CSBC Bihar Police Prohibition Constable Admit Card 2022 link & Date

CSBC BIHAR POLICE Prohibition Constable Admit Card 2022 | CBSC POLICE Prohibition CONSTABLE Admit Card Date 2022

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Admit Card 2022

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Admit Card 27 अप्रैल 2023 से download कर सकेंगे.

केन्द्रीय चयन पर्षद के अंतर्गत विज्ञापन संख्या- 02/2022 के द्वारा सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया जाना है.

CBSC द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही (BIHAR POLICE Prohibition CONSTABLE) के पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद की ऑफिसियल वेबसाईट http://www.csbc.bih.nic.in/ पर विज़िट करें

CSBC Prohibition Constable Exam 2022 का आयोजन 14 मई 2023 को किया जाएगा.

प्रतियोगिता परीक्षा एकल पाली में आयोजित की जाएगी.

BIHAR POLICE CONSTABLE Admit Card 27.04.2023 को released किया जाएगा.

परीक्षार्थी CBSC BIHAR POLICE CONSTABLE Admit Card आधिकारिक वेबसाइट से online download कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

>Bihar 8th Class passed Scholarship

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Exam Schedule 2022

BIHAR POLICE CONSTABLE (मद्य निषेध सिपाही) भर्ती परीक्षा 14.05.2023 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक आयोजित की जाएगी.

VacancyProhibition Constable Vacancy 2022
CSBC POLICE Prohibition constable Exam Date14.05.2023
Sittingएक पाली में
परीक्षा अवधि10:00 am to 12:00 Noon
ऑफिशियल वेबसाइटClick here
BIHAR POLICE CONSTABLE admit card date

How to download Prohibition Constable Admit Card 2022?

लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवार प्रवेश पत्र के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे

होम पेज पर “Prohibition tab” पर क्लिक कर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

एवं एडमिट कार्ड को प्रिंट आउट / डाउनलोड कर सकेंगे.

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ अपना एक फोटो पहचान पत्र जैसे: वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड भी ले जाना जरूरी होगा.

CSBC Prohibition Constable Exam Center list

Bihar Prohibition Constable Roll No wise Exam Center list जारी कर दी गई है.

List

CSBC Prohibition Constable Admit Card Download link –

मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें-

Admit Card

CSBC Police Prohibition Constable Vacancy-

BIHAR POLICE CONSTABLE के लिए पदों की संख्या 689 है।

Age limit For CSBC Bihar Police Prohibition Constable

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु आयु की गणना 01.01.2023 के आधार पर की जाएगी।

सभी उमीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है।

आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

BC/EBC पुरुष के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।

BC/EBC महिला के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

ST/SC महिला, पुरुष के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

अभ्यर्थी की उम्र की गणना 10th या समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित तिथि के आधार पर की जाएगी।

BIHAR POLICE CONSTABLE Qualification-

CSBC POLICE Prohibition CONSTABLE Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना अनिवार्य है। या बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मौलवी पास या संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या अचार्य (अंग्रेजी रहित).

BIHAR POLICE Constable Salary-

वेतनमान लेवल 3- 21,700-53,000