BSEB 12th Result 2024 Date | Bihar Board Inter Result link 2024

BSEB 12th Result 2024 Date | Bihar Board Inter Result check online

Bihar Board 12th Result 2024 Date & link:-

Bihar Board 12th (Inter) Exam 2024 Result 20 मार्च 2024 तक जारी किया जायेगा.

बिहार बोर्ड इन्टर के परीक्षार्थियों क इंतज़ार खत्म हो गया है बिहार बोर्ड 20 मार्च 2024 तक संभावित है.

Bihar Board 12th Exam 2024 की कॉपियों की जांच मार्च के प्रथम सप्ताह पूर्ण हो जाएगी और बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है।

BSEB Inter Result 2023 21 मार्च 2023 को जारी किया गया था .

फिलहाल इन्टर के टॉपर्स के वेरीफिकेशन का काम बोर्ड द्वारा किया जाएगा.

बिहार बोर्ड रिजल्ट उमीदवार ऑफिसियल वेबसाईट पर परीक्षाफल चेक कर सकेंगे।

परीक्षार्थी अपना रोल कोड व रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Bihar School Examination Board द्वारा 12th EXAM का Result ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.

BSEB Inter Result 2024 kitne baje aayega?

BSEB INTER EXAM 2024 के परीक्षार्थी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आरही है.
 BSEB ने Inter Result 2024 20 मार्च 2024 तक जारी किया जायेगा.

12th Result बोर्ड की वेबसाइट पर डाला जायेगा और प्रेस विज्ञप्ति के जरिये लोगों तक पहुँचाया जायेगा।

BSEB INTER Exam में सम्मिलित अभ्यर्थी-

Bihar Board 12th Exam में जो परीक्षार्थी शामिल हुए थे उन सभी परीक्षार्थी का रिजल्ट जारी किया जाएगा. BSEB INTER Arts, Science, Commerce और Vocational courses का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा.

सभी परीक्षार्थी Inter Result को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

INTER RESULT ससमय प्रकाशित-

 BSEB INTER EXAM RESULT 2020, 2021, 2022 एवं 2023 ससमय प्रकाशित हुआ हुआ था इसी प्रकार इस वर्ष भी समय पर रिजल्ट जारी होगा.

सबसे पहले इंटर परीक्षा रिजल्ट जारी करने में बिहार पिछले कई वर्षो में सफल रहा है.

Bihar Board 12th Result 2024 Date & Time

बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
परीक्षा का नाम BSEB 12th Exam 2024
BSEB Inter Result 2024 Date20 मार्च 2024 Tentative
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Bihar Board 12th Result 2024

How to check BSEB INTER EXAM RESULT ONLINE?

STEP-1 BSEB INTER RESULT CHECK करने के लिए सबसे बिहार बोर्ड की साईट पर जाएँ।

ऑफिसियल वेबसाईट के अलावा कुछ अल्टरनेटिव वेबसाईट पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। क्यूंकी रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिसियल वेबसाईट पर ओवर ट्रेफिक के कारण स्लो हो जाती है।

http://biharboardonline.bihar.gov.in/

http://www.results.biharboardonline.com/

12th ka result
निम्न website से चेक कर सकते हैं

indiaresults.com

bihar.indiaresults.com

एवं Inter Exam 2024 लिंक पर क्लिक करें.

एवं अपना रोल कोड और रोल नंबर अंकित कर सबमिट करें आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आजायेगा.

Bihar Board Inter Exam 2024 Result link

Click here

12th RESULT 2023 पर एक नज़र-

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में कुल 83.7 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए.

वर्ष 2023 इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 13,04,586 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें 10,91,948 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

INTER RESULT 2023 toppers-
  • साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन 94.8% अंक लाकर टॉपर रही.
  • कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है.
  • Inter Arts स्ट्रीम में मोहद्देसा 95% अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है.
  • इस तरेह तीनों  संकाय में लड़कियों ने  बिहार में अपना नाम रोशन किया है.

INTER RESULT 2020 में पास अभ्यर्थी की संख्या-

संकाय कुल संख्या श्रेणी
साइंस 2,24,9711st Division
साइंस 1,62,4712nd Division
साइंस 3,6013rd Division
Arts 1,75,0171st Division
Arts 2,86,454 2nd Division
Arts 50,1133rd Division
कॉमर्स 43,2961st Division
कॉमर्स 20,5142nd Division
Bihar Board 12th Result 2020

http://biharboardonline.bihar.gov.in/

MORE BLOG-

FAQ-

Q- BSEB Inter Result 2024 kab aayega?

Ans-20 मार्च 2024 तक जारी किया जायेगा.