India Post GDS Post Master Online form 2023 |India Post Office GDS Recruitment 2023 Date 2023

India Post GDS Post Master Online form 2023 |India Post Office GDS Recruitment 2022 Date 2023 | Bihar GDS Bharti 2023 application process

India Post GDS Post Master Vacancy 2023 form online Date

10th Pass GOVT Job 2023 form released-

ग्रामीण डाक सेवक/ पोस्ट मास्टर भर्ती ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2023

भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक ब्रांच पोस्ट मास्टर के 1899 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी.

10th पास अभ्यर्थी के लिए Sarkari Naukri का अच्छा अवसर है.

India Post GDS, Post Master 1899 Vacancies 2023 के लिए onine application आमंत्रित किये गए हैं.

India Post BPM/ABPM/ Dak sevak के पदों पर भर्ती की जानी है.

योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

India Post office GDS Post Master Vacancy 2023 के लिए online apply दिनांक 09.12.2023 तक कर सकते हैं.

India Post GDS Post Master Vacancy 2023 Details-

India Post GDS Post Master Vacancy 2023 के अंतर्गत विभिन्न पोस्टल सर्कल के लिए BPM/ABPM एवं Gramin Dak Sevak की बहाली होनी है। जिसके लिए पदों की संख्या निम्नांकित है।

सभी सर्कल के ग्रामीण डाक सेवक एवं पोस्ट मास्टर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2023 तक लिए जाएंगे.

इन पदों पर भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी.

Circle wise GDS/BPM/ABPM vacancy details 2023

S.N.CircleTotal Vacancy
1 Andhra Pradesh Postal Circle2480
2Assam Postal Circle (Assamese/ Asomiya)355
3Assam Postal Circle (Bengali/Bengla)36
4Assam Postal Circle (Bodo)16
5Bihar Postal Circle1461
6Chhattisgarh Circle1593
7Delhi circle46
8Gujarat2017
9Haryana354
10Himachal Pradesh603
11Jammu Kashmir300
12Jharkhand1590
13Karnataka3036
14Kerala2462
15Madhya Pradesh1841
16Maharashtra (Konkani/Marathi)94
17Maharashtra (Marathi)2414
18North Eastern (Bangali)201
19North Eastern (Hindi /English)395
20North Eastern (Manipuri /English)209
21North Eastern (Mizo)118
22Odisha1382
23Punjab (Hindi /English)6
24Punjab (Punjabi)760
25Rajasthan1684
26Tamilnadu3167
27Telangana1266
28Uttar Pradesh7987
29Uttarakhand889
30West Bengal (Bengali)2001
31West Bengal (Hindi /English)29
32West Bengal (Nepali)54
33West Bengal (Nepali/Bengali)19
34West Bengal (Nepali /English)24
Total40889
GDS/ BPM Category wise vacancy details PDFClick here
Gramin Dak Sevak Vacancy Online Application

India Post GDS Post Master Vacancy 2023 Online form Date

EventsDate
Total Vacancy40889
GDS Application Starting Date 202227.01.2023
Gramin Dak Sevak Application last Date16.02.2023
Official Website-https://indiapostgdsonline.gov.in/
http://indiapost.gov.in/
Notificationclick here
Gramin Dak Sevak Vacancy Online Application

Gramin Dak Sevak Vacancy Details-

i-Branch Postmaster (BPM)

ii-Assistant Branch Postmaster (ABPM)

iii-Dak Sevak

Gramin Dak Sevak (GDS) Salary-
S.N.CategoryTRACA slab
1BPMRs.- 12,000- 29300/-
2ABPM/ Dak SevakRs.- 10,000/ — 24470/-
Gramin Dak Sevak Salary-

इसे भी पढ़ें-

IGNOU Admission Process-

How to apply for India Post GDS Post Master Vacancy 2023?

