Bihar Assistant Professor Vacancy 2023 | Bihar Assistant Professor Recruitment 2023 Application Date

BSUSC Assistant Professor Vacancy 2023 | Bihar Assistant Professor Recruitment 2023 Application Date

Bihar Assistant Professor Vacancy 2023 Notification-

Bihar Assistant Professor के 3000 पदों पर बहाली के प्रस्ताव को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है.

जल्द ही बिहार के विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक/सह-प्राध्यापक के 3000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे.

एवं शिक्षकेतर कर्मियों के पदों पर भर्ती की जानी है.

BSUSC Assistant Professor के लिए online apply लिए जाएंगे, बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर बहाली के लिए आवेदन BSUSC की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से करे  पाएंगे।

Bihar Assistant Professor के 4 यूनिवर्सिटी में अलग-अलग विषयों के लिए बहाली हेतु अधिसूचना जारी की जाएगी.

आयोग के माध्यम से वर्ष 2022 में 365 व्याख्याताओं की नियुक्ति की गई है.

इच्छुक उमीदवार अप्लाई Notification संबंधित जानकारी करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.bsusc.bihar.gov.in पर विज़िट करें। Bihar Assistant Professor के लिए सीधे ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.

 Bihar Assistant Professor 2023 Application जल्द लिए जाएंगे.

Bihar Assistant Professor application, Notification संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं।  

Bihar Assistant Professor Vacancy 2023 Application form Date

EventDate
Total Post3000
अनलाइन आवेदन प्रारंभavailable soon
आवेदन की अंतिम तिथि
आयोग के कार्यालय में आवेदन की डाउनलोड कॉपी , अन्य दस्तावेज प्राप्त होने की अंतिम तिथि
ऑफिसियल वेबसाईटhttp://www.bsusc.bihar.gov.in/
bihar assistant lecturer application date

Bihar Assistant Professor Vacancy 2023 Total Seat-

बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अधिसूचना के अनुसार BSUSC Assistant Professor Recruitment 2023 के लिए निम्न पदों पर बहाली की जाएगी।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक/सह-प्राध्यापक के 3000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे.

Bihar Assistant Professor Subject Wise Post-

BSUSC Assistant Professor विष्यवार पदों का विवरण इस प्रकार है-

क्रम संख्यापदविषयरिक्ति
VacancyAssistant Professor
Vacancies3000
1Assistant Professorअंग्रेजी
2Assistant Professorउर्दू
3Assistant Professorफारसी  
4Assistant Professorमैथिली  
5Assistant Professorसंस्कृत    
6सहायक प्राध्यापकहिन्दी  
7सहायक प्राध्यापकइतिहास  
8सहायक प्राध्यापकAIAH  
9सहायक प्राध्यापकगृह विज्ञान  
10 सहायक प्राध्यापकPMIR  
11सहायक प्राध्यापकरसायन
12सहायक प्राध्यापकबाटनी
13Assistant Professorगणित
14Assistant Professorभूगोल  
15BSUSC Assistant Professorराजनीति शस्त्र  
16BSUSC Assistant Professorअर्थशास्त्र  
17BSUSC Assistant Professorदर्शनशास्त्र  
18Assistant Professorलोक प्रशासन
19Assistant Professorग्रामीण अर्थशास्त्र
20Assistant Professorभौतिकी
21Assistant Professorजन्तु विज्ञान
22Assistant Professorविधि
23Assistant Professorअर्बिक
24सहायक प्राध्यापकशिक्षा
25सहायक प्राध्यापकवाणिज्य
26सहायक प्राध्यापकसाहित्य
BSUSC Assistant Professor vacacncy

उक्त पदों पर बहाली अकेडमिक केरियर के लिए 100 मार्क्स एवं इंटरव्यू के 15 के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। बहाली हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

BSUSC Assistant Professor Recruitment 2022 Notification

Bihar Assistant Professor Vacancy 2022 | Bihar Assistant Professor Recruitment 2022 Application Date
Bihar Assistant Professor Notification

