Bihar Student Credit Card yojana 2024 Apply | BSCC Student Credit Card Online Application Date 2024

Bihar Student Credit Card yojana 2024 Apply, BSCC Bihar Online Application Date, Bihar Student Credit Card College/ Course List 2023 Bihar Student Credit Card Eligibility-Bihar Student Credit Card Details in Hindi- Bihar Student Credit Card Status, 7nischay Yojana

Bihar Student Credit Card yojana 2024 Application form

Bihar Student Credit Card Online Application की प्रक्रिया प्रारम्भ है इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

प्रमुख तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ BA, B.Sc, B.Com, MA, M.Sc, M.com जैसे सामान्य पाठ्यक्रम के लिए भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

विद्यार्थियों के रहने, जीवन यापन के लिए निर्धारित राशि के अतिरिक्त पाठ्यपुस्तक, पठन-पाठन सामग्री के लिए प्रतिवर्ष ₹10000 दिए जाते हैं.

तकनीकी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए ₹35000 तक लैपटॉप के लिए दीया जाता है.

Bihar Student Credit Card Scheme का लाभ 12th पास विद्यार्थी उठा सकते हैं।

बिहार राज्य के स्थायी निवासी इंटर पास विद्यार्थी Bihar Student Credit Card के लिए Online Apply कर सकते हैं.

7 निश्चय योजना के अंतर्गत BSCC Scheme है, जिसके अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए क्रेडिट कार्ड के तहत लोन उपलब्ध कराया जाता है।

बहुत सारे विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण इच्छा होने के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं।  या अपने मनपसंद कॉलेज /यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले पाते हैं।

Bihar Student Credit Card scheme starting Date

ऐसे विद्यार्थियों की सहायता के लिए बिहार सरकार की जानिब से 02 अक्तूबर 2016 को BSCC Scheme (Bihar Student Credit Card scheme) की शुरुआत की गई है।

BSCC योजना को लागू करने के लिए Education Finance Corporation की स्थापना की गई है।

SIMULTALA AWASIYA VIDYALAYA ADMISSION FORM

Eligibility for Bihar Student Credit Card-

Bihar Student Credit Card Details in Hindi-

Bihar Student Credit Card (BSCC Scheme) का लाभ ऐसे विद्यार्थी ले सकते हैं जो 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी संस्थान में एडमिशन ले चुके हैं।

ऐसे छात्रों को BSCC Scheme के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध कराया जाता है।

विद्यार्थी द्वारा बिहार एवं अन्य राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/ उनिवेरिसीटी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु नामांकम कराया हो । या नामांकन के चयनित किया गया हो।

Bihar Student Credit Card Loan Scheme उच्च शिक्षा विभिन्न व्यवसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए दी जाती है।

बिहार राज्य से मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th पास या समकक्ष डिग्री हो, Polytechnic के लिए 10th मेट्रिक पास ) परीक्षा पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

बिहार के सीमावर्ती राज्यों के सीमावर्ती प्रखंडों के अभ्यर्थी – झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल बोर्ड से 10th /12th ( Polytechnic के लिए 10th Passed) उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो बिहार के मूल निवासी हो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक के हॉस्टल में रहने पर शैक्षणिक संस्थान को राशि उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रों के हॉस्टल में नहीं रहने पर विद्यार्थियों को फीस के अलावा अन्य खर्चे विभाग द्वरा निर्धारित दर के तहत दिए जाएंगे।

How to apply for Bihar Student Credit Card yojana 2024?

