BPSC 69th Mains Exam Date | BPSC 69th MAINS APPLICATION FORM 2023 Date

BPSC 69th MAINS EXAM DATE 2023: BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा तिथि 2023 | 68th BPSC Mains Exam Date

BPSC 69th MAINS Exam Date 2023 released

69th बीपीएससी मुख्य परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

BPSC 69th MAINS Exam 2023 का आयोजन दिनांक 03 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 तक किया जाएगा.

69th BPSC Mains Exam के लिए दिनांक 16.12.2023 तक online apply की तिथि निर्धारित थी .

BPSC 69th MAINS के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है वे आवेदन शुल्क ड्राफ्ट के माध्यम से आयोग कार्यालय में जमा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

प्रारंभिक परीक्षा में सफल 5299 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

BPSC 69th की रिक्तियों की संख्या 475 है.

69th BPSC PT Result 2023 Released किया गया था जिसमें सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 69th प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल साइट पर अपलोड किया गया था.

प्रारंभिक परीक्षा में सफल उमीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

BPSC Mains Exam के लिए online apply के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर आप विजिट कर सकते हैं.

मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किया जाएगा.

BPSC 69th MAINS EXAM 2023 कि तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है मुख्य परीक्षा के फॉर्म कब भरे जाएंगे.

आयोग द्वारा BPSC 69th MAINS EXAM का पूरा कार्यक्रम, समय सीमाअफिशल वेबसाईट पर प्रकाशित किया जाएगा.

BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION ने BPSC MAINS EXAM 2023 के लिए आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.

BPSC MAINS EXAM fee का भुगतान भी ऑनलाइन किया जाएगा.

BPSC 69th MAINS EXAM 2023 DATE

BPSC 69th MAINS Application form Date 27.11.2023 से 16.12.2023
BPSC 69th MAINS EXAM Date –03.01.2023 to 21.01.2023
BPSC Mains Admit Cardbefore 1 week of Exam
BPSC Mains Admit Card Downloading linkhttp://bpsc.bih.nic.in/
Exam NotificationClick here
BPSC 69th MAINS EXAM 2023

DateDuration and Subject
11:00 am to 2:00 pm
03.01.2023 Wednesdayसामान्य हिंदी
04.01.2023 Thursdayसामान्य अध्ययन पेपर-1
05.01.2023 Fridayसामान्य अध्ययन पेपर-2
06.01.2023 Saturdayनिबंध

ऐच्छिक विषय

Date1st Sitting
9:30 am to 12:30 pm
2nd Sitting
02:00 pm to 5:00 pm
20.01.2023 Wednesdayएकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषयबाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक विषय
21.01.2023 Thursdayवित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक विषयपुलिस उपाधिक्षक तकनीक/ परिचालन से संबंधित एक विषय
Schedule pdf

How to Download 69th BPSC Mains Admit Card 2023?

68th BPSC Mains Admit Card Download करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट http://bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं।

“Notice” tab में 69वीं बीपीएससी एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें, एवं रजिस्ट्रेशन नंबर , जन्म तिथि अंकित कर डाउनलोड करें।

BPSC 68th Mains Fee

General- Rs.-750

SC/ST-Rs.-200

Female / Handicapped Candidate-Rs.-200

BPSC 69th MAINS EXAM PATTERN-

BPSC Mains Written Exam तीन विषयों की होंगी, जिसमें 2 अनिवार्य विषय होंगे:-

  1. सामान्य हिंदी- 100 अंक

ii. सामान्य अध्ययन में 2 पत्र होंगे प्रत्येक पेपर 300 Marks का होगा.

इसके अलावा BPSC MAINS EXAM में ऑप्शनल सब्जेक्ट का एक पेपर 300 मार्क्स का होगा.

BPSC MAINS Compulsory Subject & Code-

BPSC MAINS Optional Subjects & Code-

SL. No. SubjectSubejct & Code
1कृषि विज्ञान04
2 पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान05
3मानव विज्ञान06
4वनस्पति विज्ञान07
5 रसायन विज्ञान08
6सिविल इंजीनियरिंग09
7वाणिज्य शास्त्र तथा लेखा विधि10
8अर्थशास्त्र11
9विद्युत इंजीनियरिंग12
10भूगोल13
11भू -विज्ञान14
12इतिहास15
13श्रम एवं समाज कल्याण16
14विधि17
15 प्रबंध18
16 गणित19
17यांत्रिक इंजीनियरिंग20
18दर्शनशास्त्र21
19भौतिकी22
20राजनीति  विज्ञान तथा अंतरराष्ट्रीय संबंध23
21मनोविज्ञान24
22लोक प्रशासन25
23समाजशास्त्र26
24सांख्यिकी27
25प्राणी विज्ञान28
26हिंदी भाषा और साहित्य29
27अंग्रेजी भाषा और साहित्य30
28उर्दू भाषा और साहित्य31
29बांग्ला भाषा और साहित्य32
30संस्कृत भाषा और साहित्य33
31फारसी भाषा और साहित्य34
32अरबी भाषा और साहित्य35
33पाली भाषा और साहित्य36
34मथिली भाषा और साहित्य37
Mains Exam Syllabus
OPTIONAL SUBJECTS LIST-

उपर्युक्त ऑप्शनल सब्जेक्ट में से किसी एक विषय का चयन करना प्रारंभिक परीक्षा के एप्लीकेशन के दौरान किया जाता है.

