Bridge Course Registration Bihar 2022 | 6th Months Bridge Course Application Date | बिहार B.ed शिक्षक संवर्धन कोर्स
बिहार शिक्षा विभाग ने 6 महीने का Bridge Course के लिए आदेश जारी किया.
बिहार शिक्षा विभाग में कक्षा 1 से 5 प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्त B.Ed योग्यता धारी शिक्षकों को शिक्षा विभाग 6 माह का ब्रिज कोर्स कराएगा जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
कक्षा 1 से 5 प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्त शिक्षकों की सूची मांगी गई है जिसके आधार पर जिन अभ्यर्थियों का बी.एड योग्यता के आधार पर प्राइमरी टीचर के पद पर नियोजन हुआ है उन्हें 6 माह का Bridge Course कराया जाएगा.
वर्ष 2019-20 में करीब 33000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हुई है जिनमें बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें B.Ed डिग्री के आधार पर बेसिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिली है ऐसे शिक्षकों को जॉइनिंग के बाद 2 साल के अंदर 6 महीने का ब्रिज कोर्स करना जरूरी होगा.
विभाग द्वारा ब्रिज कोर्स के लिए कोई स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं आने के कारण अभ्यर्थी शिक्षक परेशान थे.
Bridge Course जरूरी क्यों है?
NCTE द्वारा जारी 28 जून 2028 की अधिसूचना एवं छठे चरण के लिए जारी विज्ञापन में B.Ed योग्यता धारी अभ्यर्थी को वर्ग 1 से 5 में नियुक्ति के लिए योग्य माना गया है लेकिन ऐसे शिक्षकों को 2 वर्षों के भीतर 6 माह का ब्रिज कोर्स करना जरूरी होगा.
इसीलिए सभी नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा 6 माह का Bridge Course Registration के लिए आदेश जारी किया गया है. ताकि B.Ed योग्यता के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को 2 साल के भीतर ब्रिज कोर्स कराया जाए.
Also Read-
Nalanda Open University Admission UG & PG Admission
How to get Registration in Bridge Course?
शिक्षा विभाग द्वारा B.Ed योग्यता के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को 6 महीने का संवर्धन कोर्स (Bridge Course) कराया जाएगा, वर्ग 1 से 5 बेसिक ग्रेड B.Ed शिक्षकों को SCERT बिहार द्वारा ब्रिज कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
विभाग द्वारा ब्रिज कोर्स के लिए योग्य शिक्षकों की संख्या का आकलन किया जा रहा है जिसके बाद इन शिक्षकों को 6 महीने का संवर्धन कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
B.Ed डिग्री के आधार पर वर्ग 1 से 5 में चयनित शिक्षकों के अलावा दक्षता अनुत्तीर्ण, दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कार्यरत शिक्षकों की सूची मांगी गई है.