CUET UG Application Form 2024 Date | CUET 2024 Online Form Last Date

CUET UG Application Form 2024 Date | CUET 2024 Online Form Last Date

CUET Admission 2024 apply online link | How to apply for CUET BA Entrance Exam 2024 | CUCET Application Last Date 2024

CUCET (CUET) UG Admission form Date 2024

CUET UG Application Form 2024 के लिए online apply 26 March 2024 तक लिए जायेंगे.

देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सेशन 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

CUET UG Application Form 2024 के लिए online apply 26 मार्च 2024 तक लिए जायेंगे.

CUET 2023 का आयोजन 15 मई 2024 से 31 मई 2024 तक किया जाएगा.

Central University (CUET) UG Online Application form 2024 26 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में Graduation में Admission Entrance Exam (CBT) के आधार पर किया जायेगा.

सीयूसीईटी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन NTA कराएगा।

CUET Admission 2024 apply online:- CUET Entrance Exam 2024 के लिए apply 26 मार्च 2024 तक कर सकेंगे।

केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने Entrance Exam 2024 के लिए Notification जारी.

यूजीसी के अनुसार सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया जाएगा।

Central University UG Admission Process

इस वर्ष से किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश (UG Admission) के लिए 12वीं के अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा।

UG (BA, B.Com, B.Sc Etc.) में Admission CUET के अंकों के आधार पर होगा।

इसके लिए पर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

15 मई 2024 से 31 मई 2024 तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

CUET UG Entrance test 2024 Details-

45 Central University में UG में Admission के लिए NTA Entrance Test का आयोजन करेगा।

26 मार्च 2024 तक आवेदन लिए जाएंगे

29 मार्च तक आवेदन में संशोधन किया जा सकता है.

30 मार्च 2024 को परीक्षा के लिए शहर की घोषणा होगी.

CUET Application form में correction 29 मार्च तक कर सकेंगे.

एच्छुक अभ्यर्थी विभिन्न पाठ्यक्रम में 2024 में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Central University UG 2024 Admission हेतु CUET का आयोजन 15 मई 2024 से 31 मई 2024 तक किया जाएगा.

इच्छुक अभ्यर्थी सियूईटी 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।

CUET के लिए apply ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) 2024 में 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय के यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा CUET का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से करेगा.

CUET UG Exam Schedule 2024

CUET Application last Date26 March 2024
last Date for Payment
Correction window29 March 2024 तक
Announcement of the City of Examination30 April 2024
Admit card May 2024
Exam Date15 May 2024 to 21 May 2024
Duration02 Hours
TimingShift 1- 10:00 am to 12:00 Noon Shift 2- 03:00 pm to 5:00 pm
Exam CentreMention on thee admit card
CUCET
CUET UG Exam Pattern-

CUET के लिए कंप्युटर आधारित टेस्ट (CBT) लिया जाएगा।

प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा.

Paper CodeQuestion Patterns
UI QP-01Part-A 25 (English, General Knowledge and Numerical ability) Part- B:25 (Physics) 25 (Chemistry) 25 (Mathematics) 25 (Biology)
UI QP-02100 Questions (English, Numerical Aptitude/Data Interpretation, Analytical skills, Reasoning, General Aptitude & General Knowledge
CUCET ug
Medium Of Entrance Test-

प्रश्न पत्र केवल इंग्लिश में होगा.

 प्रत्येक सही उत्तर के बदले 1 अंक दिया जाएगा एवं गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

CUET PG Exam Pattern-

CUET के लिए कंप्युटर आधारित टेस्ट (CBT) लिया जाएगा।

प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होगा.

Paper CodeQuestion Patterns
PG QP-01 to 37, 39, and 41 to 58Part-A 25 (English, General Knowledge and Numerical ability) Part- B:25 (From Respective Subject)
PG QP-38100 Questions (English/ Verbal ability, Math/ Quantitative ability, Data Interpretation & logical Reasoning)
PG QP-40100 Questions (English, General Knowledge, Computer Basics, General aptitude and logical Reasoning )
CUCET pg
Medium Of Entrance Test-

प्रश्न पत्र केवल इंग्लिश में होगा.