Gramin Dak Sevak /Post master recruitment 2023 के लिए Online apply करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट- http://indiapost.gov.in/ या https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर विज़िट करें।

STEP-1 REGISTRATION

होम पेज पर उपलब्ध “REGISTRATION “ पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। जिसमें निम्नांकित विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

  • आवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • मोबाईल नंबर
  • आधार नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  •  कोटि
  • नि:शक्तता का वीवरण (अगर होतो संबंधित विवरण भरें)
  • 10th Class Passing Circle (स्थान) का चयन करें।
  •  10th Class Passing वर्ष
  • 10th Class Passing attempt का विवरण
  • साइकिल चलाना जानते हैं तो उसका विवरण भरें।
  • पूर्व में जॉब संबंधित विवरण (हाँ/ नहीं )
  • Captcha

उपर्युक्त विवरण को भरकर “Preview” कर लें कोई त्रुटि होतो सुधार लें।

अंत में “SUBMIT” करें अब आपको REGISTRATION No मिलेगा इसे सुरक्षित करें, आगे की प्रक्रिया में इसकी आवश्यकता पड़ेगी।

STEP-2 Fee PAYMENT

आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं या निर्धारित पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं।

Gramin Dak Sevak Application fee pay करने के लिए होम पेज पर मौजूद “Fee PAYMENT लिंक पर क्लिक करें।

अब REGISTRATION नंबर, मोबाईल नंबर, नाम, कोटी अंकित कर Make Payment पर क्लिक करें।

नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।

STEP-3 FORM ONLINE APPLICATION

आवेदन शुल्क अदा करने के बाद फॉर्म भरने के लिए  “ONLINE APPLY” पर क्लिक करें।

इस सेक्शन में 3 स्टेप को पूरा करना होगा।

सबसे पहले REGISTRATION Number एवं सर्कल का चयन करें फिर निम्न स्टेप को पूरा करें।

स्टेप- 1 Fill Application

स्टेप-2 Upload Documents

स्टेप-3 Submit Post Preference

अंत में सम्पूर्ण फॉर्म प्रीव्यू करें एवं आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल लें।

Qualification for Gramin Dak Sevak/Post master vacancy 2023

 Gramin Dak Sevak Recruitment के लिए अप्लाइ करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता बोर्ड 10th/समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। एवं दसवीं में गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा होना चाहिए । साथ ही जिस पोस्टल सर्कल के लिए अप्लाइ कर रहे हैं 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ा हो।

साथ में अभ्यर्थी के पास 60 दिन का बेसिक कंप्युटर कोर्स होना चाहिए।

ग्रामीण डाक सेवक के उमीदवार साइकिल चलाना जनता हो ।

Gramin Dak Sevak Vacancy के लिए जरूरी दस्तावेज/विवरण

अभ्यर्थी का नाम इंग्लिश बड़े अक्षरों में 10th अंक पत्र के अनुसार-

पिता का नाम

मोबाईल नंबर

जन्म तिथि

लिंग

कोटि

Ph- डिसेबिलिटी का प्रकार, (HH/OH/VH), विकलांगता का प्रतिशत

10वीं पास किस राज्य से किया है?

10वीं किस बोर्ड से पास किया है।

10वीं पास होने का वर्ष

10वीं प्रमाण पत्र का नंबर/ रोल नंबर

कंप्युटर सर्टिफिकेट

फोटो

हस्ताक्षर

Gramin Dak Sevak Age limit-

Gramin Dak Sevak bharti के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित कोटि के लिए उमीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

क्रमांककोटिआयु में छूट
1SC/ST5 वर्ष
2OBC3 वर्ष
3EWSकोई छूट नहीं
4PwD10 वर्ष
5PwD + OBC13 वर्ष
6T15 वर्ष
GDS AGE LIMIT KITNI HAI

Gramin Dak Sevak Application Fee-

जो अभ्यर्थी Gramin Dak Sevak Recruitment के लिए apply करना चाहते हैं निर्धारित आवेदन आवेदन शुल्क ऑनलाइन अदा करना होगा।

UR/ OBC/ EWS Male/ Trans-man को 100 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं या किसी मुख्य पोस्ट ऑफिस /निर्धारित पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए www.appost.in/gdsonline पर विज़िट कर सकते हैं।