BSCC Bihar Online Application Process

Bihar Student Credit Card के लिए Online Apply करने के लिए 7 निश्चय योजना के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

या फिर गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करें।

होम पेज पर “ New User Registration” पर क्लिक करें।

आपके सामने नया पेज खुलेगा।

जिसमें आवेदक का नाम 10th सर्टिफिकेट के अनुसार ।

मोबाईल नंबर , ईमेल आइडी दर्ज करें। एवं Send OTP पर क्लिक करें।

अब दिए गए मोबाईल एवं ईमेल पर OTP प्राप्त होगा।

ओटीपी अंकित कर सबमिट करें।

>रजिस्ट्रेशन के बाद login पर जाकर आपके ईमेल / मोबाईल पर प्राप्त Code एवं Email ,  Captcha  डालकर  login करें।

अब password Reset का ऑप्शन आएगा। अपने अनुसार पासवर्ड बना लें।

अब दोबारा login करें।

एवं सम्पूर्ण फॉर्म को दिए गए निर्देश के अनुसार भरें।

Personal Information-
10th Board  Roll NumberRoll/ School Code
School NamePassing Year   
12th Standard Pass Yes/ No12th Standard PassRoll Number
School CodeSchool NamePassing Year
Bihar Student Credit Card Online
  • आवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • ईमेल
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • विवाहित स्तिथि
  • कोटि
  • आधार नंबर
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, शाखा का नाम, IFSC Code
Permanent Address-

Residential Address एवं स्थायी पता एक ही हो तो tick करें, अन्यथा पता अंकित करें।

एवं सबमिट करें।

Scheme Select करने का ऑप्शन आता है।

 उसके बाद Save & Next करते जाएं एवं लोन संबंधित अन्य जानकारी भर कर फाइनल सबमिट करें।

Bihar Student Credit Card के लिए जरूरी दस्तावेज-

Bihar Student Credit Card लोन का लाभ लेने के लिए निम्नांकित दस्तावेज आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज़ तैयार कर लें।

ताकि बीएससीसी योजना का लाभ आसानी से मिल सके आवश्यक दस्तावेज में किसी भी प्रकार की कमी होने के कारण आपका आवेदन रद्द हो सकता है।

आवेदक एवं सह आवेदक के आधार कार्ड

 आवेदक एवं सह आवेदक के के पैन कार्ड।

 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट

 शिक्षण संस्थान/ कॉलेज, यूनिवर्सिटी में दाखिले का प्रमाण पत्र

 विद्यार्थी के माता-पिता और गारंटर में से सभी का फोटो 2-2 कॉपी में

 निवासी प्रमाण पत्र

अभिभावक का आय प्रमाण पत्र एवं form 16

माता-पिता के बैंक खाते का 6 महीने का स्टेटमेंट

आवेदक का पहचान पत्र ( आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई )

Bihar Student Credit Card benefits-

Bihar Student Credit Card का मकसद गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना।

10वीं/ 12वीं के बाद आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थी की सहायता करना। 

राज्य के शिक्षा के स्तर में सुधार लाना।

 टैलेंटेड/ मेधावी छात्रों को उछक शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना

 छात्रों के अभिभावक का आर्थिक बोझ  कम करने में सहायता प्रदान करना।

जिससे उच्च शिक्षा में GER की वृद्धि होगी। एवं युवाओं को रोजगार की प्राप्ति में अहम भूमिका होगी।

Bihar Student Credit Card Loan amount-

BSCC Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सहायता प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सहायता के रूप में 4 लाख का ब्याजमुक्त लोन प्रदान किया जाता है।

Bihar Student Credit Card Loan के लिए विद्यार्थियों को किसी प्रकार का ब्याज देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Bihar Student Credit Card yojana Online Apply 2024
Bihar Student Credit Card yojana Online Apply 2024

Bihar Student Credit Card/ BSCC Mobile App Download-

Bihar Student Credit Card केलिए मोबाईल App Download गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं।

या फिर 7 Nischay Yojana की ऑफिसियल वेबसाईट पर के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

Bihar Student Credit Card Age limit-

Bihar Student Credit Card का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

एवं Post Graduate Programme जिनके के लिए योजना उपलब्ध है के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

Bihar Student Credit Card Status Check online-

Bihar Student Credit Card Status Check करने के लिए बिहार राज्य शिक्षा वित्त विभाग के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

www.bsefcl.bihar.gov.in/

Home Page पर “Student Login” पर Username, Password एवं Captcha अंकित कर लॉगिन पर क्लिक करें।

