BSSC 3rd Inter Level Exam Date 2022 | BSSC 3rd Inter Level Prelims Exam Date 2022

BSSC 3rd INTER LEVEL Prelims EXAM DATE 2022 | BSSC Third Inter Level PT Exam Date 2022 | BSSC Inter Level Admit Card | BSSC 3rd Inter Level Admit Card, Bssc Inter level Result 2022

BSSC 3rd Inter Level Prelims Exam date 2022

BSSC 3rd Inter Level Exam 2022 का आयोजन 26 & 27 नवंबर 2022 को किया जायेगा.

प्रथम इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की काउन्सलिंग का आयोजन 14 से 24 दिसंबर 2021 तक होनी थी जिसमें 14410 अभ्यर्थी शामिल को होना है.

BSSC Inter Level Counselling Date 2021-

14 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली 1st Inter Level की काउन्सलिंग माननीय पटना हाई कोर्ट द्वारा पारित आदेश के अलोक में स्थगित कर दी गई है.

काउन्सलिंग के लिए दोबारा तिथि जारी कीजाएगी.

जबकि दिनांक 15 दिसंबर 2021 से 24 दिसंबर 2021 तक होने वाली काउन्सलिंग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी.

अभ्यर्थी दिनांक 07 दिसंबर 2021 को कार्यक्रम के अनुसार काउन्सलिंग में भाग ले सकेंगे.

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें-

BSSC Inter Level Typing Test Date 2021

BSSC INTER LEVEL MAINS का आयोजन 18 .10.2021 को किया गया था.

प्रारंभिक परीक्षा के नए सफल 1218 उमीदवारों की मुख्य परीक्षा 18 अक्तूबर 2021 को आयोजित की गई थी.

इस मुख्य परीक्षा में पास उमीदवार का typing test लिया जायेगा.

मुख्य परीक्षा में पास उमीदवार का टंकण जाँच 30.10.2021 के बाद किसी दिन भी हो सकता है.

Inter Level Typing Test के लिए आयोग जल्द ही विस्तारित शेड्यूल जारी करेगा.

BSSC INTER LEVEL MAINS COMPETITIVE EXAM Qualified अभ्यर्थी Typing Test में शामिल हो सकेंगे।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रथम इंटर स्तरीय टंकण जांच के लिए तिथि घोषित कर दिया है।

BSSC Inter Level Typing Test Date 2021 का आयोजन 30.10.2021 के बाद किसी दिन भी हो सकता है.

BSSC Inter Level Typing Test Date 2021

इवेंट्स तिथि
BSSC INTER LEVEL 2014 Typing Test Date30.10.2021 के बाद किसी दिन भी
BSSC INTER LEVEL Typing Test Admit Cardvisit on official website
official website bssc.bihar.gov.in
BSSC INTER LEVEL 2014 MAINS EXAM

BSSC Inter Level Typing Test संबंधित अहम बातें-

उम्मीदवार टाइपिंग टेस्ट में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से प्रवेश पत्र को डाउनलोड करें और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड /पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि ) लेकर निर्धारित तिथि समय और परीक्षा केंद्र पर टंकण जांच के लिए उपस्थित हो।

सभी परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है।

परीक्षा होने के आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा उसके बाद किसी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलेगी ।

इसलिए सभी अभ्यर्थी निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे।

BSSC Inter Level Typing Test 2021 Centre-

BSSC Inter Level Typing Test Centre की जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें।

परीक्षार्थी रोल नंबर वार परीक्षा केंद्र देख सकते हैं।

BSSC Inter Level Typing Test List Download

1218 उमीदवारों की इंटर लेवल मुख्य परीक्षा 18 अक्तूबर 2021 को आयोजित की गई थी इस परीक्षा में सफल उमीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

Roll No. wise Typing Test Centre list

BSSC INTER LEVEL MAINS COMPETITIVE EXAM Date

BSSC INTER LEVEL MAINS COMPETITIVE EXAM APPLICATION की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है | PT Qualified Candidate करें आवेदन.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2014 में योग्य उम्मीदवारों से, BSSC INTER LEVEL COMBINED COMPETITIVE MAINS EXAM  के लिए आवेदन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था.

जिसके लिए 04.10.2021 तक ऑनलाइन अप्लाई हेतु तिथि निर्धारित की गयी थी. और परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे.

BSSC Inter Level Mains Exam

दिनांक 19 सितम्बर 2021 को जारी रिजल्ट में 1218 अभ्यर्थियों में से वैसे उमीदवार जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है वे प्रथम इंटर लेवल संयुक्त परीक्षा 2014 की मुख्य परीक्षा के लिए दिनांक 04.10.2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एवं ऑनलाइन आवेदन करने वाले 1218 उमीदवारों की मुख्य परीक्षा 18 अक्तूबर 2021 को आयोजित होगी.

BSSC INTER LEVEL 2014 MAINS EXAM DATE जारी कर दिया गया है।

BSSC INTER LEVEL 2014 MAINS EXAM का आयोजन 18 अक्तूबर 2021 को होगा.

