IDBI Junior Assistant Manager Application form 2023

IDBI Junior Assistant Manager Application form 2023 | IDBI Assistant Manager Application Form Date

IDBI Assistant Manager RECRUITMENT Notification 2023

Institute of Banking Personnel Selection ने IDBI Junior Assistant Manager & Executive (ESO) के 2100 पदों पर भर्ती के लिए Online application मांगे हैं।

योग्य उमीदवर IDBI Junior Assistant Manager Recruitment के लिए Online Apply कर सकते हैं आवेदन 22.11.2023 से प्रारंभ हो गया है.

IDBI Junior Assistant Manager के लिए योग्य उमीदवार 06.12.2023 तक online apply कर सकते हैं.

विभिन्न बैंकों के पद इस भर्ती प्रक्रिया से भरे जायेंगे.

IDBI Junior Assistant Manager Application Last Date is 06.12.2023.

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment के लिए योग्य एवं एच्छुक उमीदवर online apply कर सकते हैं.

 इस पोस्ट के लिए केवल योग्य अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

इस लिए आवेदन से पहले सभी Eligibility /Criteria को देख लें. एच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले रेजिस्ट्रैशन एवं शुल्क जमा कर दें। जिन उमीदवार का शुल्क जमा नहीं होगा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

एच्छुक अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है की आवेदन से पहले संबंधित सभी शर्तों, प्रोसेस, योग्यता आदि को पढ़ लें।

IDBI Junior Assistant Manager Application Date-

पद का नामIDBI Junior Assistant Manager
Starting date of application22.11.2023
Last date of application06.12.2023
Last date for printing application21.11.2023
Last Date for Payment22.12.2023
Online Preliminary Examination
Interview Date
Provisional Allotment
Assistant Manager RECRUITMENT Notification 2023Click here
Application form linkClick here
IBPS VACANCY

IDBI Assistant Manager(JAM) & Executive (ESO) Vacancy Details

S.N.PostsVacancy
01Junior Assistant Manager (jam)800
02Executive Sales & Service (ESO)1300

IBPS Special Officer Participating Banks & Vacancy Details-

  • Bank of Baroda                   
  • Bank of India         
  • Bank of Maharashtra  
  • Canara bank               
  • Central Bank Of India     
  • Indian Bank                    
  • Indian Overseas Bank     
  • Punjab National Bank     
  • Punjab & Sind Bank  
  • UCO Bank                 
  • Union Bank        

Assistant Manager केलिए कोटीवार पदों को जानने के लिए Notification को डाउनलोड करें। जिसके माध्यम से सामान्य, OBC, SC, ST, Handicapped आदि पदों को जान पाएंगे। आर्टिकल में दिए लिंक के माध्यम से विज्ञापन को देख सकते हैं।

Also Read-

IBPS Clerk Vacancy form

SBI PO Vacancy form

Assistant Manager Criteria in Hindi –

प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता जरूरी है।

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 60% प्राप्तांक के साथ Graduation होना अनिवार्य है, एससी एसटी पीडी श्रेणी के अभ्यर्थी को कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए या स्नातक के समकक्ष कोई अन्य डिग्री।

Assistant Manager Age limit-

1 नवंबर 2023 को आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए.

एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

निम्न कोटि के अभ्यर्थी को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

क्रमांककोटिआयु सीमा में छूट
1SC/ ST5 वर्ष
2OBC ( Non Creamy layer)3 वर्ष
3PWD10 वर्ष
 4EX- Serviceman5 वर्ष
IBPS VACANCY

IDBI Junior Assistant Manager RECRUITMENT SELECTION PROCESS-

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ऑनलाइन परीक्षा में पास उमीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

IDBI Junior Assistant Manager Notification 2023 pdf

Click here

How to apply for IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2023?

उमीदवार के पास एक वैध मोबाईल नंबर एवं ई मेल आइडी जरूरी है, जिसके माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी। जैसे काल लेटर, सूचना आदि इनफार्मेशन-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से  ऑफिशल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/idbiesonov23/ पर विजिट करें।

Step-1 click here for New Registration पर क्लिक कर सर्वपथम रेजिस्ट्रैशन करें।

Step-2 रेजिस्ट्रैशन के बाद क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से शुल्क अदा करें।

Step-3 आवेदन फॉर्म के शेष स्टेप को पूरा करें.

अंत में आवेदन का प्रिंट आउट कर लें.

Required Documents for Online Application-

आवेदन करने के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी।

i – हाल का खींचा हुआ फोटो-

ii- हस्ताक्षर

iii- आइडी प्रूफ pdf

iv- जन्म तिथि प्रूफ pdf

v- Brief Resume-

vi- शैक्षणिक प्रमाण पत्र pdf

vii प्रोफेशनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र

viii – अनुभव प्रमाण पत्र pdf

ix -फॉर्म 16/सैलरी स्लिप pdf

x-10th/12th Marksheet/ Certificate लोकल भाषा की जानकारी के प्रूफ के लिए –

IDBI Junior Assistant Manager Online form link

ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें,या निम्न लिंक के माध्यम से आवेदन लिंक पर पहुँच सकते हैं.

Official Website

Assistant Manager Call Letter Downloading-

Assistant Manager CALL LETTER DOWLOAD करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएं।

Registration No, Password/ Date of Birth डालकर काल लेटर डाउनलोड/ प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।