लॉगिन होते ही आवेदक का प्रोफाइल विवरण शो होगा।

  • आवेदक नाम
  • पता
  • फोन नंबर
  • ईमेल
  • Applied Institute Name
  • संस्था का पता
  • Applied कोर्स
  • रोल नंबर
  • कोर्स की अवधि

अभ्यर्थी को Account Summary, Loan Request Status, Repayment Status, Notification आदि Option मिलेगा।

Bihar Student Credit Card Status Check करने केलिए Loan Request Status पर क्लिक करें।

आपके BSCCS Scheme Loan Status शो हो जाएगा।

Account Summary

Account Summary पर क्लिक कर लोन अकाउंट, सैंगशन्ड लोन अमाउन्ट, Repament Tenure Months आदि जानकारी हासिल कर सकते हैं।  

कोई प्रश्न होतो FAQ पर जाकर देख सकेंगे।

How to Check Bihar Student Credit Card College List 2024?

Bihar Student Credit Card College List check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

होम पेज पर लिंक “ Approved list of College For BSCC” पर क्लिक करें।

https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/listofcollegedetail

आपके सामने पेज खुल जाएगा जिसमें जिलवार Approved College list For BSCC Check कर सकते हैं।

जिलावार  कॉलेज देखना होतो Institute State, Institute District अंकित कर सर्च करें। आपके सामने उस जिला के सभी संस्थान की लिस्ट आजाएगी।

Bihar Student Credit Card Course list

Bihar Student Credit Card योजना के तहत निम्नांकित Course के लिए लोन प्राप्त किया जा सकता है।

S.N.पाठ्यक्रमS.N.पाठ्यक्रम
1B.A, B.Sc, B.Com All Subjects22B.U.M.S
2M.A, M.Sc, M.Com All Subjects23B.H.M.S
3Aalim24B.D.S
4Shastri25G.N.M.
5B.C.A26Bachelor of Physiotherapy
6M.C.A27Bachelor of Occupational Therapy
7B.Sc (Information Technology/ Computer Application/ Somputer Science28Diploma in Food, Nutrition, Dietetics
8B.Sc Agriculture29Bachelor of Mass Communication / Mass Media/ Journalism
9B.Sc Library Science30B.Sc in fashion Technology/ Designing/ Apparel Designing/ footwear Designing
10B.H.M.C.T.31Bachelor of Architechture
11B.Tech/ B.E.32Bachelor of Physical Education (B.P.Ed
13Hospital & Hotel Management33M.Sc/M.tech जिसमें नामांकन हेतु +2 योग्यता है
14Diploma in Hotel Management (I.H.M Course34Diploma in Food Processing/ Food Production
15Bachelor in Yoga35B.A/ B.Sc
16B.Tech/ B.E. / B.Sc (Engineering)36B.B.A
17M.B.B.S37M.B.A
18B.Sc38B.F.A
19Bachelor of Pharmacy39BL/ LLB (5 YEAR Integrated course
20Bachelor of Veterinary Medicine (BVMS)40Degree/ Diploma in Aeronautical/ Pilot Training, Shipping
21B.A.M.S41Polytechnic
Bihar Student Credit Card degree list

BSCC Scheme Helpline Number-

 Bihar Student Credit Card संबंधित किसी प्रकार का प्रश्न/ Grievance होतो विभाग से संपर्क कर सकते हैं।  आधिकारिक वेबसाईट के पर “ Contact Us” पर क्लिक कर संबधित जिला के DRCC का contact नंबर एवं ऑफिस एड्रैस जान सकेंगे।

Toll Free No- 18003456444

या

Feedback & Grievance पर क्लिक करें।

एवं फॉर्म में सूचना/ फीडबैक एवं इशू को भरकर सबमिट करें।

1 thought on “Bihar Student Credit Card yojana 2024 Apply | BSCC Student Credit Card Online Application Date 2024”

  1. Aircraft maintenance engineering course from Indian institute of aeronautics Delhi approved by DGCA and EASA which is not in list of Bihar student credit card college, student loan to be sensioned by Bihar Govt.

Comments are closed.