BPSC ने BPSC PROJECT MANAGER VACANCY 2020 के APPLICATION DATE EXTEND कर दिया है. इसमें कुल 69 पदों पर BPSC PROJECT MANAGER के पद पर बहाली होनी है.
सुयोग्य उम्मीदवार Official Website: https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर 05 May 2020 से BPSC PROJECT MANAGER VACANCY 2020 के लिए Apply कर पाएंगे.
REGISTRATION करने की अंतिम तिथि 09 May 2020 है.
BPSC PROJECT MANAGER RECRUITMENT का भुगतान करने की LAST DATE 15 MAY 2020 हैं.
ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन की हार्ड कॉपी व सभी कागजात/प्रमाण पत्र/ भुगतान की रसीद की 2 प्रति सुरक्षित रखें. इंटरव्यू या कभी भी मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा.
कैंडिडेट जिस दिन रजिस्ट्रेशन करेंगे. उसकी अगली तिथि को सुबह 11 बजे के बाद Exam fee Online pay करने के लिए लिंक उपलब्ध होगा. और जिस डेट को भुगतान करेंगे. उसकी अगली तिथि को सुबह 11 बजे के बाद APPLICATION FORM FOLL UP के लिए लिंक Available होगा।.
BPSC PROJECT MANAGER RECRUITMENT 2020 TOTAL VACANCY-69
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY 2020 में कुल 69 पद हैं.
BPSC PROJECT MANAGER RECRUITMENT 2020 CATEGORY WISE-
1 | UR | 28 |
2 | EWS | 07 |
3 | SC | 11 |
4 | ST | 01 |
5 | EBC | 12 |
6 | BC | 08 |
7 | BC (Female ) | 02 |
total | 69 |
महिला अभ्यर्थी को निम्नानुसार 35% Reservation दिया जायेगा.
BPSC PROJECT MANAGER RECRUITMENT 2020
vacancy | BPSC PROJECT MANAGER |
आयोग नाम | BPSC |
BPSC PROJECT MANAGER ONLINE APPLICATION LINK- | Click Here |
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY APPLICATION SCHEDULE/ NOTIFICATION.
1. | REGISTRATION DATE | 05.05.2020 से 09.05.2020 तक |
2. | APPLICATION FEE PAYMENT LAST DATE- | 15.05.2020 |
Online Application start | 07.05.2020 | |
3. | Online Application Last Date- | 22.05.2020 |
4. | ADMIT CARD | Available soon |
Exam Date | Available soon |
BPSC PROJECT MANAGER BAHALI 2020 SELECTION PROCESS-
BPSC PROJECT MANAGER का चयन प्रराम्भित परीक्षा एवं लिखित, मौखिक परीक्षा के आधार पर होगा.
BPSC PROJECT MANAGER EXAM PATTERN-
PROJECT MANAGER VACANCY 2020 में चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
PRELIMS EXAM- प्रारंभिक परीक्षा-
परियोजना प्रबंधक VACANCY PRELIMS Exam केवल सामान्य ज्ञान की होगी .
जिसमे निम्नांकित विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे.
- १.भारतीय अर्थ शास्त्र और उद्योग – 70 अंक
- २. समसामयिक घटनाएँ – राष्ट्रिय एवं अंतराष्ट्रीय-40 अंक
- मानसिक क्षमता जाँच -40 अंक
- सभी प्रश्न OBJECTIVE TYPE होंगे.
- परीक्षा अवधि – 2 घंटा 15 मिनट होगी.
BPSC PROJECT MANAGER Written Exam –
Written Exam 4 विषयों की होगी.
COMPULSORY SUBJECTS-
SL. NO. | SUBJECT | FULL MARKS | EXAMINATION PERIOD |
1. | सामान्य अंग्रेजी | 100 | 3:00 घंटा |
2. | सामान्य हिंदी | 100 | 3:00 घंटा |
3. | सामान्य ज्ञान | 200 | 3:00 घंटा |
- OPTIONAL SUBJECTS- इसमें से किसी एक विषय का चयन करना होगा.
SL. NO. | SUBJECT | FULL MARKS | EXAMINATION PERIOD |
मैकेनिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगसिविल इंजीनियरिंगमेटलर्जिकल इंजीनियरिंग टेक्सटाइल इंजीनियरिंगकेमिकल इंजीनियरिंगकंप्यूटर इंजीनियरिंगइलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंगअर्थशास्त्र गणित सांख्यिकी भौतिकी विज्ञानरसायन शास्त्र व्यापार [प्रबंधन फार्मेसी चार्टड एकाउंटेंसी कास्ट एकाउंटेंसी रेशम टेक्नोलॉजी लेदर टेक्नोलॉजी | 200 | 3:00 घंटा |
विस्तृत पाठ्यक्रम के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें.
अनिवार्य विषयों का पाठ्यक्रम वही होगा. जो बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित है.
