Delhi Sport School Admission form 2023

Delhi Sport School Admission form 2023-24 Date | Delhi Sport School Admission online Registration 2023 link

Delhi Sport School Admission form 2023 Date

दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

Delhi Sport School Admission 2023 के लिए online apply दिनांक 10 फरवरी 2023 तक कर सकेंगे.

दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल की जानिब से प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए 06 फरवरी 2023 को वेबीनार आयोजित किया जाएगा जिसके माध्यम से एडमिशन संबंधित पूर्ण जानकारी दी जाएगी.

अभ्यर्थी स्पोर्ट स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन अप्लाई ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे. साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

स्पोर्ट स्कूल में 36 से 9 वीं कक्षा में दाखिला स्पोर्ट स्केल ओरिएंटेड टेस्ट के माध्यम से लिया जाएगा खेली पढ़ाई सिद्धांत पर चलने वाले स्कूल में छात्रों को दाखिले के बाद 10 खेलों में विश्व स्तरीय कोचिंग दी जाएगी साथ ही संबंधित खेल की प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे.

विद्यार्थी गीत कक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं उससे पिछली कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा, छात्र वेबीनार के माध्यम से प्रवेश संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Delhi Sport School Sports list

शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, लॉन टेनिस, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, रेसलिंग, तीरंदाजी, भारोत्तोलन खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

How to apply for Delhi Sport School Admission form 2023?

Delhi Sport School Admission के लिए online apply हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

होम पेज पर मौजूद प्रवेश संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी जिसे पढ़ सकते हैं.

आवेदन करने के लिए Registration Form पर क्लिक कर Proceed to Register पर क्लिक करें.

एवं New Registration पर क्लिक करेंगे.

फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी गई जानकारी को भरकर Next करें एवं शेष स्टेप्स को भरकर फॉर्म को सबमिट करेंगे.

Delhi Sports School Admission form 2023 Date
Last Date for Registration10 February 2023
Application typeonline
Total Sports10
NotificationClick here
official websitehttp://dsu.ac.in/
Delhi Sport School Admission form 2023 type of games
Delhi Sport School Admission form 2023 type of games

Age limit for Delhi Sport School Admission 2023

Age limit on 30th Sepetember 2023

Class- 6th- 11-13 Years

Class- 7th- 12-14 Years

Class- 8th- 13-15 Years

Class- 9th- 14-16 Years