BPSC Assistant Maulvi Teacher Vacancy 2022 Online form | Bihar Assistant Maulvi Teacher Application Form 2022 Date
BPSC Assistant Maulvi Teacher Vacancy 2022 Online Form Date
BPSC Assistant Maulvi / English Teacher के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.
Bihar Assistant Assistant Maulvi Arabi, Assistant Teacher English Recruitment के लिए online apply 05.12.2022 से आवेदन कर सकेंगे.
बिहार सहायक मौलवी पोस्ट एवं सहायक शिक्षक मदरसा शमशुल हुदा पटना के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 दिसंबर 2022 तक किया जा सकता है.
BPSC Assistant Maulvi Teacher Vacancy Details-
कुल 3 पदों पर भर्ती की जाएगी.
पदनाम | कुल पदों की संख्या |
सहायक मौलवी अरबी | 02 |
सहायक शिक्षक अंग्रेजी | 01 |
Qualification for Bihar Assistant Maulvi Teacher Vacancy–
सहायक मौलवी अरबी एवं सहायक शिक्षक अंग्रेजी के पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता-
संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री (कम से कम सेकंड डिविजन)
विशिष्ट योग्यता-
संबंधित विषय में ऑनर्स या अन्य शैक्षणिक विशिष्टताओं के साथ डॉक्टरेट डिग्री धारण करने वाले अभ्यर्थी को 10 अंक का वेटेज दिया जाएगा.
अन्य शैक्षणिक विशिष्टता जैसे :-
(क) सहायक मौलवी अरबी के लिए–
(i) B.Ed
(ii) M.Ed
(iii) Ph.D
(क) सहायक शिक्षक अंग्रेजी के लिए–
(i) B.Ed
(ii) M.Ed
(iii) Ph.D
सहायक मौलवी अरबी के लिए हिंदी /अंग्रेजी की मैट्रिक के स्तर की जानकारी एवं उर्दू में स्नातक स्तर की जानकारी.
तथा सहायक शिक्षक अंग्रेजी के लिए हिंदी की मैट्रिक स्तर तक की जानकारी एवं उर्दू की मैट्रिक स्तर तक की जानकारी होना जरूरी है.
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
Also Read-
>>CBSE 10th/12th Term 1 Exam Date
How to apply for Bihar Assistant Maulvi Teacher Vacancy Form 2022?
Assistant Maulvi Teacher के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.
ऑफिसियल वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर विजिट कर Assistant Maulvi Teacher के आगे Apply Online पर क्लिक करेंगे.
जरुरी विवरण, मोबाइल नंबर, इमेल id अंकित कर रजिस्ट्रेशन करेंगे.
फिर लॉग इन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड अंकित कर लॉग इन कर लें.
एवं दिए गए स्टेप्स के अनुसार फॉर्म को भरें.
आवेदन संबंधित शर्तें, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करें.
Age limit for Bihar Assistant Maulvi Teacher–
सहायक शिक्षक मौलवी/ अंग्रेजी के पदों पर भर्ती के लिए 01.08.2022 को न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए.
अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष , अनारक्षित महिला/ पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष एवं महिला के लिए 40 वर्ष, एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति महिला एवं पुरुष के लिए 42 वर्ष निर्धारित है.
Bihar Assistant Maulvi Teacher Exam Pattern-
अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा-
लिखित परीक्षा-
सहायक मौलवी अरबी पद के लिए लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, जो विषयनिष्ठ प्रकृति का एक पेपर होगा.
परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी.
अरबी विषय का पाठ्यक्रम आयोग के संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार होगा.
सहायक शिक्षक अंग्रेजी
सहायक शिक्षक अंग्रेजी पद के लिए लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, जो विषयनिष्ठ प्रकृति का एक पेपर होगा.
परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी.
अंग्रेजी विषय का पाठ्यक्रम आयोग के संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार होगा.
Assistant Maulvi Teacher Syllabus
Q– बिहार सहायक मौलवी भर्ती के लिए फॉर्म कब आएगा?
Ans- Assistant MAULVI एवं अंग्रेजी शिक्षक के लिए के लिए आवेदन 5 दिसंबर 2022 से लिया जाएगा.
Q- BPSC Assistant Maulvi Teacher Notification link.