BPSC PROJECT MANAGER BAHALI 2020 Education Qualification-
सम्बंधित फील्ड में इंजीनियरिंग कम से कम द्वितीय श्रेणी की या समकक्ष.
अधिक जानकारी हेतु Prospectus डाउनलोड करें.और अध्ययन करें.
BPSC PROJECT MANAGER BAHALI 2020 SALARY-
वेतनमान लेवल- PAY – BAND- 9300-34800/- Grade Pay- 4800/ ( पुन० वेतन स्तर-9)
BPSC PROJECT MANAGER BAHALI 2020 AGE LIMIT-
- उम्र सीमा- दिनांक- 01.08.2019 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष सभी वर्ग हेतु.
- अधिकतम आयु दिनांक- 09.06.2020 को.
- UR- 37 Years
- BC/ EBC (Male, Female) & UR Female – 40 Years
- SC/ST (Male, Female) 42 Years.
- इसके अतिरिक्त सरकारी कर्मी को नियमानुसार उम्र समा में छूट दी जाएगी.
BPSC PROJECT MANAGER BAHALI 2020 QUALIFYING MARKS –
PROJECT MANAGER VACANCY 2020 के लिए न्यूनतम प्राप्तांक निम्नांकित है.
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY RECRUITMENT SELECTION PROCESS-
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी में 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. इसके प्राप्तांक को मेधा सूची में जोड़ा नहीं जयेगा.
लिखित परीक्षा की मेधा सूची सामान्य ज्ञान और एक Optional Subject के प्राप्तांक को जोड़ आकर बनाया जायेगा.
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY Interview-
- लिखित परीक्षा में पास कैंडिडेट को interview में शामिल होना जरुरी होगा.
- सामान्य श्रेणी के लिए 40%
- पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%
- SC/ST /महिला एवं विकलांग उम्मीदवारों के लिए 32% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY important instruction-
जाति के आधार पर रिजर्वेशन का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी को मिलेगा. बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन करते वक्त भरा गया स्थाई पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए स्थाई निवास माना जाएगा
आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को यथा अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति को निम्नांकित प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होगा.
(क )जाति प्रमाण पत्र
(ख) स्थाई निवास प्रमाण पत्र
पिछड़ी जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को निम्नांकित प्रमाण पत्र देय होगा.
क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY Reservation category-
RESERVED CATEGORY | RESERVATION CODE |
अनुसूचित जाति | SC |
अनुसूचित जनजाति | ST |
अति पिछड़ा वर्ग | EBC |
पिछड़ा वर्ग | BC |
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग | EWS |
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY 2020 Female/विकलांग candidate reservation-
महिला अभ्यर्थी को निम्नानुसार 35% आरक्षण देय होगा. विकलांग अभ्यर्थी को चिकित्सा पर्षद से निर्गत विकलांगता काप्रमाण पत्र संलग्न करना जरूरी होगा. वर्ना उनको दिव्यांगता के आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY 2020 EXAMINATION FEE-
- सामान्य CANDIDATE के लिए ₹ 600/
- बिहार राज्य के SC/ ST अभ्यर्थी के लिए ₹ 150/
- बिहार राज्य के स्थाई निवासी सभी अरक्षित/ अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹ 150/
- दिव्यांग (40% या उससे अधिक) अभ्यर्थियों के लिए ₹ 150/.
- अन्य उमीदवारों के लिए ₹ 600/ रूपये.
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY 2020 EXAM FEE-
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY VACANCY 2020 FEE ऑनलाइन Credit card/ Debit card/Net banking /UPI के माध्यम से ऑनलाइन PAY कर पाएंगे. ऑनलाइन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद की प्रिंट आउट को सुरक्षित रखना जरुरी होगा.
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY 2020 APPLICATION FORM SCHEDULE-
- EXAM FEE pay करने की अंतिम तिथि- 15.05.2020 तक
- Registration last Date- 09.05.2020
- आवेदन की अंतिम तिथि-22.06. 2020 तक
BPSC PROJECT MANAGER VACANCY 2020 फॉर्म भरने सम्बंधित दिशा निर्देश-
APPLY करने से पहले अभ्यर्थी सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. तथा ऑनलाइन आवेदन के दौरान सभी जानकारी सही-सही अंकित करें. आवेदन में भरी गई सूचनाओं को मूल प्रमाण पत्र से मिलान में किसी प्रकार की त्रुटी पाए जाने पर आपकी अमीदवारी रद्द हो सकती है.
केवल PAYMENT कर देने से यह नहीं माना जाएगा, कि आवेदक द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन किया गया है.
इंटरनेट /पोस्टल या बैंकिंग द्वारा किसी भी प्रकार के व्यवधान के लिए आयोग उत्तरदाई नहीं होगा.