DARUL HUDA ISLAMIC UNIVERSITY MALAPPURAM, STATE KERALA स्थित है.1986 को एक Islamic Academy के रूप में इसकी बुनियाद पड़ी थी. और 2009 को Islamic Universityमें Upgrade हो गया. यह Faderation of the Universities of the Islamic world और Leage of Islamic University का सदस्य भी है.
DHIU से AFFILIATED केरल, असम,महारष्ट्र, बंगाल, आंध्र प्रदेश में 24 UNDERGRADUATE COLLEGES हैं.
DHIU द्वारा शरीअत, उसूले दीन, भाषा, Humanities, DAWAH & ISLAMIC CULTURE, तरबियत आदि में UG, PG COURSES कराया जाता है.
UNIVERSITY NAME | DARUL HUDA ISLAMIC UNIVARSITY KERALA. |
OFFICIAL WEBSITE- | http://www.dhiu.in/ |
CORSES- | SECONDARY to PG/ M.PHIL |
DEENI TALEEM | NIICS |
DARUL HUDA ADMISSION/APPLICATION FORM IN DIPLOMA FOR IMAMS & KHATEEBS-
यह डिप्लोमा इमाम और खतीब के लिए लीडर शिप ट्रेनिंग के उद्देश्य से कराया जा रहा है. यह एक साल का DIPLOMA PROGRAMME है. जिस में PRACTICAL SESSION, COUNSELING TIPS, PUBLIC SPEAKING SKILL, LEADERSHIP QUALITY, SOCIAL SERVICE में Professional बनाना, अंत में ३ दिवसीय आवासीय कैंप का आयोजन किया जता है. जो अभ्यर्थी पूरा प्रोग्राम को सफलता पूर्वक कम्पलीट करता है. उन्हे certificate प्रदान की जाती है.
Total seat for DIPLOMA FOR IMAMS & KHATEEB-
- Seats- 40
- Intake Per Year-2
- Deadline- Application to Rabee` Semester- Shawwal 25
- Deadline- Application to Ramadan Semester- Rabee – ul – aakhir25
Eligibility- एक वर्ष का कार्य अनुभव IMAMS & KHATEEB के तौर पर-- Course Duration= 1 year Programme
- Cours fee – tution fee Rs. 5000/ eligible कैंडिडेट को 50% फी यूनिवर्सिटी की तरफ से दी जा सकती है.
DARUL HUDA ADMISSION/APPLICATION FORM IN SECONDARY –
DHIU में केवल टैलेंटेड, तेज़ STUDENTS 10 -11.5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नामांकन होता है. 5 वर्ष की प्रारंभिक शिक्षा किसी स्कूल / मान्यता प्राप्त मदरसा से पूरा का चूका हो. इसके लिए अप्लाई करने के पात्र होंगे. DHIU UNIVERSITY / Affiliated College में Oral, written Test के आधार पर दाखिला ले पाएंगे.
DARUL HUDA ADMISSION के लिए APPLICATION प्रत्येक वर्ष अरबी माह शाबान में कर पाएंगे.
और शव्वाल के पहले हफ्ता में ADMISSION शुरू होता है. DIRECT HIGHER CLASS में ADMISSION नही ले सकते हैं. Post Graduate तक कुल 12 वर्षीय कोर्स स्ट्रीम है.
DARUL HUDA ADMISSION/ APPLICATION FORM IN Bachelor Programme-
Student २ वर्षीय senior Secondary Programme पूरा कर लेते हैं. वे 3 वर्षीय बैचलर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
DARUL HUDA ADMISSION IN PG-
जो STUDENTS 3 YEARS Bachelor`s Degree Programme पूरा कर लेते हैं. Master`s Degree के लिय apply कर पाएंगे. PG के लिए विभिन्न डिपार्टमेंट: Department OF Qura`an, Science, Hadith, Fiqh, usool- Fiqh, Aqeeda, Philosophy आदि में दाखिला ले पाएंगे.
DARUL HUDA ADMISSION IN M.PHIL-
जो STUDENTS 2 YEARS Master`s Degree Programme पूरा कर लेते हैं. M.PHIL के लिय apply कर पाएंगे. M.PHIL के लिए विभिन्न डिपार्टमेंट: Department OF Qura`an, Science, Hadith, Fiqh, usool- Fiqh, Aqeeda, Philosophy आदि में दाखिला ले पाएंगे.
DARUL HUDA ADMISSION IN HIFZ-
जो STUDENTS 3 YEARS PRIMARY EDUCATION पूरा कर लेते हैं. DHIU HIFZ Qu`an के लिय apply कर पाएंगे. Hifz के लिए apply करने हेतु 7-9 वर्ष की आयु होनी चाहिए. हिफ्ज़ में दाखिला एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होता है.
DARUL HUDA ADMISSION IN NIICS-
NATIONAL INSTITIUTE FOR ISLAMIC STUDIES के लिए 12 वर्ष कम आयु होनी चाहिए. उर्दू मेडियम अंतर्गत इस प्रोग्राम के लिए दाखिला केवल तेज़/ज़हीन बच्चों का होता है. दाखिला के लिए टेस्ट लिया जाता है. जो एडमिशन लेने के लिए शाबान में फॉर्म भरे जाते हैं. और शव्वाल में दाखिला होता है.
HOW TO APPLY FOR DARUL HUDA IBTIDAYI CLASS IN ISLAMIC STUDIES?
DARUL HUDA IBTIDAYI CLASS ADMISSION के लिए APPLY करने हेतु सबसे DARUL HUDA ISLAMIC UNIVERSITY की ऑफिसियल साईट पर जाएँ.
ADMISSION सेक्शन पर जायें.
NATIONAL ISTITUTES पर क्लिक करें.
और कम्पलीट फॉर्म भरकर सबमिट करें.
DARUL HUDA IBTIDAYI CLASS (NIICS) COURSE DETAILS-
- दीनी तालीम- IBTIDAYI to FAZILAT
- ( QUR`AN, HADITH, FIQH, TAFSEER,AQEEDA, TASAWWUF, ISLAMI TAREEKH)
- MODERN EDUCATION – 6th to M.A.
- Language Studies.
- Computer educaaaaaaation.
- Smart Class.
- Digital Library & Class Room
- Play Ground.
- Better teaching and training facility in Islamic environment.
- Course Duration- 12 yeas
(5 years Secondary 2 years Senior Secondary 3 years Degree 2 years Post Graduate.)
DARUL HUDA IBTIDAYI CLASS (NIICS) admission Criteria-
Candidate age- 10-12 years.
Date of Birth, Adress proof Documents-
Passport size Photo
Admission through Oral and written Entrance test.
Admission only for Boys.