Common Eligibility Test CET 2020 kya hai, National Recruitment Agency

CET Common Eligibility Test 2020 kya hai ? संयुक्त योग्यता परीक्षा National Recruitment Agency द्वारा –

केन्द्रीय सरकार द्वारा Sarkari Naukri को आसान बनाने के लिए Common Eligibility Test (CET) का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा । अब SSC, Railway, Banking में भर्ती के लिए अलग- अलग परीक्षा नहीं देनी होगी। बल्कि  इस के लिए National Recruitment Agency ( राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी) की स्थापना की जाएगी।

जिससे अभ्यर्थी को इन तीनों जॉब के लिए केवल एक ही  Common Eligibility Test देना पड़ेगा। जिसके बाद SSC, Railway, Banking तीनों क्षेत्रों के लिए आगे की प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे। आगे अन्य भर्ती एजेसियों को भी शामिल किया जाएगा।

Common Eligibility Test CET क्या है ?

अभी तक केन्द्रीय नोकारियों में बहाली के लिए अलग –अलग एजेंसी/ बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती थी।

मगर अब इन परीक्षा के स्थान पर केवल एक संयुक्त पात्रता परीक्षा CET का आयोजन किया जाएगा।

SSC, Railway, Banking के लिए अलग –अलग परीक्षा की जगह केवल CET Common Eligibility Test का आयोजन होगा।

और साझा पात्रता परीक्षा National Recruitment Agency  के द्वारा की जाएगी। CET Common Eligibility Test Certificate की तीन साल के लिए मान्य होगी।

शुरू में केवल SSC, Railway, Banking के लिए इसके द्वारा परीक्षा आयोजित होगी।

बाद विस्तारित कर अन्य बहाली प्रक्रिया भी इस के अंतर्गत आएंगे। 

अभी केंद्र सरकार के अंतर्गत बहाली कराने के लिए बीस से जायद एजेंसिया परीक्षाएं आयोजित करती हैं।

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) की स्थापना के बाद केवल इसी के माध्यम से टेस्ट लिया जाएगा।

अभी केवल तीन एजेंसी को शामिल किया गया है आगे अन्य एजेंसियों को भी शामिल किया जाएगा।

 Common Eligibility Test (CET) का लाभ –

संयुक्त योग्यता परीक्षा /CET से क्रमचारी चयन आयोग , रेल्वे, बैंकिंग की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सुहुलत मिलेगी। उन्हें इनके लिए अलग-लग फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अलग-लग भर्ती के लिए एक बार ही नामांकन, शुल्क अदा करना पड़ेगा।

साझा पात्रता परीक्षा /CET के माध्यम से अलग-लग क्षेत्र में जाने का विकल्प होगा।

CET Common Eligibility Test पास होने के बाद किसी भी विभगा में जाने का रास्ता साफ होगा।

इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा केवल इंटरव्यू या अन्य टेस्ट के आधार पर नियुक्ति की जा सकेगी।

साझा पात्रता परीक्षा पास होने के बाद अपनी योग्यता , पसंद के अनुसार क्षेत्र में जा सकेंगे।

सभी जिला में एक परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए अन्य शहर जाने की समस्या से निजात मिल सकेगी।

कॉमन Eligibility टेस्ट पास होने का मतलब होगा कि आपने रेल्वे, बैंकिंग, एसएससी कि प्रारम्भिक परीक्षा पास कर लिया। अब इन विभाग द्वारा जारी आधुसूचना के आधार पर मुख्य परीक्षा या डायरेक्ट इंटरव्यू में भाग ले पाएंगे।

Common Eligibility Test/ CET प्रक्रिया –

रजिस्ट्रेशन, रोल नंबर, प्रवेश पत्र अनलाइन जारी किया जाएगा।

 Common Eligibility Test (साझा पात्रता परीक्षा ) Objective टाइप प्रश्नों पर आधारित होगी।

अभ्यर्थी तय आयु सीमा में जितनी बार चाहे परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।

CET में भाग लेने की कोई सीमा नहीं होगी।

तीन साल तक संयुक्त योग्यता परीक्षा  प्रमाण पत्र की वैधता होगी उसके बाद भी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।

कई पदों के लिए इस के माध्यम से बहाली का विकल्प होगा।

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल उमीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में बैठ सकेंगे।

Common Eligibility Test किस भाषा में आयोजित होगी ?

CET में भाग लेने वाले अभ्यर्थी हिन्दी , अंग्रेजी के अलावा 12 अन्य क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दे पाएंगे।

विभाग के अनुसार भविष्य में  संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में परीक्षा का आयोजन होगा।

केन्द्रीय मंत्रमंडल ने 19 अगस्त 2020 को संयुक्त योग्यता परीक्षा  आयोजित करने के लिए National Recruitment Agency (NRA) के गठन की स्वीकृति दे दी ।

National Recruitment Agency (राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी) क्या है?

National Recruitment Agency एक एजेंसी होगी जिसकी स्थापना SSC, Railway, Banking अन्य विभागों में बहाली के लिए एक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के लिए की गई है।

जिसका मुख्यालय दिल्ली होगा। मगर देश भर में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के अंतर्गत एक हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सचिव स्तर का पदाधिकारी इसका अध्यक्ष होगा ।

Common Eligibility Test (CET) Certificate की validity-

CET Certificate की वैधता तीन साल होगी, यानि इस प्रमाण पत्र के आधार पर तीन साल रेल्वे, बैंकिंग, क्रमचारी चयन आयोग के द्वारा होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे।

इस प्रकार इस साझा पात्रता परीक्षा /CET Qualified होने के बाद नोकरी मिलने में ज्यादा आसानी होगी।

SSC, Railway, Banking के लिए आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा को मर्ज किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंNew Education Policy 2020

Group –B Group-C की प्रतियोगिता परीक्षा के 1.25 लाख पदों के लिए लगभग ढाई करोड़ अभ्यर्थी सम्मिलित होते हैं।

अब सभी अभ्यर्थी Common Eligibility Test के माध्यम से परीक्षा दे पाएंगे। अपना मेरिट स्कोर बेहतर बनाने के लिए दोबारा परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

FAQ-

Q- Common Eligibility test / CET क्या है?

A- CET रेल्वे , बैंकिंग, एसएससी आदि के लिए चयन हेतु साझा पात्रता परीक्षा है।

Q- National Recruitment Agency (NRA) का उद्देश्य क्या है?

A- NRA की स्थापना साझा पात्रता परीक्षा आयोजित करने हेतु कि गई है, CET का आयोजन NRA द्वारा किया जाएगा।

Leave a Comment