CTET Admit Card January 2024 Download link | CTET Admit card January 2024 Date

CTET Admit Card January 2024 Download link | CTET Hall ticket January 2024 Date | CTET Hall Ticket downloading Date 2024

CTET Admit Card January 2024 Released-

CTET January 2024 Admit Card 18.01.2024 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

परीक्षार्थी CTET Admit Card online download कर पाएंगे.

CTET January 2024 का आयोजन दिनांक 21 January 2024 को पूरे भारत में एक साथ ऑफलाइन मोड में किया जाएगा.

CTET Admit Card परीक्षा अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो गया है.

परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड ऑफिशल साइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

CTET Admit card जिसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read-

CTET DATE January 2024

CTET 2024 के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है CTET January 2024 का आयोजन 21.01.2024 को किया जायेगा.

CTET Admit Card एडमिट कार्ड अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाइट पके डाउनलोड कर सकते हैं.

CTET Exam के आयोजन सम्बंधित अधिसूचना भी जारी किया जा चुका है।

CTET Admit Card Date January 2024

CTET January 2024 का Schedule जारी कर दिया गया है।   

CTET January 2024 का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा.

फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन जारी किया जायेगा अन्य किसी माध्यम से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा.

CTET Admit Card downloading link

CTET Admit card downloading link

CTET Final Admit Card January 2024 link

Admit card downloading link

CTET Admit Card 2024

CTET 2024 एडमिट कार्ड link ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है जिसके माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे Click here

CTET Admit Card January 2024 downloading Date-

आज 18 जनवरी 2024 को सीटेट एडमिट कार्ड जनवरी 2024 जारी कर दिया गया है ..

परीक्षार्थी प्रवेश पत्र को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रवेश पत्र में परीक्षा की तिथि एवं समय और परीक्षा केंद्र अंकित होगा.

अंकित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो सकेंगे.

CTET January 2024 Schedule pdf
Exam modeoffline
CTET January 2024 Exam date21 January 2024
How to download CTET Admit Card nic in?   

CTET Admit Card Online Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- https://ctet.nic.in/ पर विजिट करें.

होम पेज पर “Admit Card Downloading” का लिंक मिलेगा.

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक “Click Here to Download Admit Card” पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन नंबर एवं Password डालकर Submit करें।

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

ऐड्मिट कार्ड  को प्रिन्ट आउट/ डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र और कोई एक वैध पहचान पत्र के साथ परीक्षा हाल में उपस्थित होंगे.

Also Read-

67th BPSC Prelims form

National Scholarship form

CTET Admit Card Decuments

परीक्षार्थी प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे.

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र एवं साथ में कोई फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ उपस्थित होंगे.

इससे संबंधति जानकारी अपने हाल टिकट पर उपलब्ध होगी.

CTET 2024 Overview –

परीक्षा सम्बंधित जानकारी उमीदवार के प्रवेश पत्र पर अंकित होगी,

एवं परीक्षा सम्बंधित दिशा निर्देश पर प्रवेश पत्र पर अंकित होंगे.

 हाल टिकट डाउनलोड करने के बाद सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.

 सिटीईटी में परीक्षा में पास होने वाले उमीदवार शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होंगे.

पेपर -1 कक्षा 1-5 के लिए है एवं पेपर- 2 कक्षा 6-8 के लिए जरुरी है.

FAQ-

Q- CTET Admit Card nic in Admit Card Downloading Date?

Ans– सिटीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा 18.01.2024 से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

Q- CTET Admit Card nic in Downloading link

Ans– Ctet.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.