BPSC Headmaster District wise Vacancy 2024

Bihar Headmaster District wise Vacancy 2024| BPSC Head Teacher Recruitment District wise Vacancy 2024| Bihar Govt School Head Teacher Vacancy

Table of Contents

>>Amazon पर शानदार ऑफर, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, कपड़े, अन्य सामानों पर भारी छूट

Bihar BPSC Primary School Headmaster District wise Vacancy 2024

BPSC Primary Headmaster Recruitment के लिए District wise Vacancy जारी कर दी गई है प्रारंभिक विद्यालय में 40247 प्रधान शिक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधान अध्यापक के 6061 पदों पर भर्ती की जाएगी.

सबसे अधिक 311 पद पटना जिला के लिए आलोट किए गए हैं वहीं सबसे कम 36 पद शिवहर के लिए निर्धारित किए गए हैं.

BPSC Primary Headmaster Recruitment के लिए online apply दिनांक 11.03.2024 से 02.04.2024 तक किया जा सकता है.

राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 40242 प्रधान शिक्षकों की बहाली की जानी है.

साथ ही एससी ,एसटी विभाग अंतर्गत उच्च उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेड मास्टर के 6061 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

पूर्व में उच्च माध्यमिक स्कूलों में 6421 प्रधानाध्यापक बहाली भर्ती परीक्षा में केवल 421 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए थे.

Bihar Higher Secondary Headmaster Vacancy Form 2024

बिहार राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है.

जिसके लिए सुयोग्य उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Higher Secondary Headmaster के लिए Online apply की तिथि 11.03.2024 से 02.04.2024 तक निर्धारित की गई है.

Bihar Primary, Senior Secondary School Headmaster Vacancy 2024

बिहार के प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी।

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संवर्ग एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संवर्ग का गठन होगा। बीपीएससी के माध्यम से प्रदेश के 40247 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की भर्ती की जाएगी।

BPSC Primary School Headmaster District wise Vacancy 2024
कोटि कुल पदों की संख्या 35% आरक्षण के आधार पर
महिलाओं के लिए पद
अनारक्षित 100813529
आर्थिक रूप से कमज़ोर 40181408
अनुसूचित जाति 50412814
अनुसूचित जनजाति 806283
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 100563521
पिछड़ा वर्ग 72452538
Total4024714093

Bihar Primary School Head teacher Vacancy 2024 Online Form Date

विज्ञापन संख्या 25/2024
vacancyBihar Head Master Vacancy 2024
Total Vacancy40242
Date of Application11.03.2024 से 02.04.2024 तक
official websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/
Advertisementpdf
Bihar Head Master Recruitment form

BPSC Primary School Headmaster District wise Vacancy 2024

BPSC Headmaster District wise Vacancy 2024 PDF
BPSC PRIMARY Headmaster District wise Vacancy 2024 PDF
BPSC  high school Headmaster District wise Vacancy 2024

बिहार सरकार के विद्यालयों में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के अधीन कार्यरत शिक्षक स्थानीय निकाय शिक्षक नियमावली 2020 से अच्छादित हैं आवेदन के पात्र होंगे इसमें वह शिक्षक भी शामिल हैं जो बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 एवं बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत नियुक्त हैं.

लेकिन बिहार राज्यकृत प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियमावली 2018 से अच्छा देश शिक्षक शामिल नहीं होंगे.

प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक / प्रधान शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए स्नातक और बीएड /डीएलएड के अलावा 8 वर्ष का अनुभव होना जरूरी होगा।

Qualification For Bihar Primary School Headmaster

प्रधान शिक्षक (Head Master) प्राथमिक विद्यालय के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

उमीदवार भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के निवासी हो।

प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक पास हो।

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अत्यंत पिछड़ा वर्ग /दिव्यांग /महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए निर्धारित अंक में 05% की छूट दी जाएगी।

मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी पटना /.बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त आलिम की डिग्री ।

एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा शास्त्री की डिग्री स्नातक के समकक्ष मानी जाएगी।

एवं मान्यता प्राप्त संस्था से D.El.Ed /B.T/B.Ed/ B.AED/ B.Sc.Ed / B.El.Ed पास होना चाहिए।

TET-

वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा TET पास होना।

अनुभव (प्राथमिक विद्यालय के पदों के लिए )

राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक/ नगर के विद्यालय में पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक के मूल कोटि के पद पर न्यूनतम 08 वर्ष की लगातार सेवा हो।

पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत स्नातक शिक्षक जिनकी सेवा संपुष्ट हो।

अनुभव अवधि की गणना योगदान तिथि के आधार पर होगी।

अनुभव सम्बंधित गणना 01.08.2024 के आधार पर की जाएगी.

BPSC Primary School Headmaster Syllabus

परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 75 अंक एवं D.El.Ed विषय- के 75 अंक होंगे.

General Studies Syllabus

D.El.Ed Syllabus

Bihar Senior Secondary Headmaster Vacancy Details-
उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6061 प्रधानाध्यापक पदों के लिए विज्ञापन जारी-
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6061 प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जाएगी।

Bihar Senior Secondary Headmaster के लिए Online apply की तिथि 02.04.2024 तक निर्धारित की गई है.

राज्य के 2386 पंचायतो में मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में उत्क्रमित किया गया है.

साथ ही विद्यालय विहीन 2948 पंचायतो में उच्च माध्यमिक विद्यालय नव स्थापित किया गया है. इस प्रकार कुल 6421 उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित किये गए है.

उपर्युक्त विद्यालयों में कुल 6061 प्रधानाध्यापक के पद सृजित किये गए हैं जिन पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इन पदों पर भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

Bihar Senior Secondary Headmaster Category wise Vacancy-
कोटि पदों की कुल संख्या35% आरक्षण के आधार पर महिलाओं के लिए पदों की संख्या
UR2571903
EWS639189
SC1027385
ST6620
EBC1157426
BC769256
BC- Female19200
कुल पदों की संख्या 64212179
जिलावार रिक्तियों का विवरणclick here

Bihar Primary/ Senior Secondary School Head Master की भर्ती कैसे होगी?

बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से लिखित परीक्षा के आधार पर (Head Master) की बहाली की जाएगी।

सरकार द्वारा बहाली के लिए लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजेगी इसके बाद प्रधानाध्यापक की कार्यवाही शुरू होगी।

BPSC Bihar Primary Senior Secondary School Head Master Recruitment Details

 बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रधानाध्यापक की भर्ती होने से प्रधान शिक्षकों/ प्रधानाध्यापकों को विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन के लिए विशेष अधिकार प्राप्त हो जाएंगे।  सरकार द्वारा दिए गए अधिकारों के अनुसार वे कार्य कर सकेंगे।

उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक संवर्ग

उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का संवर्ग प्रमंडल स्तर का होगा।

Primary/ Secondary Headmaster Notification/ Niyamawli PDF Download

+2 High School Headmaster Vacancy 2024

Primary School Head Master Vacancy 2024

BPSC Senior Secondary Headmaster Sub Division wise Roaster Vacancies-

प्रमंडलवार रोस्टर का विवरण के लिए क्लिक करें.

Bihar Senior Secondary Head Master Syllabus download

>General Studies Syllabus pdf download

>B.Ed

Important Links

Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on Telegram Join Us
aajinformation

Also Read-

Bihar Election Schedule

FAQ-

Q- BPSC Headmaster District wise Vacancy 2024 list PDF

Ans- इस आर्टिकल के माध्यम से रिक्तियों का विवरण प्राप्त कर सकते हैं.