BPSC Assistant Professor Vacancy In Medical College 2024

BPSC Assistant Professor Vacancy In Medical College 2024 | BPSC Assistant Professor Recruitment 2024 Application Date

BPSC Assistant Professor Vacancy In Medical College 2024 Application Date

BPSC Assistant Professor Vacancy 2024 के लिए online apply दिनांक 17.01.2024 से 28.01.2024 तक कर सकेंगे.

बिहार के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में सुपरस्पेशलिटी विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक के विभिन्न संकायों के कुल 220 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है. BPSC Assistant Professor के 220 पदों पर बहाली मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक एवं योग अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, योग्य अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, साक्षात्कार एवं एमबीबीएस के प्राप्तांक, कार्य अनुभव एवं स्पेशलिटी विषय के आधार पर मेरिट लिस्ट का निर्माण किया जाएगा.

BPSC Assistant Professor के लिए online apply कर सकेंगे, बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर बहाली के लिए आवेदन BPSC की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से करे पाएंगे।

Bihar Assistant Professor in Medical College के तहत अलग-अलग विषयों के लिए बहाली हेतु अधिसूचना जारी किया गया है.

इच्छुक उमीदवार अप्लाई Notification संबंधित जानकारी करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.bsusc.bihar.gov.in पर विज़िट करें। Bihar Assistant Professor के लिए सीधे ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.

 Bihar Assistant Professor 2023 Application जल्द लिए जाएंगे.

Bihar Assistant Professor application, Notification संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं।  

BPSC Assistant Professor Vacancy In Medical College 2024 Application form Date

EventDate
Total Post220
विज्ञापन संख्या01/2024 to 17/2024
Starting date of application17.01.2024
Last date of application28.01.2024
Notification Click here
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://www.bpsc.bih.nic.in/
bihar BPSC Assistant Professor application date

BPSC Assistant Professor Vacancy In Medical College Total Vacancy-

बिहार लोक सेवा आयोग की अधिसूचना के अनुसार Assistant Professor Recruitment 2024 के लिए 220 पदों पर बहाली की जाएगी।

चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में सहायक प्राध्यापक के विभिन्न विभागों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे.

Bihar Assistant Professor Subject Wise Post-

BSUSC Assistant Professor विष्यवार पदों का विवरण इस प्रकार है-

BPSC Assistant Professor Vacancy In Medical College Selection Process

Assistant Professor बहाली के लिए  चयन हेतु 115 अंकों पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

इंटरव्यू, MBBS प्राप्तांक एवं सरकारी क्षेत्र में कार्य अनुभव के आधार पर मेरिट लिस्ट का निर्माण किया जाएगा.

How to apply for Bihar Assistant Professor Vacancy In Medical College?

Assistant Professor बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए की ऑफिशियल वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर विजिट कर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।

Assistant Professor Recruitment 2024“ के आगे apply online पर क्लिक करेंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए “Online Apply” पर क्लिक करें, एवं सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।

  • सबसे रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें ।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर दोबारा लॉगिन करें।
  • फिर लॉगिन कर आवेदन के लिए सम्पूर्ण फॉर्म को भर लें।

Important Points for Application Form

  • आवेदन में दिए गए खाली बॉक्स को भरें।
  • आवेदन करते समय Preview पर क्लिक कर भारी गई जानकारी देख पाएंगे।
  • आवेदन फर्म फाइनल सबमिट करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि भरी गई सभी जानकारी सही है।
  • Assistant Professor अप्लाइ करते समय अंकित Email & Mobile No एवं यूजर आइडी, पासवर्ड को सुरक्षित रखें।

अभ्यर्थी का नाम मैट्रिक प्रमाण पत्र के अनुसार होना चाहि, Mr. /Mrs./ Dr. /श्रीमती/ श्री आदि उपसर्ग का उपयोग न करें ।

केवल भारतीय निगरिक ही आवेदन के पात्र होंगे।

ऑनलाइन आवेदन करते समय एक्टिव मोबाईल नंबर एवं E-mail का प्रयोग करें।  

BPSC Assistant Professor Vacancy Salary

अपना परीक्षित वेतन 115600-39100 एवं ग्रेड पे 6600 00 एवं ग्रेड पे 6600 एवं सातवें पुनरीक्षित वेतन स्तर संरचना में वेतन लेवल-11

इसे भी पढ़ें-

>> Bihar Teacher Niyojan Merit list-