 प्रत्येक सही उत्तर के बदले 1 अंक दिया जाएगा एवं गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

Required documents-

  • Valid government ID proof
  • class 10th board certificate for date of birth
  • Educational qualification details
  • Passport size photo
  •  signature
  •  choice 4 exam centres
  • Bank account for payment
  •  valid email ID
  •  Mobile number

CUET Admit card

 अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड Official website पर जारी किया जाएगा उमीदवार nta वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि एवं समय अंकित होगा।

CUET Helpline No.-

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर ईमेल आईडी cucet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

CUET UG Application form 2024

CUET UG Entrance Exam apply online Process

Programmeआवेदन भरने की प्रारम्भिक तिथि
Under Graduate Programme26 March 2024
Exam fee Payment Last Date 
Editing in Application Date26 March 2024
City Intimation letter download30 April 2024
Download of Admit card Phase ii by NTA Website
Date of Examination 15 May 2024 – 31 May 2024
Mode of ExaminationCBT (Computer Based Test)
Pattern of ExaminationMultiple Choice Questions
(MCQs)
CUET Result
Admission Portal for UG Programmeshttps://cuet.samarth.ac.in/
www.nta.ac.in
UG information BulletinClick here
PG information Bulletin
CUCET
Eligibility Criteria of CUET Admission-

Central University में admission के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता प्राप्त करना जरूरी है।

संबंधित कोर्स में नामांकन हेतु योग्यता का विवरण जानने के लिए CUET Prospectus 2023 डाउनलोड करें.

CUET Application From fee for UG Programme-
CategoryGeneral/OBC/EWSSC/ST/ Transgender/WomenPWD
FeeRs. 800/Rs.350/Nil
CUCET
CUET Application fee for PG Programmes
CategoryGeneral/OBC/EWSSC/ST/ TransgenderPWD
FeeRs. 800/Rs.350/Nil
CUCET

Additional Paper के लिए आवेदन शुल्क 200/ रुपये General/OBC/EWS के लिए एवं 75/ रुपये SC/ST/ Transgender के लिए अदा करना होगा।

Also Read – Babasaheb Ambedkar University Admission

Important Links

Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on Telegram Join Us
aajinformation

How to apply for CUET UG Form 2024?

CUET form Online करने के लिए आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर विजिट करें.

होम पेज प “Registration for (CUCET) 2024” पर क्लिक करें आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खुलेगा।

इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन सबंधित सभी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप-1 Registration

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप-2  Login-

Application No एवं Password के माध्यम से लॉगिन करें।

उमीदवार सभी विवरण को भरने के बाद निम्नांकित दस्तावेज़ अपलोड करेंगे।

अभ्यर्थी अपना फोटो एवं हस्ताक्षर निर्धारित साइज़ में अपलोड करें।

स्टेप-3 Payment

क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

STEP-4 Print Application form-

अंत में अपने का आवेदन का प्रिन्ट आउट कर लें।

 How to pay CUET Application fee?

आवेदन शुल्क Credit card/ Debit Card/ Net Banking आदि के माध्यम से Online Pay करें।

विद्यार्थी Registration Slip एवं Fee Receipt को सुरक्षित रखें.

अन्य सभी प्रकार की जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

How to apply for CUET PG Entrance Exam 2024?

BBAU Admission form Online करने के लिए आपको विश्वविद्यालय की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर विजिट करें.

होम पेज पर “ Registration for CUCET 2024” पर क्लिक करें आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल खुलेगा।

इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन सबंधित सभी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप-1 Registration

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप-2  Login-

Application No एवं Password के माध्यम से लॉगिन करें।

उमीदवार सभी विवरण को भरने के बाद निम्नांकित दस्तावेज़ अपलोड करेंगे।

अभ्यर्थी अपना फोटो एवं हस्ताक्षर निर्धारित साइज़ में अपलोड करें।

स्टेप-3 Payment

क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

STEP-4 Print Application form-

अंत में अपने आवेदन का प्रिन्ट आउट कर लें।

List Of Central Universities

  • Assam University, Silchar
  • Central University of Andhra Pradesh
  • Central University of Gujrat
  • Central University of Haryana
  • Central University of Jammu
  • Central University of Jharkhand
  • Central University of Karnataka
  • Central University of Punjab
  • Central University of Rajasthan
  • Central University of South Bihar
  • Central University of Tamil Nadu