BSEB INTER SCRUTINY FORM 2024 DATE | Bihar Board 12th Scrutiny Form link

BSEB INTER SCRUTINY COPY RECHECK FORM 2024 DATE | Bihar Board 12th Scrutiny Form 2024 link

BSEB INTER SCRUTINY form 2024 के लिए अभ्यर्थी 28.03.2024 से 04.04.2024 तक Online Apply कर पाएंगे.

Bihar Board 12th Exam 2024 से जो परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं हैं वे Scrutiny form भर सकते हैं.

Bihar Inter Compartmental Exam 2024 & Copy Rechecking form दिनांक 28.03.2024 से 04.04.2024 तक तक भर सकेंग.

इंटर स्क्रूटिनी के लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है.

स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.

अन्य किसी माध्यम से फॉर्म नहीं भर सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने BSEB INTER SCRUITINY / COPY RECHECK से संबंधित सूचना जारी करते हुए कहा कि BSEB INTER SCRUITINY COPY RECHECK 2024 के लिए 28.03.2024 से 04.04.2024 तक Online Apply कर सकते हैं.

प्रति विषय 120/ रूपये शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा.

How to apply for BSEB INTER SCRUTINY Form 2024?

12th स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कैसे करें?

BSEB INTER SCRUTINY / COPY RECHECK के लिए अप्लाई करने के लिए Bihar Board की Official website- bsebinter.org & http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.

Step-1

“APPLY FOR SCRUTINY (Inter Annual Examination 2024” पर CLICK करे.

आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, अभ्यर्थी INTER ROLL NUMBER, ROLL CODE एवं सूचीकरण संख्या डाल कर रजिस्ट्रेशन कर लें.

आपको अब BSEB INTER SCRUTINY Application Number दिखाई देगा उसे सुरक्षित रख लें.

Step-2 login-

अब स्क्रूटिनी Application No, एवं सूचीकरण संख्या अंकित करते हुए लॉग इन करेंगे.

अब छात्र के सभी विषयों की लिस्ट आजायेगी.

BSEB INTER SCRUTINY COPY RECHECK के लिए जिन- जिन विषयों के लिए आवेदन देना चाहते हैं उसके सामने टिक करें.

Step-3 Payment-

उसके बाद आप को 12th SCRUTINY / COPY RECHECK के लिए पेमेंट करना होगा.

शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं.

पेमेंट करने के बाद 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक खाता से राशि निकासी हुयी है या नहीं यह चेक कर लें.

Bihar Board 12th SCRUTINY/ COPY RECHECK FORM 2024 Date

BOARDBIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD
Exam12th SCRUTINY form & 12th Compartmental Exam 2024
SCRUTINY/ Copy RE-CHECK formINTER ARTS, SCIENCE, COMMERCE 2024
Application Date-28.03.2024 to 04.04.2024
OFFICIAL WEBSITE-CLICK HERE
Inter Scrutiny form date

BSEB INTER SCRUTINY Payment –

BSEB INTER SCRUITINY COPY RECHECK के लिए Payment आप क्रेडिट card/ डेबिट कार्ड/ नेट बेंकिंग के माध्यम से Payment कर पायेंगे.

120/ रूपये प्रति विषय की दर से शुल्क अदा करना होगा.

बिहार बोर्ड छात्रों को हर साल अपने आंसर शीट की जांच करने के लिए राज करने के लिए मौका देता है.

अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है है कि उनके इंटर उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच हो तो इस की सुविधा अभी उपलब्ध है.

क्या SCRUITINY COPY RECHECK से मार्क्स बढ़ सकते हैं?

INTER SCRUTINY हेतु केवल online apply किया जा सकता है 12th SCRUTINY के लिए ऑफलाइन आवेदन की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है.

अगर उत्तरपुस्तिकाओं के अन्दर के पृष्ठों के अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है तो उसमें सुधार किया जायेगा.

प्रदत्त अंकों में यदि कोई त्रुटी होई होतो उसमें सुधार किया जायेगा.

अगर कोई प्रश्न या उसके खंड के प्रश्न का मुल्यांकन नहीं किया गया है तो उसका मुल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जायेगा.

SCRUTINY के रिजल्ट में अंक बढ़ सकते हैं घट सकते हैं या यथावत रह सकते हैं.

Bihar Board 12th Scrutiny form link

form 2024

BSEB INTER SCRUITINY COPY RECHECK Information-

अगर Inter answer sheet (उत्तर पुस्तिकाओं) की जांच में किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई हो तो संबंधित विषय के मार्कस में बढ़ोतरी हो सकती है.

अगर inter answer sheet उत्तर पुस्तिकाओं की जांच सही तरीके से की गई है. और उसमें नंबर परफेक्ट मिले हैं, तो INTER SCRUTINY COPY RECHECK करने से  मार्क्स में इजाफा नहीं भी हो सकता है.

कैंडिडेट को यकीन है कि इंटर में मिलने वाले नंबर कम हैं तो INTER SCRUTINY COPY RECHECK के लिए अप्लाई जरुर करे.

BSEB INTER SCRUITINY COPY RECHECK सभी ऑप्शनल विषय और अनिवार्य विषय Hindi, Urdu, English, Mathematics, Science, History सभी सब्जेक्ट के लिए Apply कर सकते हैं.

How to check BSEB 12th SCRUTINY RESULT 2024?

BSEB INTER SCRUITINY के लिए अप्लाई करने के बाद एक माह के अन्दर बोर्ड RESULT घोषित कर दिया जाता है.

 Inter Scrutiny Result करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें.

और BSEB  Inter Scrutiny Result पर क्लिक करें.

रोल कोड, रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक करें.

FAQ: Regarding BSEB Inter Scrutiny/ Re-evaluation form-

BSEB INTER SCRUTINY COPY RECHECK FORM सभी संकाय के लिए भर सकते हैं?

जी हाँ सभी संकाय के लिए स्क्रूटिनी हेतु फॉर्म भरा जा सकता है.

Q- How to check Bseb Inter Result 2024?

Ans- Inter Scrutiny /Copy Recheck के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जाएँ जिसका लिंक ऊपर मौजूद है.

Q-BSEB Inter Scrutiny /Copy Recheck ke liye Apply kab kare?

Ans-BSEB Inter Result घोषित होने के बाद scrutiny के लिए Notification जारी किया जाता है.

QKya Inter fail subject ki COPY RECHECK / SCRUTINY kara sakte hain?

Ans-Yes, Inter fail subject ki Copy Recheck ke ke liye apply kar sakte hain.