How to book Local Train ticket Online through UTS Mobile App 2023

How to book Local Train ticket Online 2023 | Online local Railway ticket booking on Mobile uts app-

Online local train ticket booking through Mobile: अब अनारक्षित ट्रेन टिकट अपने मोबाईल पर uts App के माध्यम से कर पाएंगे। भारतीय रेल्वे ने अब रेज़र्वैशन टिकट के साथ-साथ लोकल टिकट भी ऑनलाइन मोबाईल के माध्यम से बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध करा दिया है।

अब आप इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन/ एंड्रॉयड या विंडो आधारित मोबाईल फोन के जरिए Local Train ticket Online Booking कर सकेंगे। यह बिल्कुल पेपरलेस बुकिंग होगी।

Local Train ticket Online Booking की सुविधा भारतीय रेल के प्रत्येक स्टेशनों के लिए होगी।

Local Train ticket Booking Online के फायेदे-

Online local Railway ticket booking through UTS Mobile App की सुविधा देश के सभी स्टेशनों पर होगी।

यह बिल्कुल पेपरलेस पप्रक्रिया होगी जिससे प्रिन्ट आउट / पेपर का झंझट खतम होगा Paperless Train ticket booking प्रक्रिया पर्यावरण के लिए अनुकूल होगा।

खुले पैसे देने का झंझट खतम होगा।

टिकट बुकिंग काउन्टर पर लंबी लाइन में खड़े होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

ट्रेन प्रस्थान से काफी पहले जाने की समस्या होगी समाप्त।

अब घर बैठे ट्रेन का टिकट बुक कर पाएंगे एवं समय पर स्टेशन पहुँच कर सीधे अपनी ट्रेन पर बैठ सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- NIOS 10th/ 12th Exam Date

Local Train ticket Booking Online through Mobile UTS App

 ऑनलाइन अनारक्षति टिकट बुकिंग के लिए इन्टरनेट कनेक्शन के साथ GPS सुविधा वाला एंड्रॉयड मोबाईल होना चाहिए। साथ ही विंडोज़ मोबाईल फोन रखने वाले व्यक्ति भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

स्थान-

Local Train ticket Online Booking की सुविधा पूर्व मध्य रेल्वे एवं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों के लिए की जा सकती है।

Mobile द्वारा किन टिकटों की Booking कर सकेंगे?

Platform Ticket Booking Online-

  1. एकल
  2. प्लेटफ़ॉर्म टिकट
  3. सीजन टिकट (नए- रिनूअल)

UTS APP ticket validity –

Online local Railway ticket booking करने के तीन घंटे के अंदर यात्रा शुरू करनी होगी।

Plate form Ticket Booking करने के समय से दो घंटे के लिए वैध होगी।

Season Ticket-

जारी किए जाने की तारीख के अगले दिन से प्रारंभ होगी।

Minimum Recharge for UTS App –

100/ रुपये या 100/ रुपये के गुणांक में अधिकतम 5000/ रुपये तक का रिचार्ज कर सकेंगे।

अगर आपको एक हजार रुपये का रिचार्ज करना है तो 100×10=1000 होगा। इसी प्रकार 100 के गुणांक में रुपये ऐड कर सकेंगे।

 यूटीएस ऐप के माध्यम से एक साथ कितनी टिकट बुक कर सकते हैं ?

एक समय में अधिकतम 4 यात्री 2nd श्रेणी का टिकट बुक कर सकते हैं।

How to book Local Train ticket via UTS APP?

How to book ticket through Mobile app?

 इन्टर कनेक्शन की सुविधा के साथ GPS सक्षम एंड्रॉयड मोबाईल के Google play Store या विंडो स्मार्ट फोन के विंडो स्टोर से UTS Mobile App (by CRIS) Download / इंस्टॉल कर लें।

Step-1 सबसे पहले

मोबाईल नंबर,

अपना नाम,

Password

लिंग

जन्म तिथि अंकित कर Generate OTP पर क्लिक करें, एवं मोबाईल में प्राप्त OTP अंकित कर verified कर लें। रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, यह प्रक्रिया केवल एक बार किया जाना है।

Step-2 अब रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लें।

अब आप टिकट बुकिंग, टिकट Cancel, बुकिंग हिस्ट्री, पहले बुकिंग टिकट का ऑप्शन मिलेगा।

अब Online local Railway ticket booking के लिए आपको अपना R- Wallet को रिचार्ज करना होगा। जिसे आप नामित अनारक्षित काउन्टर द्वारा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के या ऑनलाइन www.utsonmobile.indianrail.gov.in/ द्वारा पी शुल्क एवं सेवा शुल्क के साथ रिचार्ज कर सकेंगे।

दोबारा एप पर टिकट बुक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें। फिर एप को उपयोग करें।

कोई एक वैध पहचान पत्र (जैसे वोटर आइडी कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट, विद्यार्थी पहचान पत्र, बैंक पास बुक, फोटोयुक्त क्रेडिट कार्ड ) के साथ यात्रा करें।

How to Change Boarding Station via UTS Mobile App ?

 यात्री कभी भी अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकेंगे इसके लिए वे Profile के सेक्शन में जाकर “Change City” के विकल्प को चुनकर अपना स्टेशन दर्ज करें।

अपने मण्डल के स्टेशनों के लिए शहर का चयन करें जैसे कि Patna

How to Download UTS App On android Mobile?

 UTS App अपने मोबाईल फोन पर इंस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।

UTS लिख कर सर्च करें, आपके सामने एप आजाएगा Install पर क्लिक कर अपने मोबाईल में इंस्टॉल कर लें।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट UTS App Installation लिंक पर पहुँच सकते हैं।

UTS App