CET DELHI 2023 ONLINE FORM, DELHI Polytechnic Application Exam Date-

CET DELHI 2020 ONLINE FORM, DELHI Polytechnic Application Exam Date-

CET DELHI 2020 ONLINE FORM भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जो अभ्यर्थी Delhi Common Entrance Test मे भाग लेना चाहते हैं,  वे  03  अगस्त 2020 से अनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  प्रवेश 2020 मेरिट के आधार पर होगा।

DELHI CET टेक्निकल एवं ट्रैनिंग डिपार्ट्मन्ट द्वारा आयोजित होता है। इसके माध्यम से अभ्यर्थी विभिन्न डिप्लोमा कोर्स, इंजीनियरिंग, तेचनोलॉगऊ और फार्मेसी प्रोग्राम में नामांकन ले  पाएंगे।

मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थी अपना प्रवेश दिल्ली के सरकारी , प्राइवेट आदि कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे।

CET DELHI 2020 Schedule-

प्रवेश, आवेदन फॉर्म , ऐड्मिट कार्ड जानकारी संबंधित तिथि नीचे दी जा रही है।

प्रोग्रामतिथि
अनलाइन आवेदन प्रारंभ03 अगस्त 2020
आवेदन की अंतिम तिथि03 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि03 सितंबर 2020
मेरिट लिस्ट प्रकाशन12 सितंबर 2020
कौनसेलिंग प्रारंभ14 सितंबर 2020
  
cet Delhi

DELHI CET Admission schedule  2020

DELHI CET आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

दिल्ली के विभिन्न पालीटेक्निक कॉलेज में admission 2020 के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.  आवेदन करने की प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी. Cet  Application  , मेरिट, APPLICATION DATE  आवेदन संबंधित सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े.

DELHI CET ADMISSION 2020 PROCESS

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए PPU ENTRANCE TEST 2020 का आयोजन करना मुश्किल है।  वरना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

इस वर्ष PATLIPUTRA UNIVERSIT में ADMISSION MERIT के आधार पर होगा।

मेरिट के आधार पर दाखिला नहीं कराने पर सेशन गैप हो सकता है, जिसे देखते हुए अंक के आधार पर नामांकन हो सकता है।

HOW TO APPLY FOR DELHI CET 2020?

DELHI CET के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा .

अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक  वेबसाइट के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

DELHI CET APPLICATION PROCESS-

STEP-1 अफिशल वेबसाईट पर विजिट करें .

https://delhidiploma.admissions.nic.in/

आवेदन फॉर्म केवल English में भरे जाएं।

STEP- 2 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी से माध्यम से करें.

जिस कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें, जैसे ग्रुप-A, ग्रुप-B, ग्रुप-C, ग्रुप-D

STEP-3 सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें।

फिर दिए गए ऑप्शन के अनुसार फॉर्म को भरें।

Online form भरते समय अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि अपने स्कूल प्रमाण पत्र के आधार पर अंकित करें।

अभ्यर्थी को आवेदन संख्या, एवं रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त पासवर्ड को याद रखें।

 आवेदन भरने की प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी होगी।

  • रजिस्ट्रेशन विविरण
    • आवेदन फॉर्म
    • शैक्षणिक विविरण
    • संपर्क विविरण
    • डॉक्युमेंट्स अपलोड
    • Preview , Final Submit
    • रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना 

DELHI CET Application Fee-

आवेदन शुल्क 200/ रुपये है जिसे फॉर्म भरने संबंधित सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद अंत में अनलाइन पे करना होगा। क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से अनलाइन पे करें।

अभ्यर्थी अनलाइन फॉर्म भरते समय अपना मोबाईल नंबर एवं ई मेल को दिए गए लिंक के माध्यम से वेरीफाइ करना न भूलें।

ऐप्लकैशन फॉर्म का एक प्रिन्ट आउट अपने पास सुरक्षित रखें भविष्य में आवश्यकता पड़ सकती है।

अपना Region चयन करना न भूलें , अगर दिल्ली से क्वालिफाईंग परीक्षा पास किए हैं तो दिल्ली का चयन करें।

वरना Outside Delhi का चयन करें

 DELHI CET RESERVATION

सभी सरकारी संस्थान, सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थान में आरक्षित कोटि के उमीदवारों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।

अनुसूचित जाति के लिए 15%

अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए 7.5%

अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी के लिए 27%

PWD उमीदवार के लिए 5%

Defence Personal कोटि के अभ्यर्थी के लिए 5%

NCC CADETS के लिए 0.5%

.

