BSEB 10th RESULT 2024 Date | Bihar Board Matric Result 2024

BSEB 10th RESULT 2024 Releasing Date | Bihar Board Matric Result 2024 Kaise check Kare | MATRIC result kab aayega

Bihar Board MATRIC/ 10th RESULT 2024 Date

Bihar Board 10th Result आज 31 मार्च 2024 01:30 pm को जारी किया जायेगा.

जो कैंडिडेट BSEB MATRIC Exam 2024 में सम्मिलित हुए हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार वोर्ड मेट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को जारी कर दिया जायेगा.

Bihar Board 10th Exam 2024 में कुल 16 लाख 94 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

मेट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद वे आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

BSEB MATRIC/ 10th RESULT 2024

बोर्ड बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति
परीक्षा 10th Exam 2024
Result Declaration Date31 March 2024 01:30 pm
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Bihar Board 10th Result

BSEB 10th Result 2024 Scrutiny Application form.

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 जारी करने के बाद स्क्रुटनी के लिए तिथि जारी की जाएगी ।

जो परीक्षार्थियों को अपनी प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं होंगे, वे स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BIHAR Board 10th Result

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD ने INTER EXAM RESULT 2024 ससमय जारी किया जायेगा.

इस प्रकार पिछले साल की तरेह इस साल भी INTER EXAM RESULT समय पर जारी किया गया है.
BSEB MATRIC RESULT जारी किया जाना है.

Bihar Board 10th RESULT 2024 Details

HOW TO CHECK BSEB 10th RESULT 2024?

जो परीक्षार्थी BSEB MATRIC EXAMINATION में शामिल हुए हैं

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://results.biharboardonline.com/ पर चेक कर सकते हैं.

साथ ही साथ कैंडिडेट अपना अंकपत्र भी डाउनलोड/ प्रिंट आउट कर पाएंगे.

BSEB 10th RESULT 2024 Check kaise karen?

Bihar Board 10th RESULT 2024 link-
Bihar Board 10th RESULT website link-

BSEB MATRIC RESULT Check करने के लिए निम्न स्टेप्स हैं.

http://www.results.biharboardonline.com/

https://bsebmatric.org/

http://bihar.indiaresults.com/bseb/mindex.html

indiaresults.com/

Home Page पर BIHAR Board MATRIC RESULT 2024 का लिंक मिलेगा.

 STEP-2 बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

STEP-3 रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करें.

STEP-4 आपके सामने MATRIC EXAM RESULT स्क्रीन पर खुल जाएगा.

STEP-5 MATRIC RESULT को PDF में Download कर सकते हैं, प्रिंटआउट कर सकते हैं.

BIHAR BOARD PREVOIUS RESULTS PASSING PERCENTAGE-

BSEB Year wise Result Details

  • BIHAR BOARD के पिछले तिन साल के रिजल्ट को ANALYSIS करते हैं. BIHAR BOARD
  • मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में 81% परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है.
  • 2016 में MATRIC का PASSING PERCENTAGE 46.66% था. जबकि 2017 में 4% बढ़ कर 50.12% होआ था.
  • 2018 में CLASS 10th का 68.89% और 12th का 52%था जबकि 2017 में inter का पासिंग प्रतिशत 35.25% था और 2018 में inter का 52.95% था.

When can we check BSEB MATRIC RESULT 2024?

Bihar Board द्वारा 10th Result जारी किये जाने के बाद ऑफिसियल साईट पर चेक कर सकते हैं.

10th Result की जानकारी हमारे वेबसाइट के माध्यम से जान पाएंगे. या फिर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का सतत अवलोकन करते रहें.

BSEB MATRIC RESULT 2024 Overview

EXAMINATION NAME-   BSEB MATRIC
Board  –   BIHAR SCHOOL EXMINATION BOARD PATNA
RESULT DECLARED   31 मार्च 2024 01:30 pm
SESSION      2023-24
10th Result 2024

 

BIHAR BOARD 10th EXAM 2024 TOPPERS.

BSEB 10th 2024 1st Division .

BSEB 10th Result 2024 Toppers-

Topper list 2023 pdf download link

Click here

BSEB MATRIC 2023 Scrutiny Form Process-

अगर अभ्यर्थी 10th result से असंतुष्ट होतो ऐसे कैंडिडेट MATRIC RESULT के कापियों की Rechecking करा सकते हैं.

MATRIC RESULT घोषित होने के बाद निर्धारित तिथि के अन्दर दोबारा कॉपी की जाँच के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इसके लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित फीस पे करना होगा.

जिसे कैंडिडेट बोर्ड की वेबसाईट से फॉर्म अप्लाई के साथ- साथ फीस पे कर पाएंगे.

 MATRIC RESULT की scrutiny से अभ्यर्थी के मार्क्स बढ़ने की Possibility रहती है.

अगर कॉपी का मुल्यांकन के अनुसार सही मार्क्स दिया गया है, तो मार्क्स नहीं भी बढ़ सकता है.

MATRIC RESULT में fail या कम मार्क्स प्राप्त होने पर अभ्यर्थी को एक सप्ताह के अन्दर आवेदन करना होगा.

