BSSC 2nd Inter Level Exam Date 2023 | BSSC 2nd Inter Level Prelims Exam Date 2024

BSSC 2nd INTER LEVEL Prelims EXAM DATE 2023 | BSSC 2nd Inter Level PT Exam Date 2024 | BSSC Inter Level Admit Card | BSSC 2nd Inter Level Admit Card, Bssc Inter level Result 2024

BSSC 2nd Inter Level Prelims Exam date 2024

BSSC 2nd Inter Level Exam 2023 के लिए तिथि की घोषणा जल्द हो सकती है बिहार एसएससी परीक्षा डेट के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है. BSSC 2nd Inter Level पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

BSSC 2nd Inter Level Counselling Date 2023-

Inter Level काउन्सलिंग की प्रक्रिया रिजल्ट के बाद प्रारम्भ की जाएगी.

काउन्सलिंग के लिए दोबारा तिथि जारी की जाएगी अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार काउन्सलिंग में भाग ले सकेंगे.

BSSC 2nd Inter Level ؑDate 2024

BSSC INTER LEVEL Exam तिथि के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है.

प्रारंभिक परीक्षा के सफल उमीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा.

मुख्य परीक्षा में पास उमीदवार का typing test लिया जायेगा.

Inter Level Exam के लिए आयोग जल्द ही विस्तारित शेड्यूल जारी करेगा.

जिन पदों के लिए कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य है ऐसे पदों के लिए BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM Qualified अभ्यर्थी Typing Test में शामिल हो सकेंगे।

उमीदवार परीक्षा संबंधित ताज़ा रिपोर्ट ऑफिसियल वेबसाईट- http://bssc.bih.nic.in/ पर प्राप्तकर सकते हैं।

BSSC 2nd INTER LEVEL 2023 EXAM DATE

BSSC 2nd Inter level Exam Date के लिए Schedule की प्रतीक्षा करें।

BSSC INTER LEVEL Prelims Eexam में पास अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे।

इवेंट्स तिथि
विज्ञापन संख्या02/2023
BSSC 2nd INTER LEVEL 2023 EXAM DateAvailable soon
BSSC INTER LEVEL Admit Card
BSSC INTER LEVEL 2023 EXAM

BSSC Notification-

BIHAR INTER LEVEL Form correction-

BSSC प्रारंभिक परीक्षा के दौरान भरे गए बेसिक डीटेल्स: जैसे नाम, पता ,फोटो, लिंग, कोटि, जन्मतिथि,में किसी भी प्रकार की त्रुटि होतो दिनांक 18.01.2024 से 18.02.2024 सुधार कर सकेंगे.

साथ ही अन्य दस्तावेज को 18.01.2024 से 18.02.2024 तक ऑनलाइन अपलोड भी कर सकेंगे.

प्रारम्भिक परीक्षा विवरण

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM QUALIFYING MARKS-.
  •  PAPER-1 हिंदी विषय
  • PAPER-2 सामान्य ज्ञान
  • BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM PAPER-1 हिंदी विषय क्वालीफाइंग के लिए होगा. कैंडिडेट का 30% प्रतिशत या उससे अधिक नंबर लाना जरूरी होगा.
  • जबकि PAPER-2 (सामान्य ज्ञान) मूल्यांकित (Evaluate) किया जाएगा.

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM SYLLABUS-

 BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM SYLLABUS ऑफिसियल वेबसाइट में विस्तृत रूप में मौजूद है. कैंडिडेट नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके BSSC SYLLABUS पढ़ सकते हैं.

BSSC INTER LEVEL MAINS PAPER-2 PASSING MARKS-

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM में के PAPER-2 (सामान्य ज्ञान) में अभ्यर्थियों को मिनिमम मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

सामान्य वर्ग40 प्रतिशत
 पिछड़ा वर्ग36.5 प्रतिशत
अत्यंत पिछड़ा वर्ग34 प्रतिशत
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति32 प्रतिशत
महिला सभी वर्ग 32 प्रतिशत
दिव्यांग सभी वर्ग 32 प्रतिशत
BSSC

BSSC Inter Level Typing Test Date 2024

इवेंट्स तिथि
BSSC 2nd INTER LEVEL 2023 Typing Test Date
BSSC INTER LEVEL Typing Test Admit Card
official websitebssc.bihar.gov.in
BSSC INTER LEVEL EXAM

BSSC Inter Level Typing Test –

उम्मीदवार टाइपिंग टेस्ट में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से प्रवेश पत्र को डाउनलोड करें और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड /पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लेकर निर्धारित तिथि समय और परीक्षा केंद्र पर टंकण जांच के लिए उपस्थित हो।

सभी परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है।

परीक्षा होने के आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा उसके बाद किसी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी ।

इसलिए सभी अभ्यर्थी निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे।

BSSC Inter Level Typing Test 2024 Centre-

BSSC Inter Level Typing Test Centre की जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें।

परीक्षार्थी रोल नंबर वार परीक्षा केंद्र देख सकते हैं।

BSSC Inter Level Typing Test List Download.

BSSC 2nd INTER LEVEL EXAM ADMIT CARD

BSSC 2nd INTER LEVEL ADMIT CARD जारी परीक्षा से 1-2 सप्ताह पूर्व जारी किया जायेगा.

इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर NOTIFICATION जरी किया जायगा BSSC INTER LEVEL EXAM ADMIT CARD DOWNLOAD करने के लिए BSSC की वेबसाइट पर विजिट करेंगे. एवं Admit Card पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन संख्या एवं जन्म तिथि अंकित कर डाउनलोड कर पाएंगे.

FAQS-

Q- BSSC 2nd INTER LEVEL EXAM DATE 2024

Ans- प्रारंभिक परीक्षा की घोषणा जल्द हो सकती है.

Leave a Comment