Delhi CET APPLICATION FEE-

आवेदन शुल्क Credit card/ Debit Card/ Net Banking के जरिए  अनलाइन अदा कर सकते हैं. 

DELHI CET Merit list

प्रवेश प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट शैक्षणिक प्रमाण पत्र में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। सभी ग्रुप मे अड्मिशन के लिए मेधा सूची का अलग –अलग निर्माण किया जाएगा एवं अफिशल वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा।

DELHI CET Admission Counselling

Counselling संबंधित सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाईट पर समय – समय पर उपलब्ध मिलेगी।

अनलाइन Counselling की सुविधा उपलब्ध होगी। Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले सारी जानकारी / criteria जरूर पढ़ लें। फिर Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए अफिशल वेबसाईट पर जाना होगा।

1st Counselling-

मेरिट लिस्ट के आधार पर Counselling  में भाग ले पाएंगे। जिन अभ्यर्थी का नाम मेरिट लिस्ट में होगा अगर वे Counselling में भाग लेना चाहेंगे तो अनलाइन 700/ रुपये Counselling fee पे करना होगा।  

AGE LIMIT FOR DELHI CET ADMISSION 2020-
ग्रुपसामान्य (लड़के )सामान्य (लड़की )OBC (लड़के )OBC (लड़की )SC/ST/PWD (लड़के )SC/ST/PWD (लड़की )
A212324262628
B243027302935
C243027302935
D243027302935
CET
 

मान्यता प्राप्त माध्यमिक बोर्ड  की सूची-

Delhi ITI कॉलेज में प्रवेश के लिए निम्न बोर्ड के प्रमाण पत्र के आधार आवेदन किया जा सकता है।

देश लगभग सभी राज्य बोर्ड की सर्टिफिकेट को मान्यता दी गई है।

आंध्र प्रदेश –

1 आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ उच्च माध्यमिक शिक्षा हैदराबाद

2 आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ माध्यमिक शिक्षा हैदराबाद

3 आंध्र प्रदेश खुला स्कूल सोसाइटी हैदराबाद

असम –

असम हाइयर सेकन्डेरी एजुकेशन काउंसिल गुवाहाटी

असम बोर्ड ऑफ माध्यमिक शिक्षा

असम स्टेट ओपन स्कूल

बिहार

बिहार उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-

बिहार स्कूल examination बोर्ड

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड

बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बोर्ड सेकन्डेरी एजुकेशन

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन & स्टेट ओपन स्कूल

छत्तीस मदरसा बोर्ड

 
दिल्ली / All India Boards-

राष्ट्रीय खुला विद्यालय संस्थान दिल्ली

CBSE

CISCE

राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान

DIRECTORATE ऑफ आर्मी एजुकेशन

जामिया मिलिया इस्लामिया

जामिया मिलिया हमदर्द यूनिवर्सिटी

 

गोवा

गोवा बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी & हाइयर सेकन्डेरी एजुकेशन

 
गुजरात

गुजरात सेकन्डेरी & हाइयर सेकन्डेरी एजुकेशन बोर्ड

गुजरात  स्टेट ओपन स्कूल

 
हरियाणा

हरियाणा  बोर्ड ऑफ एजुकेशन

हरियाणा ओपन स्कूल

 
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन

हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल

 
जम्मू & कश्मीर

J& K स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन जम्मू

J& K स्टेट ओपन स्कूल

झारखंड

झारखंड अकडेमीक काउंसिल

कर्नाटक

कर्नाटक बोर्ड ऑफ प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन

 
उड़ीसा

उड़ीसा काउंसिल ऑफ हाइयर सेकन्डेरी एजुकेशन

उड़ीसा बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन

पंजाब

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड

 
राजस्थान

राजस्थान बोर्ड ऑफ  सेकन्डेरी एजुकेशन

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल

बनस्थाली विद्यापीठ

तमिलनाडु

तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन

तमिलनाडु बोर्ड ऑफ हाइयर  सेकन्डेरी एजुकेशन

तमिलनाडु स्टेट ओपन स्कूल

 त्रिपुरा

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन

 
उत्तर प्रदेश –

उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ हाई स्कूल & intermediate एजुकेशन

बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय

 
उत्तराखंड

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद

गुरुकुल कंगरी विश्वविद्यालय

 
वेस्ट बंगाल

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन

वेस्ट बंगाल काउंसिल  ऑफ  हाइयर सेकन्डेरी एजुकेशन

वेस्ट बंगाल काउंसिल फॉर रबीन्द्र ओपन स्कूलिंग

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन

 
अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड

IGCSE