प्रत्येक विषय की अवधि 3 घंटे होगी

 सभी भाषेतर सब्जेक्ट के उत्तर हिंदी या अंग्रेजी उर्दू लिपि में से किसी एक भाषा में दिए जा सकते हैं. किसी अन्य भाषा में उत्तर देने की अनुमति नहीं होगी.

BPSC Mains qualifying marks/percentage.

BPSC MAINS qualifying marks in optional Subject-

सामान्य हिंदी (General Hindi) में अहर्तांक 30 अंक हैं जो कि अनिवार्य है, मेधा सूची में सामान्य हिंदी की गणना नहीं की जाएगी.

BPSC MAINS qualifying marks in General Studies, Optional Subject –

बाकी सब्जेक्ट सामान्य अध्ययन, ऑप्शनल सब्जेक्ट न्यूनतम  प्राप्तांक निम्नांकित है-

  • सामान्य  श्रेणी के लिए 40%
  •  पिछड़ा वर्ग के लिए  36.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /महिला एवं विकलांग उम्मीदवारों के लिए 32% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

इससे कम अंक प्राप्त होने पर उम्मीदवार डिसक्वालीफाई हो जायेंगे.

BPSC Exam related Important Points

BPSC एग्जाम में जाति के आधार पर रिजर्वेशन का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी को मिलेगा.

बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ  नहीं मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन करते वक्त भरा गया स्थाई पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए स्थाई निवास माना जाएगा

आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को यथा अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति को निम्नांकित प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होगा.

(क )जाति प्रमाण पत्र

(ख)  स्थाई निवास प्रमाण पत्र

पिछड़ी जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को निम्नांकित प्रमाण पत्र देय  होगा.

 क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र

BPSC 68th MAINS Reservation Category Code-

RESERVED CATEGORYRESERVATION CODE
SC02
ST03
EBC04
BC05
bpsc Exam form

BPSC Female Candidate Reservation-

महिला अभ्यर्थी को निम्नानुसार 35% आरक्षण देय  होगा.  

विकलांग अभ्यर्थी  को चिकित्सा पर्षद से निर्गत विकलांगता का प्रमाण पत्र संलग्न करना जरूरी होगा.  वर्ना उनको दिव्यांगता के आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.

BPSC 68th MAINS APPLICATION FEE-

  • सामान्य CANDIDATE के लिए साडे  ₹ 750/
  • बिहार राज्य के SC/ ST अभ्यर्थी के लिए ₹ 200/
  •  बिहार राज्य के स्थाई निवासी सभी अरक्षित/ अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹ 200/
  •  दिव्यांग (40% या उससे अधिक) अभ्यर्थियों के लिए ₹ 200/.
  •  अन्य उमीदवारों  के लिए ₹ 750/.
HOW TO PAY BPSC MAINS EXAM FEE?

बीपीएससी एग्जाम FEE ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग/ यूपीआई  के माध्यम से ऑनलाइन PAY कर पाएंगे.  

ऑनलाइन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद की प्रिंट आउट हार्ड कॉपी के साथ  संलग्न करना जरुरी होगा.

BPSC 69th MAINS APPLICATION FORM SCHEDULE-

EXAM FEE भुगतान करने की अंतिम तिथि-16.12.2023
 आवेदन की अंतिम तिथि-16.12.2023
Mains Notification pdfClick here
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
BPSC MAINS APPLICATION DATE

BPSC फॉर्म भरने सम्बंधित दिशा निर्देश-

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी सभी दिशा निर्देशों ध्यानपूर्वक पढ़ लें तथा ऑनलाइन आवेदन के क्रम में सभी जानकारी सही-सही अंकित करें, आवेदन में भरी गई सूचनाओं को मूल प्रमाण पत्र से मिलान में किसी प्रकार की त्रुटी पाए जाने पर अमीदवारी रद्द की जा सकती है.
  • केवल पेमेंट कर देने से यह नहीं माना जाएगा कि आवेदक द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन किया गया है.
  • इंटरनेट /पोस्टल या बैंकिंग द्वारा किसी भी प्रकार के व्यवधान के लिए आयोग उत्तरदाई नहीं होगा.

मेंस परीक्षा फॉर्म को भरने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें, आयोग कार्यालय में आवेदन फॉर्म की छाया प्रति या अन्य दस्तावेज की हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है.

REQUIRED DOCUMENTS FOR BPSC MAINS FORM

निम्न दस्तावेज को अपने पास सुरक्षित रखेंगे-

  • आवेदन फॉर्म प्रिंट आउट
  • मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र/ अंकपत्र ( जन्म तिथि प्रमाण के लिए)
  •  स्नातक/ समकक्ष डिग्री का प्रमाण पत्र
  •  स्नातक/ समकक्ष डिग्री का अंक  पत्र
  • SC/ST के लिए (1) पिता के नाम एवं पता से निर्गत जाति प्रमाण पत्र (2) स्थाई निवास प्रमाण पत्र.
  • अत्यंत पिछड़ा /पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी  के लिए पिता के नाम एवं पता से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र.
  • आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के उम्मीदवारों के लिए सक्षम  प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण पत्र.
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नाम एवं पता से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र
  • अधिकतम आयु सीमा होने की स्थिति में छूट का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र.
  •  फोटोयुक्त पहचान पत्र.
  •  ऑनलाइन भुगतान की रसीद

BPSC Interview के समय आवश्यक दस्तावेज़.

इंटरव्यू /साक्षात्कार के समय सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रमाण पत्रों से सत्यापित कराना जरुरी होगा. एवं इसके लिए अलग से कोई समय नहीं दिया जायेगा.