BPSSC SI Fire Officer application form 2023 | Bihar BPSSC Sub Inspector Fire Officer Online apply

BPSSC SI Fire Officer Vacancy Application form 2023 –

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा अंतर्गत सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी (Fire Officer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पुन: प्रारंभ की गई है.

विज्ञापन संख्या 25/2023 गृह विभाग आरक्षी शाखा बिहार पटना के अधीन 21 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी जिसे पुन: प्रारंभ की गई है.

Bihar Fire Officer के लिए online apply 28 सितंबर 2023 तक कर सकेंगे.

 Also Read-

SSC CHSL FORM 

BPSSC SI Fire Officer Vacancy Details 2023

क्रम संख्या

पद

रिक्ति

 

   
 

Divisional Fire Station Officer

21

Bihar SI , Sergeant 

Eligibility for BPSSC Fire Officer

आवेदन करने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है.

 किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.

Age limit-

 अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए.

अधिकतम आयु कोटि
अनारक्षित 37 वर्ष
अनारक्षित महिला 40 वर्ष
SC/ST पुरुष एवं महिला 42 वर्ष
   
 

Bihar Fire Officer Selection Process-

अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

How to apply for BPSSC Fire Officer Vacancy 2023?

Fire Officer के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

Bihar fire Service के तहत Apply online for the post of Fire Officer (Advt. No.- 25/2023) पर क्लिक करेंगे.

Step-1 Register & make payment पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करेंगे.

Step-2 Fill online application पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करेंगे.

Step-3 View application status पर क्लिक कर आवेदन की स्थिति देख सकते हैं.

BPSSC SI Fire Officer Application form 2023

पद रिक्ति
Starting date of Application 13.09.2023
Last Date for Application 28.09.2023
विज्ञापन संख्या 25/2023
official website https://bpssc.bih.nic.in/
Notification pdf  

Bihar Fire Officer

How to Check BPSSC Fire Officer Result 2023?
BPSSC Fire Officer Result Check करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in/ पर विजिट करें.

 होम पेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन के अंतर्गत final selection list of Fire Officer पर क्लिक करें.

 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा .

जिसमें अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के अनुसार रिजल्ट देख सकेंगे.

Bihar Fire Officer Cut off Marks