Bihar Board 10th result Date and time-

पिछले 5 वर्ष के MATRIC RESULT RELEASE होने की तिथि इस प्रकार है-

Years                  BSEB MATRIC RESULT RELEASE DATE

  • 2023 31 March 2023
  • 2022 31 March 2022
  • 2021 —–
  • 2020                            April
  • 2019                           6 April
  • 2018                         26 June
  • 2017                       22 June
  • 2016                      29 May
  • 2015                        20 June

Matric Result 2023 31 मार्च 2023 दोपहर को जारी

Information on 10th Result sheet

  • परीक्षार्थी का नाम
  •  रोल नंबर
  •  रोल कोड
  • क्लास
  • हॉल टिकट नंबर
  • परीक्षा तिथि
  •  स्कूल का नाम
  •  प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
  • प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्तांक
  • थ्योरी में प्राप्तांक
  •  टोटल मार्क्स
  • ग्रेड
  •  परीक्षार्थी द्वारा प्राप्तांक
  •  मार्क्स प्रतिशत
  •  रिजल्ट पास/फैल
  • अन्य डीटेल्स

Bihar Board Matric Result topper list.

बोर्ड द्वारा मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा के बाद  सभी टॉपर की लिस्ट भी जारी कर दी जाती है. जिसे कैंडिडेट बोर्ड की साइड पर देख सकते हैं. साथ ही साथ सभी दैनिक पेपर में प्रकाशित किए जाते हैं. MATRIC toppers के प्रकार-

  • Matric State toppers
  • Matric District topper
  • Matric School toppers
  • category

BSEB Matric Compartment/ Supplementary Examination

Matric examination Result release होने के बाद जो कैंडिडेट 1 या 2 पेपर्स में फेल हो जाते हैं.

उनको दोबारा उसी वर्ष परीक्षा देने का अवसर दिया जाता है. जिसे MATRIC Compartmental  Examination कहा जाता है.

Matric Result Declared होने के बाद बोर्ड द्वारा इस के लिए तिथि घोषित की जाती है. निर्धारित तिथि के अंदर ऑनलाइन/ऑफलाइन 10th Compartmental Examination के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

2 या 3 माह के अंदर ही 10th Compartmental Examination कंप्लीट हो जाती है. इसके लिए कैंडिडेट बोर्ड की साइट को लगातार अवलोकन करते रहें.

जो कैंडिडेट फेल होने के बाद भी MATRIC Compartmental Examination में सम्मिलित नहीं होंगे, उन्हें अगले वर्ष 10th एग्जामिनेशन फॉर्म भरना पड़ेगा.

BSEB Scrutiny Form Date 2023

जो अभ्यर्थी अपने MATRIC RESULT प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं.

एवं MATRIC EXAMINATION COPY को दोबारा चेक करने के लिए MATRIC SCRUTINY EXAMINATION FORM के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा इसके 1 वीक के अंदर तिथि घोषित की जाती है.

निर्धारित तिथि के अंदर अप्लाई करना पड़ेगा.

BSEB Matric Marksheet कैसे मिलेगी?

Matric Result घोषित होने के बाद कैंडिडेट रिजल्ट शीट को ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे.

साथ ही  1 से 2 माह के अंदर MATRIC ORIGINAL MARKSHEET अपने स्कूल/ कॉलेज द्वारा पाप्त कर पाएंगे.

एवं कैंडिडेट DIGILOCKER द्वारा MATRIC DIGITAL MARKSHEET भी डाउनलोड कर सकते हैं. जिसे आवश्यकता अनुसार काम में ला सकती हैं.

Important points regarding BSEB Matric/10th Result 2023

BSEB Matric Result 31 मार्च 2023 को दोपहर तक जारी किया किया जाएगा.

  • BIHAR BOARD 10th Result ऑनलाइन जारी किया जाएगा.
  • Matric Result में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर कैंडिडेट बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं.
  • या बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • जो कैंडिडेट BIHAR BOARD 10th Result में प्राप्तांक से नाखुश हैं वे रिवॉल्यूशन/ दोबारा मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • जो व्यक्ति एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं वे Compartmental Examination के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

BSEB Matric Exam Grace marks Rules

BSEB MATRIC RESULT GRACE MARKS POLICY-

BIHAR BOARD 10th RESULT में GRACE MARKS इस प्रकार डियाया जाता है।

अगर कोई अभ्यर्थी केवल एक विषय में फेल है, उन्हें पास होने के लिए 8% प्रतिशत से कम मार्क्स की आवश्यकता है तो GRACE MARKS से पास कर दिया जाएगा.

अगर अभ्यर्थी 2 विषय में फेल है.एवं प्रत्येक विषय में 4% से कम मार्क्स की जरूरत है तो Grace marks मिल सकता है.

अगर कोई परीक्षार्थी 75% मार्क्स प्राप्त करता है लेकिन एक विषय में 10% से कम मार्क्स की जरूरत है तो ऐसे परीक्षार्थी को ग्रेस मार्क्स से पास किया जा सकता है.

MATRIC RESULT 2023 kab jaari hoga?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 10th परीक्षाफल 31 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया

BIHAR BOARD 10th RESULT kaise check kar payenge?

BSEB SECONDARY (10th) EXAMINATION Result को Bihar School Examination Board के ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे या फिर indiaresult.com पर चेक किया जा सकता है.

BIHAR BOARD official website link

बोर्ड का ऑफिसियल वेबसाईट-

biharboardonline.bihar.gov.in/
http://results.biharboardonline.com/
indiaresults.com

About BSEB

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक स्तर की एकेडेमिक परीक्षा आयोजित करने के लिए स्थापित किया गया है.

आम तौर पर प्रति वर्ष वार्षिक माध्यमिक, उच्च माध्यमिक परीक्षा फरवरी/ मार्च माह में आयोजित करता है.

10th, 12th SUPPLEMETARY EXAMIANTION अगस्त/ सितंबर माह में संचालित करता है।

इस के अलावा विद्यालय परीक्षा बोर्ड DIPLOMA IN PHYSICAL EDUCATION, CERTIFICATE IN PHYSICAL EDUCATION TEACHERS TRAINING COLLEGE आदि विभागीय परीक्षा  भी आयोजित करता है।

for More blog-