BSEB Inter Compartmental Exam form 2023 Date & link

BSEB Inter Compartmental Exam form 2023 Date & link | Bihar Board 12th Special Exam form date

Bihar Board ने 12th Compartmental Cum Special Exam 2023 में शांमिल होने वाले परीक्षार्थियों के Online application की तिथि16.04.2023 से 17.04.2023 तक विस्तारित कर दी गई है.

Bihar Board 12th Compartmental Exam 2023 का आयोजन 26.04.2023 से 08.05.2023 तक किया जायगा.

इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा फॉर्म की तिथि रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद जारी की जाएगी.

BSEB Inter Compartmental Exam form समिति की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है जहाँ से डाउनलोड कर भरेंगे एवं विद्यालय प्रधान के पास जमा करेंगे.

Bihar Board 12th Compartmental Exam कौन शामिल हो सकते हैं?

1-नियमित (Regular) कोटि के परीक्षार्थी:-

 इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के लिए सूचीकृत नियमित कोटि के वैसे छात्र/छात्रा, जो Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, परन्तु संबंधित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में परीक्षा आवेदन एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बावजूद किसी  कारणवश उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया था और वे छात्र/छात्रा परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गये हों.

 तो वैसे छूटे हुए अभ्यर्थी को विशेष मौका देते हुए, इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 में नियमित (Regular) कोटि के परीक्षार्थी के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है।

उन्हें वार्षिक परीक्षा, 2023 के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधाएँ देय होगी।

उनकी प्रायोगिक विषय/विषयों की परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।

2- पूर्ववर्ती छात्र (Ex-Student) कोटि के परीक्षार्थी:-

 वैसे छात्र/छात्रा, जो वार्षिक परीक्षा 2021/2022 में सम्मिलित होकर अनुत्तीर्ण रहें हों और वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में पूर्ववर्ती छात्र (Ex- Student) के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता रखते थे, लेकिन किसी कारणवश उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया और और वे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गये हों, तो वैसे छूटे हुए अभ्यर्थी कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 में पूर्ववर्ती छात्र (Ex-Student) के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है।

3- कम्पार्टमेंटल कोटि के रूप में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी-

जो परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में सम्मिलित होकर 02 अनिवार्य विषयों एवं 03 एच्छिक विषयों को मिलाकर यानि कुल 05 विषयों में असफल हों गए हों वे भी फॉर्म भर सकते हैं.

4- समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी-

जो परीक्षार्थी इंटर परीक्षा 2022 पास वेसे अभ्यर्थी इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में समुन्नत परीक्षार्थी के रूप शामिल होना चाहते थे मगर किसी कारण शामिल नहीं हो पाए, वे कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

5- इंटर परीक्षा 2023 में अनुपस्थित परीक्षार्थी-

इंटर परीक्षा 2023 में किसी विषय के प्रायोगिक/ सैद्धांतिक परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं.

एवं ऑनलाइन आवेदन के योग्य नहीं होंगे.

Qualifying कोटि के परीक्षार्थी-

इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी उन विषयों, जिनमें वे पास हैं के अलावे किसी एक अन्य विषय की परीक्षा में Compartmental Exam 2023 में क्वालीफाइंग परीक्षार्थी के रूप में शामिल हो सकते हैं.

BSEB Inter Compartmental Exam form 2023 Date

जिन अभ्यर्थियों ने किसी कारणवश अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है वे 16 अप्रैल 2023 से 17 अप्रैल 2023 तक परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा कर सकेंगे.

मद प्रति परीक्षार्थी शुल्क
कुल परीक्षा एवं अन्य शुल्क 1430/ रूपये
कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय के समुन्नत एवं क्वालीफाइंग परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क 340/ रूपये
व्यवसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क 340/ रूपये
सिर्फ व्यवसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए व्यवहारिक परीक्षा शुल्क 400/ रूपये

उपरोक्त के अनुसार कोटिवार परीक्षा शुल्क निम्नवत है-

कोटि मद कुल परीक्षा शुल्क प्रति छात्र
नियमित / स्वतंत्र, पूर्ववर्ती कोटि के परीक्षार्थी
(जो प्रथम बार आवेदन करेंगे.
परीक्षा एवं अन्य शुल्क 1430/ रूपये
समुन्नत एवं क्वालीफाइंग कोटि के परीक्षार्थी
के लिए
परीक्षा एवं अन्य शुल्क 1770/ रूपये
व्यवसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थी
(जो प्रथम बार आवेदन करेंगे.
परीक्षा एवं अन्य शुल्क 1830/ रूपये
व्यवसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी
परीक्षा एवं अन्य शुल्क 2170/ रूपये
व्यवसायिक पाठ्यक्रम के पूर्ववर्ती अनित्तिर्ण परीक्षार्थी के लिए
परीक्षा एवं अन्य शुल्क 1490/ रूपये
पूर्ववर्ती अनित्तिर्ण परीक्षार्थी के लिए
(कला, विज्ञान,एवं वाणिज्य के लिए
परीक्षा एवं अन्य शुल्क 1090/ रूपये
इंटर परीक्षा 2023 में सभी संकाय व्यवसायिक सहित कम्पार्टमेंटल परीक्षार्थी के रूप में शामिल होने के लिए परीक्षा एवं अन्य शुल्क 960/ रूपये
Note- इंटर कला, विज्ञान,एवं वाणिज्य एवं व्यवसायिक के नियमित श्रेणी के SC,ST, BC कोटि के विद्यार्थी के द्वारा परीक्षा शुल्क 260/ रूपये नहीं दिया जाना है, उन्हें इस शुल्क का भुगतान करने से छुट है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार D.El.Ed Registration form date

How to apply for BSEB Inter Compartmental Exam form 2023?

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विद्यालय के प्रधान द्वारा यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से अधिकारिक वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर visit करेंगे.

एवं पोर्टल पर “Click here for Compartmental Special Exam 2023” पर क्लिक करेंगे. शामिल होने के लिए विद्यार्थी का डाटा विवरणी रहेगा जहाँ से परीक्षार्थी का फॉर्म भरेंगे.

Inter Compartmental / Supplementary Examination क्या है?

Inter examination Result release होने के बाद जो कैंडिडेट 1 या 2 पेपर्स में फेल हो जाते हैं.

उनको दोबारा उसी वर्ष परीक्षा देने का अवसर दिया जाता है जिसे Inter Compartmental  examination कहां जाता है.

RESULT DECLARED होने के बाद बोर्ड द्वारा इस के लिए तिथि घोषित की जाती है. निर्धारित तिथि के अंदर ऑनलाइन/ऑफलाइन compartmental Examination के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

2 या 3 माह के अंदर ही compartmental Examination कंप्लीट हो जाती है जिसके लिए बोद द्वारा तिथि निर्धारित की जाती है।

जो कैंडिडेट फेल होने के बाद भी Compartmental Examination में सम्मिलित नहीं होंगे उन्हें अगले वर्ष 12th एग्जामिनेशन फॉर्म भरना पड़ेगा.