BPSC Agriculture Officer Vacancy 2024 Application Form | बिहार कृषि पदाधिकारी फॉर्म डेट 2024
BPSC Agriculture Officer Vacancy 2024 Application Form Date
BPSC Agriculture Officer Vacancy 2024 के लिए online apply दिनांक 15.01.2024 से 28.01.2024 तक कर सकेंगे.
BPSC Agriculture Officer Exam 2024 के लिए तिथि की घोषणा नहीं की गई है, बिहार कृषि सेवा आयोग के अंतर्गत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी उप परियोजना निदेशक/ सहायक निदेशक, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), सहायक निदेशक पौधा संरक्षण एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी / समकक्ष के 1051 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
BPSC Agriculture Officer Admit Card 2024 परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व में जारी किया जाएगा.
बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 18 /2024 से 21/2024 के तहत विभिन्न विभागों में कृषि पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
BPSC Agriculture Officer Vacancy 2024 के पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 15 जनवरी 2024 से कर सकेंगे.
कृषि पदाधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी 2024 तक कर सकेंगे.
BPSC Agriculture Officer Vacancy 2024 Selection
BPSC Agriculture Officer Vacancy 2024 के पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
BPSC Agriculture Officer Vacancy 2024 Vacancy Details-
विज्ञापन संख्या | कोटि | पदों की कुल संख्या |
18/2024 | बिहार कृषि सेवा कोटि 1 शष्य अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/ उप परियोजना निदेशक/सहायक निदेशक Level-9 | 155 |
19/2024 | बिहार कृषि सेवा कोटि 2 कृषि अभियंत्रण सहायक निदेशक Level-9 | 19 |
20/2024 | बिहार कृषि सेवा कोटि 5 पौध संरक्षण सहायक निदेशक Level-9 | 11 |
21/2024 | बिहार कृषि अधीनस्थ कोटि 01 शष्य प्रखंड कृषि पदाधिकारी/समकक्ष Level-7 | 866 क्या करती है हमारी |
BPSC Agriculture Officer Vacancy 2024 Application form Date
विभाग | बिहार लोक सेवा आयोग |
वैकन्सी | Agriculture Officer |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ | 15.01.2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 28.01.2024 |
Admit Card | Before 1-2 week of Exam |
Exam Date | |
Official Website | http://www.bpsc.bih.nic.in/ |
Notification | Click here |
BPSC Agriculture Officer Exam Date 2024
परीक्षा तिथि | |
Agriculture Officer Salary-
वेतनमान- 15600-39100 + Grade Pay- 5400/
Age Limit-
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 01.08.2023 को कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष.
एवं अधिकतम आयु पुरुष के लिए 37 वर्ष, EBC/BC पुरुष एवं महिला एवं अनारक्षित महिला की अधिकतम आयु 40 वर्ष हो।
SC/ST कोटि के पुरुष एवं महिला की अधिकतम आयु 42 वर्ष हो।
Agriculture Officer Application Fee-
सामान्य अभ्यर्थी के लिए 750 रुपए.
केवल बिहार के SC/ST / दिव्यांग/एवं राज्य के स्थाई निवासी आरक्षित /अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए ₹200.
बिहार राज्य के अन्य कोटि के उम्मीदवारों एवं अन्य राज्य के सभी कोटि के उम्मीदवारों के लिए 750/ रुपए निर्धारित है.
How to apply Agriculture Officer Vacancy 2024?
ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व आवेदक के पास कार्यरत Email ID तथा Mobile No. भौजूद होना जरूरी है।
आवेदक E-mail ID एवं Mobile No. को अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित होने तक सुरक्षित रखेंगे
आवेदन करते समय सभी वांछित प्रमाण पत्र मूल रूप से पास होना जरूरी है।
आवेदन करने के लाइ सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर विज़िट करें।
Step-1 REGISTRATION
सबसे पहले ONLINE REGISTRATION टैब पर क्लिक करते हुए एवं Agriculture Officer के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
Registration पेज पर आवेदक अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं Submit बटन पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद आवेदक द्वारा रजिस्टर्ड E-mail ID पर User Name एवं Password प्राप्त होगा।
Registration की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद रजिस्टर्ड Email ID पर प्राप्त User Name एवं Password के माध्यम से Home Page पर Login करेंगे।
Step-2 Online Payment
Online Payment के Button पर क्लिक करते हुए परीक्षा शुल्क अदा करेंगे।
Step-3 Application Form
परीक्षा शुल्क के ऑनलाईन भुगतान के बाद आवेदक Application Form के बटन पर क्लिक कर हुए ऑनलाईन आवेदन को भरेंगे।
ऑनलाईन आवेदन के अंत में आवेदक हिन्दी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर तथा फोटोग्राफ को अपलोड करेंगे।
अंत में Preview बटन पर जिलक कर उनके द्वारा भरी गयी विवरणी / सूचनाओं को देख लें अगर त्रुटि होतो सुधार लें।
फिर “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे ।
Step-4 Download Application Form
फिर लॉगिन कर डैश्बोर्ड में मौजूद लिंक “ Download Filled application” पर क्लिक कर pdf को डाउनलोड कर लें।
Also Read-
Bihar Teacher Counselling Date 2024
Agriculture Officer Application related Query/ Helpline-
ऑनलाइन आवेदन संबंधित किसी प्रकार की सहायता के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें.