Bihar CDPO Mains Exam form 2022 Date | Bihar CDPO Mains Exam form link

Bihar CDPO Mains Exam form 2022, BPSC CDPO Recruitment 2021-

Bihar CDPO Mains Exam form 2022 Released-

Bihar CDPO Mains Exam form भरने के लिए भरने की तिथि 15 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक विस्तारित की गई है.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए विज्ञापन का प्रकाशन कर दिया गया है.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार सीडीपीओ मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2022 तक कर सकेंगे.

CDPO Vacancy in Bihar ONLINE APPLY-

BPSC CDPO Recruitment 2021 के लिए Online Apply 05 मार्च 2021 से 08 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे.

मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 21 अक्टूबर 2022 तक किया जा सकता है.

CDPO Vacancy in Bihar संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट- www.bpsc.bih.nic.in पर विज़िट करें।

Bihar CDPO Mains Exam form 2022 Application Date-

EventsDate  
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि21.09.2022
ऑनलाइन आवेदन भरने की विस्तारित तिथि 15.10.2022 to 21.10.2022
आवेदन में संशोधन की तिथि
ऑफिसियल वेबसाईटwww.bpsc.bih.nic.in/
CDPO Recruitment 2021 EXAM ONLINE APPLICATION DATE

Bihar CDPO Vacancy 2021 Mains Exam Date

Bihar CDPO Mains ( बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 08 नवंबर 2022 एवं 09 नवंबर 2022 को सम्भावित है।

Bihar CDPO Mains Exam Date 202208.11.2022 & 09.11.2022 सम्भावित
Bihar CDPO Admit Card Downloadbefore 1 week of examination
BPSC CDPO Result—-
Bihar CDPO mains Exam date

CDPO Vacancy in Bihar Details
S.N.कोटिपदों की संख्या35% आरक्षण के आधार पर महिलाओं के लिए पदों की सांख्या
1General2207
2EWS0502
3SC0903
4ST0000
5EBC1104
6BC0602
7BC – Female02
कुल 5518
CDPO Recruitment 2021 VACVANCY

 प्रारंभिक परीक्षा में पास अभ्यर्थी Official Website: bpsc.bih.nic.in पर 21 सितंबर 2022 से 7 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CDPO Vacancy in Bihar 2021 Salary Details-

वेतनमान- 53100-167800/- (लेवल-9)

CDPO Vacancy in Bihar 2021 Qualification-

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस परकर है:-  किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक पास।

CDPO Vacancy in Bihar 2021 Age Limit-

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) के लिए दिनांक- 01.08.2021 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।

एवं अधिकतम आयु अनारक्षित उमीदवार के लिए पुरुष- 37 वर्ष,

पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष है।

एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति पुरुष / महिला उमीदवार के लिए 42 वर्ष निर्धारित है।

कोटि अधिकतम आयु
अनारक्षित पुरुष37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग40 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा वर्ग40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग की महिला40 वर्ष
अनारक्षित महिला40 वर्ष
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति पुरुष / महिला उमीदवार42 वर्ष
CDPO Recruitment 2021

BPSC CDPO Recruitment 2021 Selection Process-

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए चयन प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं Interview के आधार पर होगा।

BPSC CDPO Prelims Exam Pattern-

प्रारम्भिक परीक्षा सामान्य अध्ययन की होगी। जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

जिसमें कुल 150 अंक होंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल उमीदवार Mains Exam में भाग ले पाएंगे।

BPSC CDPO EXAM PATTERN –

लिखित परीक्षा 4 पेपर की होगी। जिसमें 3 अनिवार्य विषय एवं 1 वैकल्पिक विषय होंगे।

  1. सामान्य हिन्दी 100 अंक
  2. सामान्य अध्ययन के 2 पेपर प्रत्येक पेपर 300 अंकों के होंगे।
  3. वैकल्पिक विषय के रूप में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, श्रम एवं समाज कल्याण में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। (ऑप्शनल सब्जेक्ट का 1 पेपर 300 अंकों का होगा)

BPSC CDPO Recruitment 2021 EXAM PATTERN-

परीक्षाविषय पेपर कि संख्याअवधि पूर्णांकपरीक्षा की प्रकृति
प्रारम्भिक परीक्षासामान्य अध्ययन102:00 घंटे150 अंकवस्तुनिष्ठ
      
CDPO Recruitment 2021 EXAM PATTERN-
क्रमांक परीक्षाविषय अवधि पूर्णांक
1मुख्य परीक्षाअनिवार्य विषय- सामान्य हिन्दी सामान्य अध्ययन पेपर-1सामान्य अध्ययन –पेपर-2          03:00 घंटे  100 अंक   300 अंक   300 अंक
2 Optional Subject- (इनमें से किसी एक विषय का चयन करना होगा) i गृह विज्ञान   ii मनोविज्ञान iii समाजशास्त्र iv श्रम एवं समाज कल्याण      3:00 घंटे      300 अंक
     
इंटरव्यू   120 अंक
CDPO Recruitment 2021 EXAM PATTERN-

BPSC CDPO परीक्षा पाठ्यक्रम-

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रिय  महत्त्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास, बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं, सामान्य भौगोलिक प्रभाग तथा यहाँ की प्रमुख नदियां, भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था, आजादी के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन, भारत का राष्ट्रीय आंदोलन तथा इसमें बिहार का योगदान एवं सामान्य मानसिक योग्यता को जाँचने वाले प्रश्न होंगे।

BPSC CDPO Recruitment SYLLABUS संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट-www.bpsc.bih.nic.in पर विज़िट करें।

BPSC CDPO Recruitment हेतु क्वालिफाईंग मार्क्स-

 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उमीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग के उमीदवारों को 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उमीदवारों को 34% एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला तथा नि:शक्त उमीदवारों को 32% अर्हतांक प्राप्त करना जरूरी होगा।

कोटि प्राप्तांक
सामान्य श्रेणी 40%
पिछड़ा वर्ग 36.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34%
SC/ST/ महिला एवं विकलांग32%
BPSC CDPO RECRUITMENT 2021

BPSC CDPO Recruitment Related Important Points-

जाति के आधार पर रिजर्वेशन का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी को मिलेगा.  बिहार राज्य के बाहर के अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ  नहीं मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन करते वक्त भरा गया स्थाई पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए स्थाई निवास माना जाएगा

Online Apply के समय आरक्षण का दावा नहीं किए जाने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

SC, ST उमीदवारों को निम्नांकित प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होगा.

(क )जाति प्रमाण पत्र

(ख) स्थाई निवास प्रमाण पत्र

पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को निम्नांकित क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र देना होगा.

BPSC CDPO Recruitment Reservation Category Code-
 RESERVED CATEGORYRESERVATION CODE
SCSC
STST
EBCEBC
BCBC
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिएEWS
BPSC CDPO RECRUITMENT 2021

महिला उमीदवारों के लिए आरक्षण-

महिला अभ्यर्थी को निम्नानुसार 35% आरक्षण देय  होगा।

BPSC CDPO Application  FEE-

प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे अभी अभी जो मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा जमा कर दिए हैं लेकिन आवेदन नहीं कर सके हैं वह पुनः निर्धारित शुल्क की राशि विलंब शुल्क के रूप में बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से आयोग कार्यालय में दिनांक 20 अक्टूबर 2022 तक जमा कर आवेदन कर सकते हैं.

बैंक ड्राफ्ट “Secretary, Bihar Public Service Commission, Patna के नाम पर बनवाकर आयोग कार्यालय में जमा करसकते हैं.

जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके हैं वह निर्धारित शुल्क के समतुल्य राशि विलंब शुल्क के साथ भुगतान कर आवेदन कर सकेंगे.

कोटि पूर्व में निर्धारित शुल्क विलंब शुल्ककुल राशि
सामान्य उमीदवार  के लिए750/ रुपये750/ रुपये1500/ रुपये
बिहार राज्य के SC/ ST अभ्यर्थी के लिए  200/ रुपये200/ रुपये400/ रुपये
बिहार राज्य के स्थाई निवासी सभी अरक्षित/ अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों के लिए  200/ रुपये200/ रुपये400/ रुपये
दिव्यांग (40% या उससे अधिक) अभ्यर्थियों के लिए200/ रुपये200/ रुपये400/ रुपये
अन्य सभी  उमीदवारों  के लिए  750/ रुपये750/ रुपये1500/ रुपये
BPSC CDPO RECRUITMENT 2021

परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग/ यूपीआई  के माध्यम से ऑनलाइन PAY कर पाएंगे।

.

How to apply for Bihar CDPO Mains Exam form 2022?

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए आवेदन करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की official वेबसाईट- www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

Online Registration पर क्लिक करें जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने Apply Online पर क्लिक करें।

Registration पेज पर आवेदक मांगी गई जानकारी भरें एवं Submit पर क्लिक करें।

जिसके बाद आवेदक के रजिस्टर्ड E-mail ID पर User Name & Password प्राप्त होगा।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉगिन करें ।

एवं Online Payment पर क्लिक कर शुल्क अदा करेंगे।

शुल्क अदा करने के बाद Application Form पर क्लिक बाकी फॉर्म को भरेंगे।