Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission form 2024 | Simultala Awasiya Vidyalaya Admission form 2024-25

Simultala awasiya Vidyalaya admission form 2024-25 | Simultala awasiya Vidyalaya Class 6th admission form 2023 online form | Simultala online class 6 admission date | SAV Admission Form 2024 |Simultala avasiya School Application Form 2024-25

Simultala Awasiya Vidyalaya Entrance Exam form 2024-25 Released-

सिमुलतला आवासीय विद्यालय क्लास क्लास 6 प्रवेश परीक्षा 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

SAV Class 6th के लिए इच्छुक विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 11 July 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Simultala Class 6th के लिए 31 July 2023 तक apply कर सकते हैं।

Simultala Awasiya Vidyalaya Class 6th Admission form Released-

SAV Entrance Exam Form Process

Simultala Awasiya Vidyalaya Admission 2024-25: सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई Class 6th में Admission के लिए Schedule जारी कर दिया गया है।

कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी SAV online form घर सकेंगे.

SAV Class 6th के लिए दिनांक 11 July 2023 से 31 July 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे एवं परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकता है।

Simultala awasiya Vidyalaya admission Entrance Exam के आधार पर होता है। इसके लिए विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में नामांकित होना जरूरी है।

Simultala awasiya Vidyalaya admission, Entrance, Form, Syllabus, Admit Card संबंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें कोई प्रश्न होतो अवश्य कमेन्ट करें।

Simultala Admission 2024-25 Schedule

Simultala Awasiya Vidyalaya Class- 6th Admission 2024 के लिए Notification जारी किया गया है, जिसके लिए तिथि इस प्रकार है-

इवेंट्सतिथि
Admission For Class6th
Simultala awasiya Vidyalaya Application Form प्रारंभ 11 July 2023
सिमुलतला आवासीय विद्यालय आवेदन की अंतिम तिथि31 July 2023
परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि31 July 2023 तक
SAV Admission Session2024-25
आधिकारिक वेबसाईटhttp://www.savbihar.ac.in/

http://secondary.biharboardonline.com/
SAV PT Admit Card DateAvailable soon
SAV Pre Entrance Exam Date12.10.2023 (1:00 pm to 3:30 pm)
Mains Exam Date20.12.2023 संभावित
SAV MAINS Admit Card DOWNLOAD
SAV PT Entrance Result Date —
Simultala awasiya Vidyalaya admission form 2023

Simultala awasiya Vidyalaya Primary Entrance Exam 2023

Simultala Class vi Primary Entrance Exam 2024-25 का आयोजन 12.10.2023 (1:00 pm to 3:30 pm) किया जायेगा.

प्रारंभिक परीक्षा 150 अंको की बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर आधारित होगी.

02:30 घंटे की परीक्षा होगी.

प्रारम्भिक परीक्षा में पास उमीदवार मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे.

Simultala Awasiya Vidyalaya MAINS Entrance Exam 2024-25

SAV MAINS EXAM का आयोजन 20.12.2023 को होगा, जिसमें 2 पेपर होंगे:-

पेपर-1 पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक किया जाएगा।

पेपर-2 का आयोजन अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक किया जाएगा।

इवेंट्सतिथि / समय
sav MAINS EXAM DATE20.12.2023
Paper-120.12.2023 (10:00 am to 12:30 pm)
Paper-220.12.2023 (01:30 pm to 04:00 pm)
Admit Card Downloading Date
simultala MAINS EXAM Date 2023

Simultala Awasiya Vidyalaya MAINS Entrance Exam ADMIT CARD Download-

Simultala awasiya Vidyalaya Prelim Entrance Exam का ADMIT CARD Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट-

http://secondary.biharboardonline.com/ पर विज़िट करें।

स्टेप-1 होम पेज पर “Reg/ Admit Card” पर क्लिक करें।

स्टेप-2 SIMULTALA AWASIYA VIDYALAYA ENTRANCE TEST 2021″केनीचे दिए गए लिंक “View/ Print Admit Card for SAV Test 2023-24” पर क्लिक करें।

स्टेप-3 अब Mobile No. एवं Password अंकित कर सर्च करें प्रवेश पत्र की स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा जिसे डाउनलोड/प्रिन्ट आउट कर सकते हैं.

अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आरही है तो जिला शिक्षा कार्यालय (D.E.O Office) से आवेदन संख्या एवं पहचान पत्र के आधार पर ऐड्मिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Simultala awasiya Vidyalaya ADMIT CARD 2023-24 Released-

Simultala awasiya Vidyalaya ADMIT CARD परीक्षा से 1- 2 सप्ताह पूर्व जारी किया जाएगा.

अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

SAV Admit card सबंधित अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

Simultala awasiya Vidyalaya DUMMY ADMIT CARD 2024

Simultala awasiya Vidyalaya DUMMY ADMIT CARD 2024 परीक्षा से 1-2 सप्ताह पूर्व जारी किया जाएगा, अभ्यर्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

Simultala Entrance Dummy ADMIT CARD Download करने के लिए समिति की वेबसाईट

http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाएं।

अभ्यर्थी / अभिभावक ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर यूजर id और पासवर्ड के माध्यम से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड कर देख लें अगर विद्यार्थी के नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, माता का नाम, कोटि, फोटो आदि में कोई त्रुटी होतो यूजर id और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर तक correction कर सकते हैं.

Simultala Awasiya Vidyalaya Form Correction Date

डमी एडमिट कार्ड —–डाउनलोड किया जा सकता है.

डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चेक कर लें अगर विद्यार्थी के नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग , माता का नाम, कोटि, फोटो आदि में कोई त्रुटी होतो यूजर id और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर correction कर सकते हैं.

Simultala Awasiya Vidyalaya Class- 6th admission के लिए योग्यता

SAV Admission के लिए विद्यार्थी का किसी भी सरकारी / मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा -5th में अध्ययनरत होना चाहिए।

SAV Class- 6th Admission के लिए आयु सीमा-

01 अप्रैल 2024 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 10 वर्ष।

एवं अधिकतम आयु 12 वर्ष होनी चाहिए।

How to apply for Simultala Awasiya Vidyalaya Application form?

Simultala awasiya Vidyalaya admission 2024-25 के लिए आवेदन करने हेतु ऑफिसियल वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com/ पर विज़िट करें।

> “ Apply For Simultala Vidyalaya Entrance Examination 2024-25” पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद :-

जिला

प्रखण्ड का नाम

मोबाइल नंबर अंकित करें।

>आपके सामने SAV Application खुल जाएगा।

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।

फिर लॉगिन कर दिए गए ऑप्शन के अनुसार पूरा फॉर्म भरें।

>Simultala awasiya Vidyalaya Application Fee पे करें। एवं फॉर्म सबमिट करें।

online Credit card/ Debit card/ Net Banking के माध्यम से फीस अदा कर सकेंगे।

नोट-  Simultala Vidyalaya Application भरने के बाद एक कॉपी निकाल कर उस पर संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक से अग्रसारित (सत्यापन) करके अपने पास रख लें।

विद्यार्थी के चयन होने पर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) से उस आवेदन पत्र को अग्रसारित करा कर एडमिशन के समय  सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के प्राचार्य को देना होगा।

Simultala Awasiya Vidyalaya Application Fee-

कोटिशुल्क
General/BC/EBC/ EWS200/ रुपये
SC/ST50/ रुपये
Simultala Awasiya Vidyalaya admission form 2023

How to Check Simultala Awasiya Vidyalaya Prelims Exam Result?

प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- http://secondary.biharboardonline.com/ पर विज़िट करें।

>Result के सेक्शन में जाएं।

> SIMULTALA AWASIYA VIDYALAYA ENTRANCE TEST के अंतर्गत कोटिवार बालक/ बालिकाओं का रिजल्ट देख सकेंगे।

सिमुलतला प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा 2021 बालक रिजल्ट PDF

सिमुलतला प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा 2021 बालिका रिजल्ट pdf

Simultala Awasiya Vidyalaya admission संबंधित Helpline-

 SAV Entrance Exam form, Admission संबंधित कोई प्रश्न होतो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

फोन – 0612- 2232074,

Email Id- bsebsehelpdesk@gmail.com

Simultala Awasiya Vidyalaya जमुई कुल सीट-

Simultala awasiya Vidyalaya admission के लिए कुल निर्धारित सीट इस प्रकार है।

केटेगरीबालकबालिका
UR2424
EWS66
SC119
ST11
EBC1111
BC77
BC (Female)002
Total Seats6060
SaV admission form 2022

Simultala Awasiya Vidyalaya Jamui Class 6th Admission Important-

Simultala awasiya Vidyalaya Class- 6th admission के लिए तिथि की घोषणा हो गई है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

SAV Jamui English Medium में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

6th में छात्र/ छात्राओं के लिए कुल 60-60 सीटें निर्धारित हैं।

Age limit for Simultala Vidyalaya Class 6th

आवेदक की आयु 01 अप्रैल 2023 को न्यूनत 10 वर्ष एवं अधिकतम आयु 12 वर्ष होनी चाहिए.

