CBSE 10th 12th Sample Question Paper 2023 download

CBSE Board Sample Question Paper 2023 link | CBSE Board EXAM Sample Question Paper 2023

CBSE Board Sample Question Paper 2022 released

CBSE Board ने Class 10th एवं 12th Sample Question Paper 2023 जारी कर दिया है.

CBSE 10th, 12th Board EXAM 2023 का आयोजन 15.02.2023 से प्रारंभ होगा।

CBSE Board 10th, 12th Practical/ Project/ आंतरिक मूल्यांकन 2023 का आयोजन स्कूलों के द्वारा किया जाएगा।

CBSE 10th, 12th Board Sample Question Paper आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिसे परीक्षार्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

CBSE 10th 12th Sample Question Paper Download

EXAM X, XII BOARD EXAM
BOARD NAME-CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION (CBSE)
BOARD WEBSITE-http://cbse.nic.in/
Sample Question Paper 2023Released
CBSE Board Sample Question Paper 2023
for Class 10
Click here
CBSE Board Sample Question Paper 2023 for Class 12Click here
CBSE 10th sample question paper 2023

How to download CBSE Class 10 12 Sample Question Paper 2023?

सीबीएसई बोर्ड 10वीं एवं 12वीं का सैंपल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर विजिट करें.

एवं होम पेज पर मौजूद लिंक ” ACADEMIC WEBSITE” पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने एक नया पोर्टल खुलेगा.

अब Academic के नीचे मौजूद लिंक “Sample Question Paper for Class X, XII ” पर क्लिक करेंगे. सिंपल प्रश्नपत्र का लिंक पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध हो जाएगा Pdf में दिए गया लिंक पर क्लिक करेंगे

सभी विषयों के प्रश्न पत्र का लिंग स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा.

आंतरिक मूल्यांकन क्या है ?

CBSE 10th, 12th Exam में आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर आयोजित होते हैं।

आंतरिक मूल्यांकन में मूल्यांकनकर्ता शिक्षण प्रक्रिया से संबंधित व्यक्ति हो सकते हैं।

इसमें छात्रों के शैक्षणिक सत्र में हुए उपलब्धि, उपस्थिति, विषय में पकड़, पाठ्यक्रम संबंधित क्रियाकलाप, रुचि, मासिक, अर्ध वार्षिक परीक्षा या प्रोजेक्ट के आधार पर किया जाता है।

विषय वर परियोजना, क्रियाकलाप, शैक्षणिक- सह- शैक्षणिक गतिविधि को ध्यान में रखा जाता है।

यह वस्तुनिष्ठ के बजाए व्यक्तिनिष्ठ होता है।

CBSE 10th, 12th EXAM 2023 SAMPLE PAPERS-

CBSE 10th, 12th EXAM 2023 SAMPLE PAPERS अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सैंपल पेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं.

SAMPLE PAPERS CBSE EXAM PATTERN/ SYLLABUS के आधार पर बनाए गए हैं.  इन सैंपल पेपर के माध्यम से बच्चे CBSE EXAM QUESTION PAPERS के LEVEL को समझ पाएंगे. कि किस टाइप के प्रश्न आएंगे इसकी समझ हो पाएगी।

Sample Question Paper LINK

CBSE 10th, 12th EXAM Preparation

  • छात्रों को परीक्षा से 1-2 महीने पहले CBSE 10th, 12th EXAM SYLLABUS को पूरा करना चाहिए. ताकि बाकी समय में अच्छे तरीके से CBSE 10th, 12th EXAM SYLLABUS को  REVISE कर सकें.
  • CBSE EXAMINATION HALL में उपस्थित होने के दौरान अपने CBSE ADMIT CARD को लाना जरुरी है.
  • इसके बगैर परीक्षा हाल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • एडमिट कार्ड में दिए गए शेड्यूल के अनुसार विषय की परीक्षा देनी पड़ेगी. एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके बगैर एग्जाम सेंटर में जाने की अनुमति नहीं दी जाती है.
  • CBSE BOARD के सभी Students को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र आधा घंटा पहले पहुंचे.
  • ताकि होने वाली किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. एग्जाम से पहले ही परीक्षा संबंधित सभी  आवश्यक चीजें जैसे:-
  • एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, स्केल अपने साथ रख ले.
  •  छात्रों को अच्छी तैयारी करने के लिए CBSE 10th PREVIOUS YEAR QUESTIONS का अध्ययन करना काफी लाभदायक होगा. साथ ही साथ CBSE द्वारा जारी सैंपल पेपर्स भी छात्रों के लिए लाभदायक होगा.