HP Board Medhavi Scholarship Form 2020 Online apply, Himachal Pradesh 10th, 12th Scholarship online form 2020

HP Board Medhavi Scholarship Form 2020 Online apply, Himachal Pradesh 10th, 12th Scholarship online form 2020, HP Board SCHOLARSHIP ONLINE FORM 2020-

HP Board ने Medhavi Scholarship Form 2020 Online apply करने की तिथि बढ़ा दिया है।  अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2020 में संचालित की गई 10th, 12th Exam के मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 तक विस्तारित कर दी गई है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार HP Board Medhavi Scholarship Scheme 2020 Online apply 28.02.2021 तक किया जा सकेगा।

निर्धारित तिथि के बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे,  ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से कर पाएंगे।

नियमानुसार मेरिट कम मीन्स स्कालर्शिप, SC, ST/ Backward class के आरक्षित छात्रवृत्ति को छोड़कर अन्य विद्यार्थी केवल एक ही विभाग से छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे।

जो विद्यार्थी पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं हैं।

मेधावी छात्रवृत्ति नियमानुसार मेरिट के आधार पर 12th Class Science Group के 100 छात्रों,  12th Class Arts/Commerce Group के 100 और 10th Class के 400 मेधावी विद्यार्थियों यह छात्रवृत्ति प्राप्त कर पाएंगे।

कक्षाछात्रों की संख्या
12th Class Science Group100
12th Class Arts/Commerce Group100
10th Class400
hp 10 12 scholarship form

HP Board Medhavi Scholarship Form बोर्ड परीक्षा में 88 पतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।  सभी पात्र विद्यार्थियों की Merit list बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाईट पर मौजूद है।

HP Board Medhavi Scholarship Form 2020 के लिए कक्षा 10, 12 कक्षा के मेधावी  Students ONLINE APPLY कर सकते हैं। 

आवेदन करने के लिए आवेदन करने केल लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

HP Board Medhavi Scholarship Form APPLICATION DATE-

क्र० सं०इवेंट्सकार्यवाही की तिथि
1विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन28.02.2021 तक विस्तारित
3विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सभी जरूरी कागजात के बोर्ड भेजने की तिथिविद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन / अपलोड करने के बाद 
5स्कालर्शिप की राशि विद्यार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित
hp 10 12 scholarship form

SSC CGL APPLICATION FORM 2020

 How to check Name in HP Board Medhavi Scholarship Form 2020?

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट- www.hpbose.org पर विज़िट करें।

होम पेज पर मौजूद लिंक “Student Corner” पर जाएं।

Scholarship link पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

HP Board Medhavi Scholarship Form के लिए जरूरी दस्तावेज़-

ऑनलाइन आवेदन पत्र की कॉपी

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र/ अंक पत्र,

जाति प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक

विद्यालय में जमा की गई शुल्क की रसीद

सहमति पत्र

आधार नंबर

पासपोर्ट साइज़ फोटो

HP Board Medhavi Scholarship Scheme के लिए Criteria

HP Board Medhavi Scholarship Scheme योजना का लाभ 10th, 12th  परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा।

मेधावी छात्रवृत्ति नियमानुसार मेरिट के आधार पर 12th Class Science Group के 100 छात्रों,  12th Class Arts/Commerce Group के 100 और 10th Class के 400 मेधावी विद्यार्थियों यह छात्रवृत्ति प्राप्त कर पाएंगे।

नियमानुसार मेरिट कम मीन्स स्कालर्शिप, SC, ST/ Backword class के आरक्षित छात्रवृत्ति को छोड़कर सामान्य वर्ग के विद्यार्थी केवल एक ही विभाग से छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे।

HP Board Medhavi Scholarship Scheme बोर्ड परीक्षा में 88 पतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।  सभी पात्र विद्यार्थियों की Merit list बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाईट पर मौजूद है।

HP Board 10th/ 12th Medhavi Scholarship Application Process-

STEP-1 सभी पात्र विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट कर ऑनलाइन आवेदन करंगे।

STEP-2 फिर अपने आवेदन /सहमति पत्र और बिल पत्र बोर्ड की वेबसाईट से डाउनलोड कर अपने विद्यालय/ कॉलेज के प्रधानाचार्यों से सत्यापित करेंगे।

STEP-3 फिर सत्यापित फॉर्म को स्कैन करके बोर्ड की वेबसाईट में Scholarship link पर अपलोड करेंगे।

STEP-4 एवं उसकी हार्ड कॉपी को पंजीकृत डाक द्वारा “ सचिव हि०प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला -176213 पर प्रेषित करें।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं या अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क करें।

How to apply for HP Board Medhavi Scholarship 2020?