Uttar Pradesh GDS/Post Master Vacancy 2023 form date

Uttar Pradesh Gramin Dak Sevak/Post Master के 7987 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इनकी तैनाती शाखा पोस्ट मास्टर, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर एवं डाक सेवक के रूप में की जाएगी।

इन पदों पर भर्ती के लिए उमीदवार का 10वीं पास होना चाहिए एवं 2 महीने का कंप्युटर बेसिक कोर्स होना चाहिए, और साइकिल चलानी आनी चाहिए।

आवेदन शुल्क –

सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग उमीदवार के लिए 100/ रुपये शुल्क अदा करना होगा।

SC/ST/महिला/ ट्रांसजेन्डर के लिय नि:शुल्क है ।

उमीदवारों का चयन दसवीं के प्राप्तांक के आधार पर होगा।

Uttarakhand Gramin Dak Sevak Vacancy 2023

उत्तराखंड सर्कल के लिए भी ग्रामीण डाक सेवक के 889 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इच्छुक उमीदवार 16 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें, लिंक नीचे दिया जा रहा है।

West Bengal Gramin Dak Sevak Vacancy Online Application Date 2023

बंगाल सर्कल के लिए 127 ग्रामीण डाक सेवक/पोस्ट मास्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी.

इन पदों पर भर्ती के लिए कोई परीक्षा एवं इंटरव्यू नहीं ली जाएगी, केवल 10वीं कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

और मेरिट लिस्ट के आधार पर उमीदवारों का चयन किया जाएगा।

Bihar GDS/Post Master Vacancy 2023 online form

भारतीय डाक सेवा के अंतर्गत बिहार सर्कल के लिए 1461 Gramin Dak Sevak /Post Master की वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी Online apply कर सकेंगे।

Bihar Gramin Dak Sevak Vacancy के लिए 27 जनवरी 2023 से 16 फरवरी 2023 तक फॉर्म भर सकते हैं.

आवेदन ऑफिसियल वेबसाईट https://indiapostgdsonline.gov.in/ के माध्यम से कर पाएंगे।

India Post office vacancy के तहत सभी रीजन को मिलाकर Gramin Dak Sevak (GDS) के 40889 Vacancy निकाली गई है। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी Online apply कर सकेंगे।

Bihar Dak Sevak के लिए 1461 पदों पर भर्ती बिना परीक्षा मेरिट के आधार पर होगी। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। मेट्रिक पास अभ्यर्थी डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, कोई प्रश्न होतो कमेन्ट कर सकते हैं।

आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जाएग। Gramin Dak Sevak Vacancy के लिए चयन हेतु किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली सीधे मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी। ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर विज़िट करें।

India post office के तहत यह Gramin Dak Sevak की यह वैकन्सी विभिन्न पोस्टल सर्कल के लिए है.

How to Check Gramin Dak Sevak (GDS) Application Status

Post Office Gramin Dak Sevak (GDS) Application Status check करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

GDS Application Status link

अब रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाईल नंबर एवं सर्कल अंकित कर Print Application पर क्लिक करें।

Gramin Dak Sevak (GDS Vacancy) Helpdesk-

Gramin Dak Sevak Vacancy के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या आए तो निम्नांकित माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

GDS Jharkhand Circle Helpline-

0651-2480421

Email-  gdsenquiry@gmail.com

GDS North East Circle Helpline-

0364-2227326

Email- gdsonline.ne@gmail.com

GDS Punjab Circle Helpline-

For Chandigarh

Helpline NO.- 0172-2547717

Email- staff.pb@indiapost.gov.in

For AMRITSAR-

Helpline NO.- 0172-2522144

Email- chandigarh@indiapost.gov.in

FAQ-

India Post GDS Vacancy 2022 Notification pdf

Notification pdf

Q- ग्रामीण डाक सेवक /पोस्ट मास्टर भर्ती ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2023

Ans- बिहार ग्रामीण डाक सेवक /पोस्ट मास्टर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.