अब BSSC Inter Level Exam 18 अक्तूबर 2021 को दो पालियों में आयोजित होगा।

BSSC Inter Level प्रारम्भिक परीक्षा दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। जिसमें 1218 उमीदवार पास हुए थे। सभी पास अभ्यर्थी इन्टर लेवल मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हो पाएंगे।

बीएसएससी इन्टर लेवल 2014 की मुख्य परीक्षा का आयोजन ताज़ा अपडेट के अनुसार 18 अक्तूबर 2021 को किया जाएगा।

उमीदवार परीक्षा संबंधित ताज़ा रिपोर्ट ऑफिसियल वेबसाईट- http://bssc.bih.nic.in/ पर प्राप्तकर सकते हैं।

BSSC INTER LEVEL 2014 MAINS EXAM DATE

BSSC INTER LEVEL 2014 MAINS EXAM Schedule जारी कर दिया गया है।

BSSC INTER LEVEL 2014 Prelims EXAM में पास करीब 1218 उमीदवार अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे।

13 हजार पदों पर बहाली के ले BSSC INTER LEVEL 2014 का आयोजन किया जा रहा है।

इवेंट्स तिथि
BSSC INTER LEVEL 2014 MAINS EXAM Date18.10.2021
BSSC INTER LEVEL 2014 MAINS Admit CardReleased
BSSC INTER LEVEL 2014 MAINS EXAM Result
BSSC INTER LEVEL 2014 MAINS EXAM

BSSC Notification-

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM DATE 2020

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM 2020 विज्ञापन –

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM का फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट से कहना चाहूंगा. कि अप्लाई करने से पहले विज्ञापन की सभी शर्तें एवं प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़ ले. फिर BSSC INTER LEVEL MAIN का आवेदन  समर्पित करना सुनिश्चित करें.

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM application Schedule- EXTENDED

Online Examination fee Payment last Date04.10.2021 तक
परीक्षा शुल्क जमा करने की संशोधित अंतिम तिथि –
Online Application Last Date- 04.10.2021 तक
BSSC INTER LEVEL EXAM

BSSC INTER LEVEL PRELIMS COMBINED  EXAM 2014 का रिजल्ट प्रकाशित  किया जा चुका है. प्रीलिम्स एग्जाम में सफल कैंडिडेट BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM के लिए आवेदन कर सकते हैं.

BIHAR INTER LEVEL MAINS बेसिक डिटेल्स –

BSSC प्रारंभिक परीक्षा के दौरान भरे गए बेसिक डीटेल्स: जैसे नाम, पता ,फोटो, लिंग, कोटी, जन्मतिथि,में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा.

BIHAR INTER LEVEL परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई ,

थी, जिसके लिए 18 लाख उमीदवारों ने आवेदन दिया था। प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 2016 को किया गया था। जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन अभी होना है।

BSSC INTER LEVEL MAINS RESRVATION CATEGORY

BSSC INTER LEVEL PRELIMS COMBINED  EXAM 2014 (प्रारंभिक परीक्षा) के दौरान भरे गए. आरक्षित श्रेणी में परिवर्तन किसी भी हालत में नहीं किया जा सकेगा. इस प्रकार आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM QUALIFYING MARKS-.

  •  PAPER-1 हिंदी विषय
  • PAPER-2 सामान्य ज्ञान
  • BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM PAPER-1 हिंदी विषय क्वालीफाइंग के लिए होगा. कैंडिडेट का 30% प्रतिशत या उससे अधिक नंबर लाना जरूरी होगा.
  • जबकि PAPER-2 (सामान्य ज्ञान) मूल्यांकित (Evaluate) किया जाएगा.

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM SYLLABUS-

 BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM SYLLABUS  ऑफिसियल साईट में  विस्तृत रूप में मौजूद है. कैंडिडेट नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके BSSC SYLLABUS पढ़ सकते हैं.

BSSC INTER LEVEL MAINS PAPER-2 PASSING MARKS-

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM में के PAPER-2 (सामान्य ज्ञान) में अभ्यर्थियों को मिनिमम मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

सामान्य वर्ग 40 प्रतिशत
 पिछड़ा वर्ग 36.5 प्रतिशत
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34 प्रतिशत
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति 32 प्रतिशत
महिला सभी वर्ग 32 प्रतिशत
दिव्यांग सभी वर्ग 32 प्रतिशत
BSSC

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM FEE PAYMENT

सामान्य /पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी – ₹750

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति बिहार के स्थाई निवासी के लिए- ₹200

 बिहार के बाहर के कैंडिडेट किसी का वर्ग –  ₹750

 सभी कैटेगरी के विकलांग कैंडिडेट के लिए – ₹200

 बिहार के महिला कैंडिडेट के लिए – ₹200

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM FEE PAYMENT  क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के जरिए ऑनलाइन जमा कर पाएंगे.

 कैंडिडेट लोगिन करने के बाद एग्जामिनेशन फीस ऑनलाइन PAYMENT GATEWAY के माध्यम से 29 फरवरी 2020 से 16 मार्च 2020 तक जमा कर सकते हैं. संबंधित एग्जामिनेशन फीस जमा करते समय इसकी RECIEPT सुरक्षित रखें. बाद में इसकी आवश्यकता पड़ सकती है.

BSSC INTER LEVEL MAINS EXAM ADMIT CARD

BSSC INTER LEVEL 2014 MAINS EXAM ADMIT CARD जारी कर दिया गया है. वेसे परीक्षा तिथि 1-2 सप्ताह पहले जरी किया जाता है.

इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर NOTIFICATION जरी किया जायगा. BSSC INTER LEVEL COMPETITIVE EXAM ADMIT CARD DOWNLOAD करने के लिए BSSC की वेबसाइट पर जाना होगा.

FAQS-

Q- BSSC INTER LEVEL COMPETITIVE RE-EXAM DATE 2021

ANS- 18 अक्तूबर 2021 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Leave a Comment