BSUSC Assistant Professor Recruitment University Wise Posts-

S.N.UniversityPost
1मगध यूनिवर्सिटी बोधगया
2पूर्णियाँ यूनिवर्सिटी
3BN Mandal यूनिवर्सिटी मधेपुरा
4पटना यूनिवर्सिटी
5तिलका मांझी यूनिवर्सिटी
6Veer Kunwar Singh University आरा
7मौलाना मज़हरुल हक अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी पटना
8LMNU दरभंगा
9KSDSU दरभंगा
10पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी
11जय प्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी छपरा 
12मुंगेर यूनिवर्सिटी
13BRA बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर
BSUSC ASSISTANT PROFESSOR BHARTI RIKTI

BSUSC Assistant Professor Vacancy Age limit-

अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए ।

Bihar Assistant Professor Selection Process

Assistant Professor बहाली के लिए  चयन हेतु 115 अंकों पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

जिस में से अकेडमिक केरियर के लिए 100 मार्क्स एवं इंटरव्यू के लिए 15 मार्क्स निर्धारित किए गए हैं।

अकेडमिक केरियर के लिए 100 मार्क्स में से 80 अंक अकेडमिक स्कोर के एवं 10 अंक शोध प्रकाशन के, 10 अंक शिक्षण अनुभव के निर्धारित किए गए हैं।

 इस प्रकार BSUSC Assistant Professor Merit list कुल 115 पूर्णांक के आधार पर बनेगी।

Assistant Professor के लिए अधिकतम आयु विज्ञापन प्रकाशन होने के वर्ष की पहली जनवरी को 55 वर्ष होनी चाहिए।

BSUSC Assistant Professor Merit list निर्माण –

इवेंट्स पूर्णांक
 कुल मार्क्स115
अकेडमिक केरियर मार्क्स  100 (अकेडमिक-80 , शोध -10, अनुभव-10)
इंटरव्यू15
  
BSUSC Assistant Professor Merit list

How to apply for Bihar Assistant Professor Vacancy?

BSUSC Assistant Professor के लिए निर्धारित पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।  

Assistant Professor बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए की ऑफिशियल वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in पर विजिट कर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।

होम पेज पर “Whats New “ पर क्लिक कर Assistant Professor Recruitment Notification “ को देख पाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए “Online Apply” पर क्लिक करें, एवं सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।

  • सबसे रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें ।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर दोबारा लॉगिन करें।
  • फिर लॉगिन कर आवेदन के लिए सम्पूर्ण फॉर्म को भर लें।

BSUSC Application Form related important Points-

  • आवेदन में दिए गए खाली बॉक्स को भरें।
  • आवेदन करते समय Preview पर क्लिक कर भारी गई जानकारी देख पाएंगे।
  • आवेदन फर्म फाइनल सबमिट करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि भरी गई सभी जानकारी सही है।
  • BSUSC Assistant Professor अप्लाइ करते समय अंकित Email & Mobile No एवं यूजर आइडी, पासवर्ड को सुरक्षित रखें।

अभ्यर्थी का नाम मैट्रिक प्रमाण पत्र के अनुसार होना चाहि, Mr. /Mrs./ Dr. /श्रीमती/ श्री आदि उपसर्ग का उपयोग न करें ।

केवल भारतीय निगरिक ही आवेदन के पात्र होंगे।

ऑनलाइन आवेदन करते समय एक्टिव मोबाईल नंबर एवं E-mail का प्रयोग करें।  

Bihar Assistant Professor Merit list/ Interview-

Assistant Professor के लिए Merit list जारी किए जाने के बाद मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को Interview के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए अलग से अधिसूचना आयोग द्वारा जारी की जाएगी। लगातार अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।

या फिर इस वेबसाईट पर अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें। कोई प्रश्न होतो कमेन्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

>> Bihar Teacher Niyojan Merit list-