HP Board Medhavi Scholarship के लिए आवेदन करने संबंधित अधिसूचना ऑफिसियल  वेबसाईट –  www.hpbose.org/  पर देख सकेंगे। ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

STEP-1

होम पेज पर मौजूद “Student Corner “ पर क्लिक कर >Scholarship> Scholarship Form“ पर क्लिक करें। 

एवं निम्नांकित विवरण अंकित करें।

रोल नंबर

मोबाईल नंबर

आधार नंबर

शैक्षणिक वर्ष (Academic Year)

शैक्षणिक सत्र  (Academic Session)

Class (Matric या Plus two)

Is received any other Scholarship (Yes/ No)

उपर्युक्त विवरण को भरने के बाद “Apply” पर क्लिक करें, अब आपका स्कालर्शिप फॉर्म Generate हो जाएगा। Scholarship form को Download/ Print Out कर लें।

STEP-2 Scholarship form को भरें एवं विद्यालय प्रधान द्वारा verify कराएं।

How to upload Scanned attested Scholarship form?

STEP-3  होम पेज पर मौजूद “Student Corner “ पर क्लिक कर >Scholarship> Scholarship Form“ पर क्लिक करें। 

एवं  “Attach Scanned Copy” पर टिक कर Roll No. एवं Class का चयन कर  Filter पर क्लिक करें।

विद्यार्थी की सारी जानकारी आजाएगी Scanned Copy” को Attach कर update करें।

How  to Check Merit list HP Medhavi Scholarship 2020?

ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

होम पेज पर मौजूद “Student Corner “ पर क्लिक कर >Scholarship> list Of Candidate“ पर क्लिक करें। 

अब आपके सामने 10th, 12th Medhavi Scholarship 2020 के लिए सभी Eligible विद्यार्थियों की लिस्ट आएगी।

List Of Eligible Candidates for Scholarship – Matric March 2020-

List Of Eligible Candidates for Scholarship – Plus two Science Group March 2020-

List Of Eligible Candidates for Scholarship – Plus two Arts & Commerce March 2020-

उक्त लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे।

  • लिस्ट में नाम चेक कर सकेंगे।
  • लिस्ट में मौजूद विवरण इस प्रकार है:
  • Provision Rank
  • Roll No
  • Stream
  • Sex
  • Category
  • Date of Birth
  • Student`s Name
  • Father`s name
  • Total Marks
  • Percentage

HP Board Medhavi Scholarship last Date-

10th, 12th Medhavi scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

28.02. 2021 तक विस्तारित की गई है।

HP Board Medhavi Scholarship क्या है?

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं पास मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने/ आर्थिक सहायता  के लिए  छात्रवृति प्रदान की जाती है।

यह छात्रवृत्ति समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राएं  को दी जाती है।

 इस छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी का 88% प्राप्तांक होना चाहिए।

HP Board Medhavi Scholarship योजना का उद्देश्य-

HP Board Medhavi Scholarship का मकसद विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना एवं उच्च  शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना।

ताकि विद्यार्थी अच्छी शिक्षा हासिल कर सके।

विद्यार्थियों के माता-पिता / अभिभावक  के आर्थिक बोझ को कम करना।

ताकि  विद्यार्थी शिक्षा/ योग्यता प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सके।

यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को को  प्रवेश , ट्यूशन फीस,  रखरखाव, फीस आदि के लिए सहायता प्रदान करने के लिए दी जाती है। ताकि बिद्यार्थी के अभीभवक को बोझ न पड़े। स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाली राशि  डायरेक्ट छात्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

HP Board Medhavi Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज़-

  • 10th/12th प्रमाण  पत्र।
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • स्कालर्शिप का प्रकार
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • बैंक IFSC Code
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • संस्था द्वारा आवेदन का सत्यापन
  • सहमति पत्र
  • विद्यालय में जमा की शुल्क की रसीद आदि

HP Board Medhavi Scholarship के लिए बैंक खाता के संबंध में दिशा-निर्देश-

छात्रवृत्ति  प्राप्त करने के लिए खाता संख्या ,  आधार का सही अंकित करना जरूरी है। आवेदन करते समय खाता,  ब्रांच का नाम , IFSC CODE  सही तरीके से भरें।

खाता संख्या  गलत होने की  स्थिति में छात्रवृत्ति की राशि रुक सकती हैं।

स्कालर्शिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले  अपने बैंक खाता की  KYC जरूर चेक कर ले।  एवं आपका बैंक अकाउंट सक्रिय होना चाहिए।

साथ ही आधार के लिंक मोबाईल नंबर ही अंकित करें।

Leave a Comment