How to get BSMEB Madrasa User Id | Bihar Madrasa Registration date for User Id

How to get BSMEB Madrasa User Id | Bihar Madrasa Registration date for User Id | Bihar Wastania Level Madrasa Registration Date | Fauqania/Maulvi Level Madrasa Registration Date

BSMEB Madrasa Registration Date 2022

How to get BSMEB Madrasa User Id ?

Bihar Wastania Level Madrasa online registration दिनांक 21.11.2022 से 30.11.2022 तक कर सकेंगे.

Madrasa User Id बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें एवं Madrasa Registration पर क्लिक करें.

अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध हो जाएगा जिसमें अंकित सभी विवरण को भरकर Register पर क्लिक करें.

मदरसे का रजिस्ट्रेशन करते समय निम्नांकित विवरण को अंकित करना होगा-

District

Madrasa name

Head Maulvi name

Mobile number

Email ID

Fauqania, Moulvi /Wastania Exam 2022 cross list (Upto 400kb in PDF Format)

इसे भी देखें-

FAUQANIA, MAULVI EXAM REGISTRATION FORM

Bihar Madrasa Registration date for User Id

Bihar Fauqania/Maulvi level Madrasa online registration की तिथि दिनांक 20-08-2022 से 04-09-2022 तक निर्धारित थी.
रजिस्ट्रेशन के लिए एक मदरसा दो बार फॉर्म नहीं भर सकते हैं.

मदरसा रजिस्ट्रेशन करने के लिए मदरसों के प्रधान मोलवी मदरसा के “Affiliation Certificate या
Fauqania/Maulvi Exam 2022 काCross list” अपलोड करें।

कृपया प्रधान मौलवी सिर्फ अपना ही मोबाइल नं० एवं ईमेल आईडी दें, मोबाइल नंबर या ईमेल गलत
पाए जाने पर उन्हें मदरसा डैशबोर्ड से प्रतिबन्ध कर दिया जायेगा।

मदरसा के रजिस्ट्रेशन के उपरांत उनके द्वारा अपलोड किये गए दस्तावेज को कार्यालय द्वारा जांच की जाएगी,
फिर Madrasa User Id एवं पासवर्ड एक्टिवेट किया जायेगा।

लॉग इन यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड एक्टिवेट होने के बाद की किया जा सकता है।

किसी भी प्रकार के तकनिकी सहयोग के लिए help.bsmeb@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं.

BSMEB Madrasa Login dashboard

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद मदरसा बोर्ड कार्यालय द्वारा सभी दस्तावेज की जांच की जाएगी.

उसके बाद संबंधी मदरसे को यूजर आईडी एंड पासवर्ड प्रदान किया जाएगा.

जिसके माध्यम से लॉग इन कर सकेंगे.

फौकानिया, मोलवी परीक्षा का रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें एवं Madrasa Login पर क्लिक करेंगे.

प्राप्त यूजर आईडी, पासवर्ड अंकित कर लॉगइन करेंगे.

Exam form Process-

>होम पेज उपलब्ध लिंक MADRASA LOGIN पर क्लिक करें।

प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे.

(अगर यूजर आईडी एवं पासवर्ड नहीं है तो Madrasa New Registration पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर ले)

>Registration 2023 पर क्लिक कर Register new Candidate बटन पर क्लिक करें अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.

Registration form 4 Steps में भरे जाएंगे-

  • Candidate information
  • Previous exam date
  • Upload photo sign and Madrasa approval form
  • Preview and submit
  • Payment

फॉर्म में छात्र-छात्राओं की सूचना भरने के बाद अंतिम चरण में फाइनल सबमिट के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन किया जाएगा.

>उमीदवार का Candidate Registration from अधिकतम 400 kb में एवं फोटो अधिकतम 100 kb एवं हस्ताक्षर अधिकतम 50 kb में अपलोड करें.

फ़ौकानिया, मौलवी इम्तेहान fee ऑनलाइन जमा कर पाएंगे।

Important links

BoardBihar State Madrasa Education Board Patna (BSMEB)
Wastania Level Madrasa Registration Date21.11.2022 to 30.11.2022
Fauqania/Maulvi Level Madrasa Registration Date20.08.2022 to 04.09.2022
Join us on TelegramTelegram Channel
Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
aajinformation