How to Correction Simultala Awasiya Vidyalaya Admission Form?

 Simultala Awasiya Vidyalaya Application के समय दिए गए मोबाईल पर user Id , Password भेजा जाता है जिसे अभ्यर्थी सुरक्षित रख लें।

किस प्रकार त्रुटि आवेदन में होने पर अप्लाइ की अंतिम तिथि तक ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर लॉगिन कर संशोधन कर सकेंगे।

Simultala Awasiya Vidyalaya admission Process-

Simultala Awasiya Vidyalaya Admission ENTRANCE EXAM के आधार पर होता है।

इसेक लिए परीक्षा ली जाती है।

प्रारम्भिक परीक्षा – Prelims-

Simultala Awasiya Vidyalaya Prelims Exam Objective type बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होता है।

SAV Prelims TypeMCQs
Total Questions150
Total Marks150
Exam Preiod02 घंटे 30 मिनट
simultala entrance exam pattern

मुख्य  परीक्षा-

Simultala Awasiya Vidyalaya Mains Entrance Exam 2023

मुख्य परीक्षा में 2 पेपर होंगे।

Simultala Awasiya Vidyalaya Entrance Mains परीक्षा सब्जेक्टिव टाइप होगा।

 प्रथम पाली-

इवेंट्सविवरणअंक 
प्रथम पाली पूर्णांक 150 
गणितlong Answer Questions100 
बौद्धिक क्षमताObjective50 
Exam Period 02 घंटे 30 मिनट 
    
simultala entrance exam pattern

द्वितीय पाली-

इवेंट्सविवरणअंक 
द्वितीय पाली पूर्णांक 150 
हिन्दीObjective40 
अंग्रेजीObjective40 
विज्ञानObjective40 
सामाजिक विज्ञानObjective30 
Exam Period 02 घंटे 30 मिनट 
    
simultala entrance exam pattern

Simultala awasiya Vidyalaya Entrance Exam Pattern-

प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा

S.N.SUBJECTMARKSPaper
1हिन्दी30i
2विज्ञान25 
    
3सामाजिक विज्ञान25ii
4गणित40 
5अंग्रेजी30 
कुल अंक 150 
simultala entrance exam pattern

मुख्य प्रवेश परीक्षा-

SAV Mains Pattern-

S.N.SUBJECTMARKSPaper
1गणित100i
2बौद्धिक क्षमता50 
कुल अंक  150 
    
3हिन्दी40ii
4अंग्रेजी40 
5विज्ञान40 
6सामाजिक विज्ञान30 
कुल अंक  150  
Paper i+ii कुल अंक 300 
simultala entrance exam pattern

Simultala awasiya Vidyalaya Entrance Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न Bihar SCERT 5th Class के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।

Simultala Awasiya Vidyalaya Entrance EXAM DATE-

EXAMDATE
Prelims Exam12.10.2023
Mains20.12.2023
simultala entrance exam time table

Simultala Awasiya Vidyalaya PT Entrance Exam का Result परीक्षा के एक माह के अन्दर जारी कर दिया जाता है। सिमुलतला प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट -http://secondary.biharboardonline.com/ पर देखा जा सकता है।

सिमुलतला प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल 600 बालक एवं 600 बालिकाओं का कोटिवार रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया गया है।

प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन सभी जिला मुख्यालय में किया जायेगा.

Simultala awasiya Vidyalaya MAINS Entrance Exam का आयोजन पटना जिला के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

Simultala awasiya Vidyalaya Class- 6th MAINS Entrance Test ADMIT CARD परीक्षा से पूर्व जारी होगा.

जिसे उमीदवार http://secondary.biharboardonline.com/ पर अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Simultala aAasiya Vidyalaya Entrance Exam Centre-

Simultala awasiya Vidyalaya Entrance Prelims के लिए परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालय में होगा।

Simultala awasiya Vidyalaya Entrance Mains के लिए Exam Centre पटना जिला मुख्यालय में आयोजित होगा।

इसे भी पढे-

Bihar Teachers Nimawali

FAQs-

Q- Simultala Awasiya Vidyalaya Entrance Exam 2024-25 Form Last Date-

ANS- SAV Class 6th के लिए apply 20 July 2023 तक कर सकते हैं.

Leave a Comment