DECE LE LATERAL ENTRY Online Application Form 2023

DECE LE Form 2023 Date | Bihar LE Admission form link 2023

Bihar Diploma Competitive Exam Lateral Entry 2023 के लिए Notification जारी कर दिया गया है.

DECE LATERAL ENTRY 2023 के लिए Registration 22 मई 2023 तक कर सकेंगे.

 DECE LATERAL ENTRY 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जून 2023 को किया जाएगा.

DECE LE 2023 के लिए आवेदन के लिए 10+2 (VOCATIONAL/ TECHNICAL) कोर्से से होना जरुरी है.

जो कैंडिडेट BCECE LE 2023 के लिए आवेदन नहीं किये हैं वह 22 May 2023 तक DECE LE 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और ENTRANCE EXAM में शामिल हो पाएंगे.

DECE LATERAL ENTRY के लिए ONLINE APPLY के लिए BCECE BOARD की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

DECE LATERAL ENTRY Online Application Form 2023

Step-1 आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर VISIT करें.

  होम पेज पर आपको लिंक मिलेगा “ONLINE APPLICATION PORTAL OF D.E.C.E (L.E.) 2023” LINK पर क्लिक करें फिर apply online “ BUTTON पर क्लिक करें.

SteP -3 – अप्लाई करने के लिए सबसे पहले NEW REGISTRATION पर क्लिक करें.

CLICK HERE FOR REGSTRATION पर क्लिक करने करके रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लें.

सही मोबाइल नंबर और E- Mail का प्रयोग करें. क्यूंकि सभी प्रकार की जानकारी इसी माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे.

Step-4  Personal Information –

रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करने के बाद पुनः login करें अपना प्रोफाइल डिटेल दिए गए आप्शन के अनुसार भरें.

 और save & continue करें.

Step-5  Upload Photo & Signature-

Personal Information भरने के बाद अभ्यर्थी अपना हाई resolution, color Photograph और अपना हस्ताक्षर हिंदी और इंग्लिश में अपलोड करे.

Photo पर आवेदक का नाम तथा फोटो खिंचवाने की तिथि अंकित करें. (खिंचवाया हुआ फोटो ही प्रयोग में लाना जरुरी है.

हस्ताक्षर एवं फोटो अपलोड कर Save & Continue करे.

Step-6 क्वालिफिकेशन डिटेल-

शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विवरण आवशयकता अनुसार भरें.

Step-7 PREVIEW Your Application-

भरे गए सम्पूर्ण फॉर्म को एक बार देख लें. अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटी हो तो Edit करें अन्यथा Confirm &Submit Button दबाकर क्लिक करें.

Step-8 PAYMENT Of Exam Fee-

सबसे अंतमें Proceed to Payment पर क्लिक करें.पेमेंट के बाद.

फिर APPLICATION FORM को DOWNLOAD/ PRINT करें.

 DECE LATERAL ENTRY Payment Process-

  •  DECE LE 2023 के लिए PAYMENT ONLINE / OFFLINE (NEFT CHALLAN MODE ) से कर सकते हैं.
  • OFFLINE PAYMENT- NEFT चालान द्वारा पेमेंट हेतु CHALLAN डाउनलोड करें. और किसी भी बैंक से NEFT के माध्यम से भुगतान करें.
  • ONLINE PAYMENT क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि से भुगतान कर सकते हैं.

DECE LATERAL ENTRY Age limit

APPLY करने के लिए जन्म तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार क्रमवार तीथी, माह फिर वर्ष अंकित करें जन्म- तिथि मेट्रिक / समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार हो.

DECE LE EXAM Pattern-

DECE LE में एडमिशन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

प्रवेश परीक्षा में निर्धारित प्राप्तांक लाना जरूरी होगा.

कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा का पूरा सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.



DECE LATERAL ENTRY Online Application Form 2023

कार्यक्रमनिर्धारित तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि24.04.2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि22.05.2023
ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट की अंतिम तिथि23.05.2023
आवेदन में संशोधन की तिथि24.05.2023 to 25.05.2023
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि10.06.2023
डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि18.06.2023
Prospectus 2023Click here

DECE LE ADMIT CARD-

DECE LE 2023 एडमिट कार्ड 10 June 2023 को जारी किया जाएगा जिसे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

DECE LE RESERVATION CATEGORY CODE-

 FORM भरते वक़्त उचित कोटी हेतु निर्धारित स्थान पर CATEGORY CODE देना जरुरी है.

