पासवर्ड जोकि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले दिया जाएगा।

यूजर आइडी, पासवर्ड को कंप्युटर पर डालने के बाद परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी।

परीक्षार्थी पाने साथ पेंसिल और बाल प्वाइंट पेन जरूर लाएं।

अन्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी।

BIHAR STET EXAM 2019 में APPEARED CANDIDATE-

STET EXAM 2020 में 2 लाख 47 हज़ार 241 कैंडिडेट शामिल हुए थे. पूरे देश भर में 317 STET EXAM CENTRE बनाये गए थे.  एग्जाम दो शिफ्ट  में आयोजित हुआ था.

STET PAPER -1 माध्यमिक स्तर 7 Subjects के लिए पहली शिफ्ट में .

STET PAPER –2  उच्च माध्यमिक स्तर 8 Subjects के लिए दूसरी शिफ्ट में.

STET EXAM 2020 STET PAPER -1 माध्यमिक कक्षा 9TH और 10th के लिए था.

STET PAPER –2  उच्च माध्यमिक क्लास 11th और 12th के लिए आयोजित हुआ था.

BIHAR STET 2019 SUBJECT WISE TOTAL POSTS-

PAPER -1

High School (Class- 9th, 10th के लिए कुल 25,270 Teachers के लिए STET हुआ था.

  • English- 5054
  • Mathematics-5054
  • Science-5054
  • Social Science- 5054
  • Hindi- 3000
  • Sanskrit- 1054
  • Urdu- 1000

STET PAPER –2

 +2 School Class- 11th, 12th के लिए कुल 12170 Post के लिए STET का आयोजन हुआ था.

  • English-2125
  • Mathematics- 2104
  • Physics- 2384
  • Chemistry- 2221
  • Zoology- 723
  • Botany- 835
  • Computer Science- 1673
  • Maithili – 105

FAQs- Regarding STET AMDIT CARD/ EXAM-

Q- STET ADMIT CARD DOWNLOAD नहीं हो रहा है, एडमिट कार्ड में त्रुटि कैसे सुधारें ?

उत्तर- BSEB STET ADMIT CARD संबंधित सभी समस्या के लिए – E-MAIL ID- bseb.stethelpdesk@gmail.com पर ईमेल करे , बोर्ड द्वारा समस्या का समाधान कर सूचित किया जाएगा।

Q- STET ONLINE EXAM के लिए अभ्यास कैसे करें?

उत्तर- STET ONLINE EXAM Practice के लिए समिति की वेबसाईट के माध्यम पर विजिट करना होगा .

Leave a Comment