DECE LATERAL ENTRYEXAM PATTERN-

  • DECE LE ENTRANCE EXAM के लिए एक प्रश्न पत्र होगा.
  • प्रश्न पत्र OBJECTIVE टाइप होगा.
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी.
  • प्रश्न पत्र में कुल तीन  भाग होंगे. i- भौतिक विज्ञानं ii- रसायन विज्ञान iii – गणित.
  • प्रश्न पत्र हिन्दी तथा अंग्रेजी में होंगे अभ्यर्थी उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में ही देंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न के बदले 4 अंक दिए जायेंगे.
  • टोटल 600 मार्क्स होंगे.
  • DECE LE में negative marking होगी.
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटोती की जाएगी.
  • परीक्षार्थी प्रश्न पत्र पर के उत्तर OMR शीट के मुताबिक देंगे.
  • नीले / काले बाल पेन से अपना हस्ताक्षर निर्धारित स्थान पर हिंदी तथा अंग्रेजी में करें अन्यथा उत्तर- पत्रक रद्द किया जा सकता है.

BCECE DECE LE Exam Pattern & Syllabus-

क्रमांकविषय खंडप्रश्नों की संख्यापूर्णांक
1भौतिक विज्ञान50200
2रसायन विज्ञान50200
3गणित50200
Exam time –2 Hours 15 minute 2:00 pm to 04:15 pm 
    
DECE LE 2023 EXAM PATTERN
  • सभी प्रश्न इंटर स्तरीय /ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे.
  •  प्रत्येक सही उत्तर के बदले 4 अंक दिए जाएंगे .
  • परीक्षा में भाषा का माध्यम अंग्रेजी /हिंदी होगा .
  • प्रश्नों की संख्या 150 होगी.
  • परीक्षा अवधि 2 घंटे 15 मिनट निर्धारित की गई है.

सभी प्रश्न सामान्यत: इंटर विज्ञान के पाठ्यक्रम के स्तर के होंगे. प्रशन पत्र हिंदी और अंग्रेजी में रहेंगे.

DECE LATERAL ENTRY EXAM CENTRE –

परीक्षा केंद्र उनके प्रवेश पत्र पर अंकित होगा.बाकि जानकारी PROSPECTUS से प्राप्त कर सकते हैं.

DECE LATERAL ENTRY ADMIT CARD DOWNLOAD-

DECE LATERAL ENTRY ADMIT CARD DOWNLOAD ऑनलाइन कर सकते हैं.

 पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर DOWNLOAD ADMIT CARD FOR BECE LE 2023 “ LINK पर क्लिक करेंगे.

 रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि अंकित कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

 तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

सभी अभ्यर्थी के लिए यह जानना जरूरी है कि DECE LATERAL ENTRY ADMIT CARD DOWNLOAD उसमें अंकित सभी प्रकार की सूचनाओं को जांच कर लें.

किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद से संपर्क करें.

इस से संबंधित जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

या

फिर Email Id, Password डालकर Sign in करें और DOWNLOAD ADMIT CARD पर क्लिक करें. आपका ADMIT CARD डाउनलोड हो जायेगा.

DECE LATERAL ENTRY MERIT LIST –

प्रवेश परीक्षा के बाद मेधा सूचि जारी की जाएगी MERIT LIST के आधार पर काउंसलिंग केलिए ऑफिसियल वेबसाइट/ समाचार पत्र के माध्यम से सुचना दी जाएगी.

DECE LATERAL ENTRY COUNSELLING –

DECE LATERAL ENTRY में शामि ल सभी अभ्यर्थियों को मेघा सूची के आधार पर COUNCELLING ONLINE / OFFILINE किया जायेगा.

काउंसलिंग के समय उनके मूल प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी .

 काउंसिल में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच के बाद FINAL MERIT LIST तैयार की जाएगी.

काउंसलिंग का समय, तिथि, स्थान की जानकारी मेघा सूची में शामिल अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.

FAQ

Q- DECE LATERAL ENTRY Online Application Form 2023.

Ans- ऑनलाइन आवेदन 22 मई 2023 तक कर सकेंगे.